छोड़कर सामग्री पर जाएँ
Techsevi-Logo-Cropped
  • How To
  • Tutorials
  • Review
  • Explanation
  • Tips & Tricks
  • Top-5
  • Top-10
  • Apps
  • Cyber Security
  • Smartphones
  • SEO
Techsevi-Logo-Cropped
  • Latest
  • How To
  • Tutorials
  • Review
  • Explanation
  • Tips & Tricks
  • Tech News
  • Smartphones
  • Cyber Security
  • Online Earning
  • Blogging
  • Youtube
  • Information
    • Top-5
    • Top-10
    • Apps
Join Us On Facebook
You are here : Home › Explanation › Affiliate Marketing

Affiliate Marketing क्या है? एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं?

  • Meghraj Munshi Meghraj Munshi
Affiliate-Marketing-Se-Paise-Kaise-Kamaye

आजकल ईकॉमर्स कंपनियाँ Advertising की बजाय Affiliate Marketing पर अधिक भरोसा करती हैं। क्योंकि इसमें खर्चा कम और फायदा ज्यादा है। साथ ही आप और हम जैसे लोगों को भी घर बैठे पैसे कमाने का मौका मिल जाता है। ऐसे में यह हमारे लिए भी काफी फायदेमंद है। लेकिन सवाल यह है कि Affiliate Marketing है क्या? और यह काम कैसे करती है? साथ ही Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं? और इसके लिए कौन-कौनसे संसाधनों की जरूरत पड़ती है? आइए, विस्तार से जानते हैं।

Table of Contents

  • Affiliate Marketing
    • Affiliate Marketing क्या है?
    • जरूरी संसाधन
      • Internet युक्त स्मार्टफोन/पीसी
      • Audience
      • Bank Account
    • Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाऐं?
    • Join Affiliate Program
    • Join Amazon Associates
    • Earn From Affiliate Marketing
    • Affiliate Marketing Commission
    • How To Earn Maximum
  • Affiliate Marketing Summary

Affiliate Marketing

जब कोई कंपनी पहली बार किसी Product को मार्केट में उतारती है। तो उसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती। इसीलिए उसका प्रचार (Advertisement) करना पड़ता है। ताकि लोग उसे खरीदें। लेकिन इस काम में जो पैसा खर्च होता है, वह ग्राहक से वसूल किया जाता है। क्योंकि Advertisement का सारा खर्च प्रोडक्ट की कीमत में जोड़ा जाता है। इसीलिए प्रोडक्ट की कीमत बढ़ जाती है। और ग्राहक को Extra पैसा चुकाना पड़ता है। लेकिन इसका समाधान क्या है? तो इसका समाधान है Affiliate Marketing. कैसे? चलिए, एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं।

अवश्य पढ़ें: Reselling से कमाइए 50,000 रूपये महीना, Top-5 Reseller Apps

मान लीजिए कि आपने कोई Product लॉन्च किया। और उसका विज्ञापन लेकर आप Facebook के पास गए। अब फेसबुक आपसे पूछेगा कि आपको विज्ञापन कहाँ (किस State या Country में) दिखाना है? और आपकी Target Audience कौन है? आप कहते हैं कि मुझे World Wide Advertisement करना है। और 2 Billion Users को टार्गेट करना है। तो Facebook आपसे 2 Billion Users का पैसा मांगेगा।

वहींं अगर आप India में विज्ञापन करना चाहते हैं। और सिर्फ 1 Million Users को टार्गेट करना चाहते हैं तो आपसे 1 मिलियन यूजर्स का पैसा लिया जाएगा। लेकिन इन 1 मिलियन यूजर्स में से प्रोडक्ट कितने लोग खरीदेंगे? इसका कोई Idea नहीं। हो सकता है 15000 लोग खरीद लें, या फिर 15 भी न खरीदें।

लेकिन पैसा तो सबका लगा है ना? उन लोगों का भी, जो विज्ञापन पर क्लिक करके चलते बने, मगर प्रोडक्ट नहीं खरीदा। ऐसे में उन लोगों का पैसा तो एक तरह से बर्बाद ही हुआ ना? इसीलिए आजकल ज्यादातर कंपनियाँ Affiliate Marketing पर भरोसा करती हैं। लेकिन सवाल यह है कि यह एफिलिएट मार्केटिंग है क्या? और इससे Online Earning कैसे की जा सकती है? आइये विस्तार से समझते हैं।

Affiliate Marketing क्या है?

एफिलिएट मार्केटिंग दो शब्दों से मिलकर बना है – Affiliate और Marketing. यहाँ Affiliate का अर्थ है, संबद्धता या सहयोग। और Marketing का अर्थ है, व्यापार, विपणन या दुकानदारी। इस तरह Affiliate Marketing का अर्थ हुआ, सहयोग से दुकानदारी चलाना। या मिलकर सामान बेचना। यह दरअसल मार्केटिंग का एक ऐसा तरीका है, जिसमें प्रचार का माध्यम TV, अखबार या Ad Network न होकर आप और हम जैसे लोग होते हैं। जो किसी e-Commerce Company के साथ मिलकर उसका सामान बेचते हैं। और बदले में Commission पाते हैं।

अवश्य पढ़ें: Online Earning Apps, ऑनलाइन कमाई के लिए टॉप-5 ऐप्स

एफिलिएट मार्केटिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें कंपनी का एक भी पैसा फालतू खर्च नहीं होता। क्योंकि इसमें विज्ञापन देखने और उस पर क्लिक करने का पैसा नहीं देना पड़ता। सिर्फ खरीददारी करने पर कमीशन देना पड़ता है। इसीलिए यह कंपनियों के लिए बहुत फायदेमंद है। लेकिन कंपनियों के साथ-साथ आप और हम जैसे लोगों (Affiliates) के लिए भी बहुत फायदेमंद है। क्योंकि इससे अच्छे-खासे पैसे कमाए जा सकते हैं।

जरूरी संसाधन

अब सवाल यह है कि Affiliate Marketing के लिए कौन-कौनसे संसाधन चाहिए? तो इसके लिए आपको ज्यादा तामझाम की जरूरत नहीं पड़ती। बस आपके पास ये 3 चीजें होनी चाहिए :-

  • Internet युक्त स्मार्टफोन/पीसी
  • Audience
  • Bank Account

Internet युक्त स्मार्टफोन/पीसी

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास Internet युक्त स्मार्टफोन या PC का होना जरूरी है। अगर आपके पास इंटरनेट युक्त Smartphone या PC नहीं है! तो आप Affiliate Marketing से पैसे नहीं कमा सकते। क्योंकि यह एक Online Service है। और बिना Intrrnet के काम नहीं करती। इसीलिए अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं। तो सबसे पहले एक इंटरनेट युक्त स्मार्टफोन अथवा PC का जुगाड़ करें।

Audience

दूसरी सबसे जरूरी चीज है Audience. यानि कि वे लोग, जो आपका सामान खरीदेंगे। इसके लिए आपके पास कोई न कोई Blog, Website, Mobile App, Youtube Channel या Facebook Page जरूर होना चाहिए। क्योंकि बिना Audience के आप Affiliate Marketing से पैसे नहीं कमा सकते। जब सामान खरीदने के लिए कोई होगा ही नहीं। तो आप सामान किसे बेचेंगे? और जब सामान नहीं बिकेगा तो आपको Commission कहाँ से मिलेगा। है कि नहीं? इसीलिए ऑडियंस जरूरी है।

Bank Account

Affiliate Marketing से आप जो भी पैसे कमाऐंगे, वे आपके Bank Account में भेजे जाऐंगे। इसीलिए आपके पास एक Bank Account का होना बहुत जरूरी चाहिए। अगर आपके पास खुद का बैंक अकाउंट नहीं है। तो कोई बात नहीं। आप किसी और का Account Number भी दे सकते हैं। लेकिन Affiliate Form भरते वक्त ध्यान रखना। यानि कि Payee Name में उसी व्यक्ति का नाम लिखना, जिसका Account Number दिया है। 

अगर आपके पास ये 3 चीजें हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि Audience कहाँ से लाऐं? तो इसके लिए आप अपना Blog, Website, Mobile App या फिर Youtube Channel इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास यह सब नहीं है, तो कोई बात नहीं। आप Facebook Page भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आपके पास Audience होनी जरूरी है।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाऐं?

अब बारी आती है Affiliate Marketing से पैसे कमाने की। तो इसके लिए आपको ऐसी कंपनियों का चुनाव करना चाहिए, जो आपकी Audience के हिसाब से Perfect सामान मुहैया करवाती है। जैसे कि अगर आपका कोई Youtube Channel है, और उस पर आप Cameras के बारे में जानकारी देते हैं। तो आपको Camera बनाने वाली कंपनियों और e-Commerce Websites का चुनाव करना चाहिए।

अवश्य पढें: Free Website अथवा Blog कैसे बनाऐं और उससे Earning कैसे करें?

अगर आप चाहते हैं कि आपको हर Product की खरीद पर ज्यादा से ज्यादा कमीशन मिले। तो ऐसे Products का चुनाव कीजिए, जिनकी कमीशन रेट High हो। यानि कि आपने जो Camera Companies और eCommerce Websites की लिस्ट बनाई है। उसमें से उन Companies और Websites को चुनिए, जो सबसे ज्यादा कमीशन देती हैं। आपको बताना चाहूँगा कि शुरुआत में कुछ कंपनियाँ 100% से 200% तक Commission देती हैं।

Join Affiliate Program

कंपनीज का चुनाव करने के बाद आपको Affiliate Program Join करना है। यानि कि जिन कैमरा कंपनियों और ईकॉमर्स वेबसाइट्स को आपने चुना है, उनकी वेबसाइट पर जाकर अपना Affiliate Account Create करना है। और उसके बाद अपने मनपसंद प्रोडक्ट्स को Share करना है।

अब आप पूछेंगे कि Affiliate Account कैसे Create करें? तो इसके लिए आपको एक सिंपल-सा Form भरना है। और उसमें अपनी Audience, Traffic और Monetizaton से संबंधित जानकारी देनी है। साथ ही Payment के लिए Bank Account की Details भरनी है। ताकि आपकी जो भी Earning हो, वह सीधे आपके Bank Account में जमा हो जाए।

अवश्य पढ़ें: Youtube Channel शुरू करते वक़्त इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखें

हालांकि सभी कंपनियों का Affiliate Form एक जैसा नहीं होता है। लेकिन फिर भी कुछ चीजें Same होती हैं। जैसे कि आपका नाम-पता, Audience, Traffic Sources, Monetization, Bank Details और Tax Information. इसीलिए ये सूचनाऐं आपको हर एफिलिएट फॉर्म में भरनी पड़ती हैं।

Join Amazon Associates

अमेजन एसोसिएट्स एक विश्वस्तरीय Affiliate Marketing Program है। जो कि हर देश में उपलब्ध है। इसीलिए अपनी Country और Audience के हिसाब से चुनाव करें। ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा हो। जैसे कि अगर आप Hindi Blogger हैं। और आपकी ज्यादातर ऑडियंस भारत से है तो अमेजन का भारतीय संस्करण चुनें। वहीं अगर आपकी Audience बाहर से या फिर Multiple Countries से है, तो ग्लोबल संस्करण (Amazon OneLink) चुनें। लेकिन Amazon ही क्यों? तो इसके पीछे ये 7 कारण हैं।

  • अमेजन एक प्रतिष्ठित और भरोसेमंद कंपनी है।
  • ज्यादातर लोग Amazon से ही Shopping करते हैं।
  • यहाँ हर तरह का Product मिल जाता है।
  • इसकी पहुंच बहुत व्यापक है।
  • Affiliates को कमीशन बहुत अच्छा मिलता है।
  • Payment टाईम पर हो जाता है।
  • और, कभी Fraud नहीं होता।

अवश्य पढ़ें: ऑनलाइन Shopping Fraud कैसे किया जाता है व इससे कैसे बचें?

इसीलिए ज्यादातर लोग Amazon को ही चुनते हैं। हालांकि Affiliate Marketing के लिए Amazon एकमात्र विकल्प नहीं है। अगर आप चाहें तो दूसरी कंपनियों को भी चुन सकते हैं। लेकिन eCommerce कंपनियों में अमेजन सबसे बेहतर है। अगर आप कोई Dedicated सर्विस, जैसे कि VPN, Web Hosting, Domain Registrar, Antivirus या Software कंपनी का Affiliate Program Join कर रहे हैं, तो बात अलग है।

अब आप पूछेंगे कि How To Join Amazon Affiliate Program? या How To Create Amazon Affiliate Account? तो इसके लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं। इसमें Amazon Affiliate Account कैसे Create किया जाता है? इस विषय में Step-By-Step जानकारी दी गई है।

Earn From Affiliate Marketing

एफिलिएट प्रोग्राम Join करने के बाद बारी आती है Earning की। तो इसके लिए आपको अपने Blog, Mobile App, Youtube Channel या FB Page पर उन Products का Link शेयर करना है। जिन्हें आप Sell करना चाहते हैं। जैसे कि अगर आपका Blog है और उस पर आप VPN के बारे में कोई पोस्ट लिखते हैं। तो उस पोस्ट में VPNs के Affiliate Links शेयर कर सकते हैं।

इसी तरह अगर आपका यूट्यूब चैनल है और आप अपने Video में किसी Product का Review करते हैं। तो Video के Description में उसका Affiliated Link दे सकते हैं। और अपने Viewers को बोल सकते हैं कि अगर वे उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहें! तो डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक से खरीद सकते हैं।

अवश्य पढ़ें: Adsense का Approval मिलेगा 100%, फॉलो कीजिए ये 10 टिप्स

जब कोई आपके लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो आपको उसका कमीशन मिलेगा। और इस तरह आपकी कमाई होगी। जैसे कि मान लीजिए उस प्रोडक्ट की कीमत 1000 रूपये है। और आपका कमीशन 5% है। तो आपको प्रत्येक खरीद पर 50 रूपये मिलेंगे। अगर आपके लिंक से 100 लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे! तो आपको कुल 50×100 = 5000 रूपये कमीशन मिल जाएगा।

Affiliate Marketing Commission

अब सवाल यह है कि Affiliate Marketing में कितना कमीशन मिलता है? तो इसका कोई Fix पैमाना नहीं है। क्योंकि सारे प्रोडक्ट पर एक समान कमीशन नहीं मिलता है। बल्कि हर प्रोडक्ट के लिए अलग कमीशन रेट होता है। और यह Commission Rate दो तरह से तय की जाती है।

  1. कीमत का एक निश्चित प्रतिशत
  2. एक तय राशि

ज्यादातर मामलों में कीमत का एक निश्चित हिस्सा Commission के रूप में दिया जाता है। लेकिन कुछ मामलों में एक तय राशि भी दी जाती है। जैसे कि अगर 50,000 रूपये की कीमत का एक Laptop है। और उस पर आपको 350 रूपये कमीशन मिलता है। तो यह एक तय राशि है, जिसका कीमत से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन इसी लैपटॉप पर अगर 1% कमीशन मिलेगा, तो वह कीमत के हिसाब से तय होगा। यानि कि 50,000 का 1% = 500 रूपये होगा।

How To Earn Maximum

अब सवाल यह है कि Affiliate Marketing से ज्यादा से ज्यादा कमाई कैसे कर सकते हैं? तो इसके लिए आपको 2 चीजों पर ध्यान देना चाहिए। एक तो आपकी Audience पर और दूसरा Commission Rate पर। कैसे? चलिए एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं।

अवश्य पढ़ें: Cryptocurrency क्या है? यह कैसे काम करती है? Explanation

मान लीजिए कि आपके पास एक Youtube Channel है। जिस पर आप Smartphones का Review करते हैं। और मान लेते हैं कि आपके चैनल पर 5 लाख Subscribers हैं, जो आप पर बहुत भरोसा करते हैं। इतना कि आपका Video देखे बिना कोई स्मार्टफोन नहीं खरीदते। ऐसे में आपको अपने Subscribers को अच्छे Smartphones Recommend करने चाहिए।

अगर आप स्मार्टफोन्स की जगह Clothes या Cosmetic का सामान Recommend करेंगे। तो शायद आपको उतना फायदा नहीं होगा। क्योंकि आपकी Audience स्मार्टफोन्स से रिलेटेड है। और इसी के लिए वह आप पर भरोसा करती है। इसीलिए अपनी Audience को समझें। और उसी के हिसाब से Products शेयर करें।

दूसरी बात Commission Rate पर ध्यान दें। यानि कि जिन प्रोडक्ट्स की कमीशन रेट अच्छी हो, उन्हें ज्यादा तव्वजो दें। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है! कि ज्यादा कमीशन के चक्कर में आप घटिया प्रोडक्ट्स को Recommend करने लग जाऐं। क्योंकि अगर आपने ऐसा किया तो फायदे की जगह उल्टा नुकसान उठाना पड़ जाएगा। और Audience का आपके उपर से हमेशा के लिए भरोसा उठ जाएगा। इसलिए Audience के प्रति हमेशा Loyal रहें।

Affiliate Marketing Summary

इस तरह Affiliate Marketing की मदद से आप किसी भी कंपनी के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। और कितना भी पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि इसमें Earning की कोई Limit नहीं है। आप दिन के 1000 Products भी बेचना चाहें, तो आराम से बेच सकते हैं। कोई मनाही नहीं है। आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट्स बेचेंगे, उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा। ऐसे में Earning की कोई लिमिट नहीं है। आप चाहें तो Affiliate Marketing से Unlimited Earning कर सकते हैं।

उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिए आपको Affiliate Marketing Kya Hai? और Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? इस विषय में उपयोगी जानकारी मिली होगी। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे Like और Share कीजिए। और ऐसे ही और ज्ञानवर्धक आर्टिकल्स के लिए टेकसेवी डॉट कॉम को Subscribe कर लीजिए। ताकि जब भी हम कोई नया आर्टिकल पब्लिश करें, आपको उसकी सूचना मिल जाए।

अवश्य पढ़ें (खास आपके लिए) :-

  • Champcash क्या है? इससे Unlimited Earning कैसे कर सकते हैं?
  • Cryptocurrency क्या है? यह कैसे काम करती है? Explanation
  • Apps को फोन में इंस्टॉल करते ही उनका Size क्यों बढ़ जाता है?
  • Credit Debit Card की डिटेल्स कैसे चुराई जाती है व इससे कैसे बचें?
  • Copyright क्या होता है? कॉपीराइट अधिकारों का उल्लंघन एवं सजा
Meghraj Munshi

मैं मेघराज मुंशी, एक वेब डिजायनर, ग्राफिक आर्टिस्ट और ब्लॉगर हूँ। वैसे पेशे से मैं एक शिक्षक हूँ और शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार का कर्मचारी हूँ। पढ़ने-पढ़ाने और लिखने के अलावा मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद है। साहित्य, संगीत, सिनेमा, अंतरिक्ष, विज्ञान और तकनीकी मेरे पसंदीदा विषय हैं।
वेबसाइट : https://www.techsevi.com

Share On:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Reddit (Opens in new window)
  • Click to share on Tumblr (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)
  • More
  • Click to share on Skype (Opens in new window)
  • Click to share on Pocket (Opens in new window)

Like this:

Like Loading...
टैग्स:AffiliateAffiliate AccountAffiliate MarketingAffiliate Marketing AmazonAffiliate Marketing CompaniesAffiliate Marketing FlipkartAffiliate Marketing In HindiAffiliate Marketing IndiaAffiliate Marketing Kya HaiOnline Earning

“Affiliate Marketing क्या है? एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं?” पर 1 विचार

  1. SAHAB LAL 8 फ़रवरी 2021 को 12:58 पूर्वाह्न बजे

    Very good information. Mujhe isi post ki talash this. Shukriya sir ji.

    Loading...
    उत्तर दें

Comment Cancel reply

DMCA.com Protection Status
©2020 Techsevi
Home   Blog   About   Contact   Copyright   Privacy Policy   Terms & Conditions   Advertise   Guest Post  
https://www.techsevi.com
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: