एक ब्लॉग को Adsense का अप्रूवल पाने के लिए कुछ जरूरी शर्तों का पालन करना पड़ता है। लेकिन कुछ Bloggers बिना इन शर्तों को पूरा किए ही एडसेंस के लिए Apply कर देते हैं। जिसकी वजह से उनका Blog Reject हो जाता है। और इससे निराश होकर कई ब्लॉगर्स Blogging तक छोड़ देते हैं। लेकिन यह इस समस्या का सही समाधान नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग Reject न हो। और पहली ही कोशिश मेंं Adsense Approval मिल जाए! तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। क्योंकि इस आर्टिकल में इसी विषय पर जानकारी दी गई है।
Table of Contents
100% Adsense Approval
2010 में मैंने Blogspot.com पर अपना पहला Blog बनाया। तब से लेकर आज तक मैं दर्जनों ब्लॉग्स और वेबसाइट्स बना चुका हूँ। लेकिन Blogging को सीरियसली कभी नहीं लिया। 2017 में मैंने अपना Youtube Channel बनाया। और 150 के करीब वीडियोज पोस्ट किए। लेकिन बाद में चैनल को छोड़कर 2018 में मैंने फिर से Blogspot.com पर अपना Blog बनाया। और 10 आर्टिकल पब्लिश कर Adsense के लिए Apply कर दिया। लेकिन Approval नहीं मिला। क्योंकि Content बहुत कम था। और आर्टिकल्स भी काफी छोटे-छोटे थे। इसके अलावा और भी कई कमियाँ थी।
अवश्य पढ़ें: Bloggers असफल होकर Blogging क्यों छोड़ देते हैं? – 7 कारण
इसलिए Google ने कमियों को दूर करके वापिस Apply करने के लिए कहा। और हफ्ते भर बाद मैंने सभी कमियों को दूर करके फिर से Apply किया। तो बड़ी ही आसानी से अप्रूवल मिल गया। लेकिन कमाई बहुत कम थी। पहले महीने में सिर्फ 1.42 डॉलर की कमाई हुई। इसलिए मैंने एक ब्लॉग और बना लिया, ताकि कमाई ज्यादा हो। दूसरे Blog पर मैंने लम्बी-लम्बी 16 पोस्ट लिखी। और Adsense के लिए Apply कर दिया। लेकिन इस बार Speed और Usability जैसी समस्याओं के कारण ब्लॉग Reject हो गया।
इसीलिए कमियों को दुरुस्त करके फिर से अप्लाई किया। और दूसरी बार में आसानी से Approval मिल गया। लेकिन कमाई अभी भी बहुत कम थी। इसलिए मैंने एक Blog और बना लिया। और इस बार पहले ही चांस में Adsense का Approval मिल गया। लेकिन अब तीन-तीन Blogs को मैनेज करना दुभर हो गया। इसीलिए बाद वाले दोनों Blogs को डिलीट किया और उनकी Posts को पहले ब्लॉग पर Publish कर दिया। इससे गूगल बाबा को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने मेरा Blog ही उड़ा डाला।
New Blog : Adsense Approved
उसके बाद 2019 में मैंने Hosting खरीदकर यह Blog (techsevi.com) शुरू किया। और इस पर सिर्फ 14 पोस्ट्स पब्लिश करके Adsense के लिए Apply किया। तो बिना किसी दिक्कत के अप्रूवल मिल गया। क्योंकि मेरे पास पहले का अनुभव था। इसलिए कोई दिक्कत नहीं हुई। लेकिन मैं सोच रहा हूँ कि जो Bloggers पहली बार Adsense के लिए Apply करते हैं। उनके पास कोई अनुभव नहीं होता। ऐसे में जब उनका Blog Reject होता है तो उन्हें कितना बुरा लगता होगा।
अवश्य पढ़ें: Reselling से कमाइए 50,000 रूपये महीना, Top-5 Reseller Apps
यही सोचकर मैंने यह आर्टिकल लिखा है। इसमें मैंने Google Adsense के Terms & Conditions और जरूरी Requirements के बारे में बात की है। साथ ही यह भी बताया है कि Adsense के लिए Apply करते वक्त आपका Blog कितना पुराना होना चाहिए? उस पर कितना Traffic आना चाहिए? और कितने Articles होने चाहिए? साथ ही किस तरह Blog को Ready किया जाऐ। कि पहली ही कोशिश में Adsense का Approval मिल जाए।
1. Top Level Domain
एक Blog अथवा Website के लिए Domain Name बहुत जरूरी होता है। क्योंकि इसी से एक ब्लॉग की पहचान होती है। इसीलिए अपने Blog के लिए एक Top Level Domain जरूर यूज करें। जैसे कि .com, .in, .net, .org, .info आदि। इससे न सिर्फ Adsense का Approval मिलने में आसानी रहेगी। बल्कि अच्छा Traffic भी मिलेगा।
अगर आप Free या Sub Domain इस्तेमाल कर रहे हैं तो Approval पाने में मुश्किल हो सकती है। इसलिए Blog Submit करने से पहले Domain जरूर खरीदें। साथ ही उसे अपने Blog के साथ Map जरूर करें। ताकि अप्रूवल मिलने में आसानी हो। Domain Mapping के बारे ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
अवश्य पढ़ें: Domain Mapping क्या है? एक ब्लॉग अथवा वेबसाइट को Domain से कैसे कनेक्ट करें?
अब सवाल यह है कि Adsense का Approval पाने के लिए Domain कितना पुराना होना चाहिए? तो इसका कोई निश्चित जवाब नहीं है। जब मैंने पहली बार Adsense के लिए अप्लाई किया था, तब मेरा Domain करीब 8 महीने पुराना था। लेकिन फिर भी Reject हो गया। वहीं यह वाला Domain (techsevi.com) सिर्फ 17 दिन पुराना था। मगर फिर भी आसानी से Approve हो गया। तो मेरे ख़याल से Domain की उम्र कोई मायने नहीं रखती। बस आपका Blog पूरी तरह Setup होना चाहिए। और Content अच्छा होना चाहिए। अप्रूवल आराम से मिल जाएगा।
2. Responsive Design
यह बेहद जरूरी है। क्योंकि हर इंसान Same Device यूज नहीं करता। कोई Computer इस्तेमाल करता है, तो कोई Tablet, कोई Laptop इस्तेमाल करता है तो कोई Smartphone. ऐसे में Blog का Design ऐसा होना चाहिए कि वह हर Device में सही ढंग से खुले। यानि कि किसी भी Page का कोई एलीमेंट कटे-फटे नहीं, या स्क्रीन से बाहर नहीं जाए। क्योंकि इससे Users को काफी परेशानी होती है। और Google इस चीज को लेकर काफी Strict है।
इसीलिए अपने Blog के डिजायन पर विशेष ध्यान दें। एक अच्छी Responsive Theme यूज करें। और Header, Footer और Sidebar को ठीक से डिजायन करें। साथ ही Logo और Favicon जरूर इस्तेमाल करें। और ब्लॉग के सभी Important Pages, Categories और Menus को Proper तरीके से Nevigate करें। ताकि यूजर्स को कोई परेशानी न हो।
अवश्य पढ़ें: Free Website अथवा Blog कैसे बनाऐं और उससे Earning कैसे करें?
ब्लॉग के होमपेज पर थोड़ा ध्यान दें। Background में Image या Animation न लगाऐं। साथ ही Colours का चुनाव सोच-समझकर करें। Blog का Background ऐसा होना चाहिए जिस पर Texts और Links स्पष्ट दिखाई दें। जैसे कि White Background पर Black या Blue Colour के Texts. इसके अलावा अपने Articles को सेक्शन-वाईज व्यवस्थित करें। और होमपेज को बिल्कुल साफ-सुथरा रखें।
3. Fast Loading
ब्लॉग की Loading Speed Fast होनी चाहिए। क्योंकि गूगल Fast Loading Sites को ज्यादा प्राथमिकता देता है। इसीलिए अगर आप अपने Blog पर दुनियाभर के Widgets, CSS Files और Java Scripts इस्तेमाल करते हैं! तो उन्हें हटा दें। क्योंकि इनकी वजह से ब्लॉग धीमा हो जाता है। जिससे Adsense का Approval मिलने में दिक्कत आती है।
इसीलिए अपने ब्लॉग के लिए एक Lightweight और Fast Theme यूज करें। और पेज साईज 100KB से कम रखें। साथ ही HD और Full HD Images यूज न करें। क्योंकि इससे बेवजह Page का साईज बढ़ता है। जिससे पेज को लोड होने में काफी वक्त लगता है। इसीलिए Images को Compress करके इस्तेमाल करें।
अवश्य पढ़ें: Video SEO : Content Optimization क्या है और यह कैसे किया जाता है?
कुछ Bloggers सजावट के लिए बेमतलब के Animations, Widgets और CSS Files यूज करते हैं। जो कि Blog को काफी Slow कर देते हैंं। इससे Adsense का Approval मिलने में काफी दिक्कत आती है। क्योंकि जब Blog का Speed Test किया जाता है तो Blog उसमें फैल हो जाता है। परिणामस्वरूप Google उस ब्लॉग को Reject कर देता है।
4. Important Pages
आपके ब्लॉग पर About Us, Contact Us, Desclaimer, Privacy Policy, Copyright और Terms And Conditions जैसे Pages का होना बेहद जरूरी है। क्योंकि ये Pages आपके Blog के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं। जैसे कि ब्लॉग के विषय, उद्देश्य, सामग्री, कॉपीराइट नीति, प्राइवेसी पॉलिसी और उपयोग से संबंधित नियम व शर्तों के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। इसीलिए इन Pages का होना बहुत जरूरी है। अगर आपके ब्लॉग पर ये Pages नहीं होंगे, तो Google आपके ब्लॉग को Reject कर देगा। इसलिए Blog बनाते वक्त ये Pages जरूर बनाऐं।
5. Original Content
आपका Content बिल्कुल Original और Unique होना चाहिए। यानि कि कहीं से कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए। क्योंकि Copied Content को Monetize नहीं किया जा सकता। इसीलिए Blog Submit करने से पहले अच्छी तरह चैक कर लीजिए। कि कहीं आपके ब्लॉग पर कोई ऐसी सामग्री तो नहीं है, जिस पर आपका Copyright नहीं है। अगर ऐसी सामग्री है, तो पहले उसे हटाइए और उसके बाद Apply कीजिए।
अवश्य पढ़ें: Youtube के लिए Top 5 Video Editing Apps जो सबसे Best हैं
आपको बताना चाहूँगा कि यहाँ Content का मतलब सिर्फ Texts नहीं है। बल्कि हर वह चीज है, जो आपके Blog पर Published है। जैसे कि Photos, Videos, Animations, Graphics, Audio Files, Documents आदि। इसीलिए प्रत्येक सामग्री को अच्छे-से चैक करें। और Copyright वाली सामग्री को हटा दें। ताकि Adsense का Approval मिलने में आसानी हो।
6. Supported Topics
आपके सभी आर्टिकल्स Google के Terms & Conditions के अनुरूप होने चाहिए। और कोई भी आर्टिकल Unethical Topic पर नहीं होना चाहिए। जैसे कि Hacking, Cracking, Piracy, Drugs और illegal चीजों को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट। क्योंकि ये Topics ऐसे हैं। जो Google Adsense के Terms & Conditions का उल्लंघन करते हैं। इसीलिए गूगल ऐसे Topics को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करता।
अवश्य पढ़ें: Password Safety : पासवर्ड Hacking के तरीके व बचने के उपाय
इसके अलावा अगर आप अपने ब्लॉग पर Gadgets के Specifications वगैरह बताते हैं। या फिर Songs, Movies, Apps और Games वगैरह Download करने की सुविधा देते हैं। तो भी आपका Blog Monetize नहीं होगा। क्योंकि इस तरह की सामग्री Copyright Protected होती है। इसीलिए इस तरह के विषयों पर पोस्ट लिखने से बचें।
7. Posts In All Categories
आपके ब्लॉग पर मौजूद कोई भी Category खाली नहीं होनी चाहिए। यानि कि हर कैटेगरी में Posts होनी चाहिए। जैसे कि अगर आपके ब्लॉग पर 10 कैटेगरीज हैं तो सभी 10 कैटेगरीज में Posts होनी चाहिए। दरअसल खाली Categories को देखकर Google यह समझता है कि आपका Blog अभी तक कंपलीट नहीं है। और ब्लॉग पर Content की कमी है। इसलिए Google आपके Blog को Reject कर देता है।
अवश्य पढ़ें: Video SEO : Description में कौन-कौनसी 10 चीजें लिखना जरूरी हैं?
इसीलिए शुरुआत में ज्यादा कैटेगरीज न बनाऐं। सिर्फ 4-5 जरूरी कैटेगरीज ही बनाऐं। ताकि हर कैटेगरी में पर्याप्त Content हो। और कोई भी कैटेगरी खाली न रहे। Categories के साथ-साथ आपकी Posts और Pages भी कंपलीट होने चाहिए। यानि कि कोई भी Post या Page खाली नहीं होना चाहिए। वरना Google आपके Blog को Reject कर देगा। इसीलिए Blog Submit करने से पहले अपने Blog को पूरी तरह कंपलीट करें।
8. Length of Posts
Google के लिए Post की लम्बाई बहुत मायने रखती है। लेकिन सवाल यह है कि एक Blog Post कितनी लम्बी होनी चाहिए? यानि कि उसमें कितने शब्द होने चाहिए? तो इसका कोई Perfect Answer नहीं है। क्योंकि अलग-अलग कैटेगरीज के हिसाब Posts की शब्द-सीमा भी अलग-अलग होती है। जैसे कि एक Poetry Blog और Tech Blog की Posts में शब्द-सीमा का काफी अंतर होता है। क्योंकि Tech Blog पर आप कितनी भी लम्बी पोस्ट लिख सकते हैं। लेकिन Poetry Blog पर ऐसा संभव नहीं है।
अवश्य पढ़ें: Sponsored Post क्या है? कैसे लिखें, कहाँ से लें और कितना चार्ज करें?
ऐसे में अगर आप एक SEO Ready पोस्ट लिखना चाहते हैं। तो आपकी पोस्ट में कम से कम 250 शब्द होने जरूरी है। लेकिन वहीं Information Based Articles के लिए 250 शब्द बहुत कम हैं। क्योंकी इतने कम शब्दों में किसी भी Topic पर पूरी जानकारी नहीं दी जा सकती। इसीलिए कम से कम 800 शब्द जरूर लिखें। अगर आपकी Blog Post में 1000 से 1500 शब्द होंंगे, तो और भी होगा। क्योंकि Adsense का Approval मिलने में आसानी होगी।
9. Blog Traffic
Adsense Approval के लिए Blog Traffic एक महत्वपूर्ण Factor है। लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है Traffic का स्त्रोत। यानि कि Traffic आ कहाँ से रहा है? अगर Search Engines और Social Media से आ रहा है। तो अप्रूवल मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन अगर आप अनैतिक तरीकों (Bots, Auto-Click Scripts आदि) की मदद से Traffic ले रहे हैं। तो आपकी Adsense Application Reject हो जाएगी। इसीलिए गलत तरीके से ट्राफिक न लें।
अवश्य पढ़ें: Video SEO : Tags क्या हैं? इनकी मदद से अंधाधुंध Traffic कैसे लें?
Adsense का Approval पाने के लिए आपके Blog पर कम से कम 100 विजिटर्स आने जरूरी हैंं। अगर Blog का ट्राफिक 100 से कम है, तो पहले Traffic Increase करें। और उसके बाद अपना Blog Submit करें। ताकि Blog Reject न हो। Traffic Increase करने के लिए आप Social Media की मदद ले सकते हैं।
10. Remove Other’s Ad
अगर आपके Blog पर किसी अन्य Ad Network के Ads Show हो रहे हैं। तो कृपया उन्हें हटा दें। क्योंकि इससे आपको Adsense का Approval मिलने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए जब तक Google की तरफ से Approval नहीं मिल जाता, तब तक अपने Blog पर कोई भी Ad मत लगाइए।
Apply For Adsense
उपर बताई गई सभी शर्तो को पूरा करने के बाद अपना Blog Google Adsense को Submit कीजिए। और कुछ दिन इंतजार कीजिए। क्योंकि इस दौरान Google आपके Blog की Multiple Testing करेगा। और Errors का पता लगाएगा। अगर आपके ब्लॉग ने सारे Tests Complete कर लिए। तो बिना किसी दिक्कत के Adsense का Approval मिल जाएगा।
अवश्य पढ़ें: Video SEO क्या है? अपने Youtube वीडियोज का SEO कैसे करें?
लेकिन अगर आपका ब्लॉग किसी Test में Fail हो गया। तो Google की तरह से आपको एक Email मिलेगा। जिसमें यह बताया जाएगा कि आपके Blog में क्या-क्या कमियाँ हैंं? और उन्हें किस तरह Fix किया जा सकता है? इसीलिए उन कमियों को दुरुस्त कर आपको फिर से Apply करना होगा।
Get Adsense Approval
अगर आप चाहते हैं कि आपका Blog Reject न हो। और पहले ही चांस में Adsense का Approval मिल जाए! तो उपर बताए गए सभी टिप्स को ईमानदारी से फॉलो करें। और अपने Blog को पूरी तरह Complete करें। खासकर आपकी सभी Links वर्किंग कन्डीशन में होनी चाहिए। और किसी भी Link पर क्लिक करते वक्त Error नहीं आना चाहिए।

अगर आपने कोई Post, Page, Category या Image वगैरह Delete की है। तो उसके URL को Proper तरीके से Redirect करें। वरना Broken Links की वजह से आपकी Adsense Application Reject हो सकती है। इसीलिए Blog Submit करने से पहले चैक कर लें। कि आपकी सभी Links ठीक से काम कर रही हैं या नहीं? और कोई Error तो नहीं आ रहा?
Earn From Adsense
जैसे ही आपका Blog Adsense Approved होगा। आपके पास Your site is now ready to serve ads on adsense शीर्षक से एक Mail आ जाएगा। जिसमें आपको Publisher ID के साथ-साथ आगे क्या करना है? इसके बारे में भी जरूरी निर्देश मिल जाऐंगे। इन्हीं निर्देशों को फॉलो करके आपको अपना Adsense Account Login करना है। और Ad Code Generate कर अपनी वेबसाइट पर Paste करना है।
अवश्य पढ़ें: Online Earning Apps, ऑनलाइन कमाई के लिए टॉप-5 ऐप्स
Ad Code पेस्ट करने के बाद आपके Blog पर Ads दिखने शुरू हो जाऐंगे। और आपकी Income चालू हो जाएगी। आपको बताना चाहूँगा कि Google Adsense पर कई तरह के Ads हैं। जिनमें से आप अपने मनपसंद Ads चुन सकते हैं। साथ ही अपने Ads को जैसे चाहें, Customize कर सकते हैं। अगर आप ज्यादा से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं। तो अपने Blog का Traffic Increase कीजिए। क्योंकि Traffic जितना ज्यादा होगा, कमाई उतनी ही अधिक होगी।
Adsense Summary
अगर आपका Blog पूरी तरह Complete है। और Google Adsense के सभी Terms & Conditions को फॉलो करता है। तो आपके Blog को 100% Adsense Approval मिलेगा। क्योंकि Google के पास कोई वजह नहीं होगी आपके Blog को Reject करने की। लेकिन ब्लॉग को पूरी तरह सेटअप करने का काम आपका है। इसीलिए अपने ब्लॉग को पूरी तरह कंपलीट कीजिए। और उसके बाद Adsense के लिए Apply कीजिए। ताकि पहले ही चांस में आपकी Adsense Application Approve हो जाए।
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिए आपको 100% Adsense Approval कैसे पाऐं? और How to get 100% adsense approval on a blog? विषय में काफी उपयोगी जानकारी मिली होगी। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे Like और Share कीजिए। और ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल्स के लिए टेकसेवी डॉट कॉम को Subscribe कर लीजिए। ताकि जब भी हम कोई नया आर्टिकल पब्लिश करें, आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जाए।
अवश्य पढें (खास आपके लिए) :-
- Guest Posting क्या है? टेकसेवी को Guest Post कैसे सबमिट करें?
- Domain Register करते वक़्त भूलकर भी न करें ये 5 गलतियाँ, वरना
- Video SEO : Title, अपने Videos के लिए Best Title कैसे लिखें?
- Youtube Career Guide : फोन से Youtube चैनल कैसे बनाऐं?
- Youtube Videos Download कीजिए बिना किसी सॉफ्टवेर के
मैं मेघराज मुंशी, एक वेब डिजायनर, ग्राफिक आर्टिस्ट और ब्लॉगर हूँ। वैसे पेशे से मैं एक शिक्षक हूँ और शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार का कर्मचारी हूँ। पढ़ने-पढ़ाने और लिखने के अलावा मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद है। साहित्य, संगीत, सिनेमा, अंतरिक्ष, विज्ञान और तकनीकी मेरे पसंदीदा विषय हैं।
वेबसाइट : https://www.techsevi.com
good job sir itne vistar se to koyi bhi nahi batata
Thank You
thank you sir aapne bahot acchi post likhi hai
thanks sir ji such a useful article