छोड़कर सामग्री पर जाएँ
You are here : HomeLatestDownload Youtube Videos

यूट्यूब वीडियोज डाउनलोड कीजिए बिना किसी ऐप्प के

Youtube-Videos-Download

जब भी आप Youtube पर Videos देखते हैं तो कुछ Videos आपको इतने पसंद आते हैं कि उन्हें बार-बार देखने का मन करता है। ऐसे में आप उन Videos को Download करके अपने फोन या कंप्यूटर में Save करने की कोशिश करते हैं। लेकिन दिक्कत यह है कि Youtube Videos Download करने का Option ही नहीं होता। इसीलिए आप चाहकर भी अपने पसंदीदा वीडियोज को डाउनलोड नहीं कर पाते। लेकिन क्या आपको पता है कि आप किसी भी Youtube Video को बिना किसी App या Software के मिनटों में Download कर सकते हैं? कैसे? आइए, बताता हूँ

Downlad Youtube Videos

जब आप यूट्यूब पर कोई Video Play करते हैं तो उसके नीचे कुछ ऑप्शन्स होते हैं। इनमें एक ऑप्शन Download का भी होता है। लेकिन यह असल में वीडियो को ऑनलाइन सेव करने का ऑप्शन होता है, न कि डाउनलोड का। सच तो यह है कि Youtube अपने Videos को Download करने की अनुमति नहीं देता। ऐसे में हम किसी भी Youtube Video को डायरेक्ट यूट्यूब से डाउनलोड नहीं कर सकते। लेकिन एक तरीका है, जिसकी मदद से हम Youtube Videos को बड़ी ही आसानी से Download कर सकते हैं। और वह भी बिना किसी App या Software के। कैसे? चलिए, बताता हूँ।

Youtube Videos Download

सबसे पहले तो मैं आपको यह बताना चाहूँगा कि भले ही आप Youtube App इस्तेमाल करते हों! या फिर वेबसाइट, कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि इन दोनों की ही मदद से आप Youtube Videos Download कर सकते हैं। हालांकि तरीके में थोड़ा-सा फर्क है लेकिन आपको कोई App या Software डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। न ही कोई लम्बी-चौड़ी प्रोसेस फॉलो करनी पड़ेगी। सिर्फ एक-दो बार क्लिक करना पड़ेगा। तो आइए, Youtube Website और Mobile App से वीडियो डाउनलोड करके देखते हैं।

Youtube Videos Download From Website

अगर आप Youtube Website इस्तेमाल कर रहे हैं! तो सबसे पहले अपने फोन या कंप्यूटर में कोई भी एक Browser ओपन कीजिए। और एड्रेस बार में www.youtube.com लिखकर OK या Enter दबाइए। आपके समने सामने यूट्यूब की वेबसाइट ओपन हो जाएगी। यहाँ आपको सर्च बार में उस Video का नाम लिखकर Search करना है! जिसे आप Download करना चाहते हैं। या आप चाहें तो किसी Youtube Channel का नाम भी Search कर सकते हैं। अगर आपको Video का नाम याद नहीं है तो चैनल का Search कर लीजिए।

Choose A Youtube Video

जब आप अपने मनपसंद Video या Channel का नाम Search करेंगे! तो Search Results में आपको Videos की एक लम्बी लिस्ट दिखाई देगी। इस लिस्ट में से आपको उस Video पर Click करना है, जिसे आप Download करना चाहते हैं। आपके Click करते ही Video Play हो जाएगा।

अवश्य पढ़ें: अपने Youtube चैनल को Search Results में टॉप पर कैसे दिखाएं?

अब आपको अपने Browser के एड्रेस बार पर क्लिक करना है। और वीडियो के URL में एक छोटा-सा बदलाव (Change) करना है। दरअसल आपको URL के शुरुआत में मौजूद https:// अथवा www. के बाद और youtube से पहले ss लिखना है। यानि कि https:// और youtube के बीच में ss (डबल एस) लिखना है और OK या Enter दबाना है। (जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है)

Small-Change-In-Video's-URL
A Small Change In Video’s URL

वीडियो के URL में ss जोड़ने के बाद जैसे ही आप OK या Enter दबाऐंगे, savefrom.net की वेबसाइट पर पहुँच जाऐंगे। यहाँ आपका Youtube Video Donloading के लिए तैयार मिलेगा। आपको बस वीडियो का फॉर्मेट और रिजोल्यूशन सलेक्ट करना है। जैसे कि Mp4 360p या Webm 360p या जो आपकी मर्जी हो। कुछ इस तरह… (स्क्रीनशॉट देखें)

Downloading-Video-From-Savefrom.net
Downloading Video From Savefrom.net

अगर आप PC इस्तेमाल कर रहे हैं तो कम से कम 720p का चुनाव करें। ताकि वीडियो की क्वालिटी बढ़िया मिले। वहीं मोबाइल के लिए 360p का चुनाव कर सकते हैं, लेकिन इससे कम नहीं। क्योंकि वीडियो की क्वालिटी अच्छी नहीं मिलेगी। इसीलिए अपने डिवाइस के हिसाब से क्वालिटी चुनें। वैसे अगर आप HD Quality का चुनाव करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।

Download Your Video

Video का Format और Resolution सलेक्ट करने के बाद आपको Download Button पर क्लिक करना है, आपका Youtube Video Download होना शुरू हो जाएगा। डाउनलोड होने में थोड़ा-सा समय लगेगा। कितना? यह आपके वीडियो की Size और Internet की Speed पर निर्भर करता है। अगर आपके वीडियो की Size कम है तो जल्दी डाउनलोड हो जाएगा। वहीं अगर वीडियो की Size ज्यादा है और इंटरनेट की स्पीड भी कम है तो ज्यादा वक्त लगेगा। खैर, Download होने के बाद आपका वीडियो फोन या कंप्यूटर की मैमोरी में सेव हो जाएगा! जिसे आप जब चाहें, देख सकते हैं।

अवश्य पढ़ें: Video SEO : Tags की मदद से अंधाधुंध Traffic कैसे लें?

तो यह तो हो गया Website से Youtube Videos Download करने का तरीका। और अब बात करते हैं मोबाइल ऐप्प की। तो आजकल ज्यादातर लोग Smartphone इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए वे Youtube की App इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे कोई नहीं पड़ता। अगर आप मोबाइल अपने फोन या टैबलेट में Youtube App इस्तेमाल कर रहे हैं! तो भी आसानी से Youtube Video Download कर सकते हैं। कैसे? आइए जानते हैं।

Youtube Videos Downlad From Mobile App

ऐप से वीडियो करने के लिए अपने फ़ोन या टेबलेट में यूट्यूब की मोबाइल ऐप Open कीजिए। और उस वीडियो को Search कीजिए, जिसे आप Download करना चाहते हैं। Search करते ही आपके सामने Videos की एक लिस्ट ओपन हो जाएगी। इस लिस्ट में से अपने पसंदीदा वीडियो को ढूँढ़िए। और उसके नीचे दायीं तरफ मोजूद ‘थ्री डॉट्स’ के आइकॉन पर टैप कीजिए। टैप करते ही आपके सामने Options की एक Menu खुल जाएगी। (जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं) यहाँ आपको ‘Share’ के ऑप्शन पर Tap करना है।

Youtube-Video-Share-Option
Youtube Video Share Option

अगर आप चाहें तो Video को Play करके भी Share के बटन पर क्लिक कर सकते हैं। आपको बताना चाहूँगा कि जब भी आप Youtube App में कोई वीडियो देखते हैं! तो Play हो रहे वीडियो के नीचे कुछ Options मौजूद रहते हैं। जैसे कि Like, Dislike, Share आदि। इन्हीं Options में एक ऑप्शन Share का भी होता है।

यह भी पढ़ें: Video SEO : Description में कौन-कौनसी 10 चीजें लिखें?

यह ऑप्शन आपको वीडियो के नीचे Like और Dislike बटन के पास मिल जाएगा। आपको इसी Share के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और Copy Link के ऑप्शन पर क्लिक कर Video का URL कॉपी करना है। (जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है)

Copy-The-Video-Link
Copy The Video Link

अब अपने फोन या टैबलेट के ब्राउज़र में जाइए। और एड्रेस बार में savefrom.net टाईप करके OK दबाइए। ओके दबाते ही आपके सामने savefrom.net की वेबसाइट ओपन हो जाएगी। यहाँ आपको अपने वीडियो का लिंक पेस्ट करना है! जो आपने अभी-अभी Youtube App से कॉपी किया है।

Ready To Download

लिंक पेस्ट करते ही Page Refresh होगा। और आपका Youtube Video Downloading के तैयार हो जाएगा। आपको सिर्फ वीडियो का फॉर्मेट और रिजोल्यूशन सलेक्ट करना है। और उसके बाद Download बटन पर क्लिक करना है। आपका Youtube Video Download होना शुरू हो जाएगा (जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है)

Download-Youtube-Video
Download-Youtube-Video

तो इस तरह आप बिना किसी App या Software के कोई भी Youtube Video Download कर सकते हैं। और उसे जब चाहें, देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें, तो वीडियो को Mp3 फाइल के रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Youtube Videos Download : सारांश

कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है। लेकिन जब उनको यूट्यूब पर देखते हैं, तो Internet Data खर्च होता है। और यह काफी महंगा पड़ता है। इसीलिए हम ऐसे वीडियोज को Downlaod करना पसंद करते हैं। लेकिन यूट्यूब ऐसा नहीं चाहता। क्योंकि यूट्यूब को इससे Traffic और Earning का Loss होता है। इसीलिए वह अपने Videos को Download करने की अनुमति नहीं देता। लेकिन फिर भी Youtube Videos को आसानी से Download किया जा सकता है।

उम्मीद करता हूँ इस आर्टिकल के जरिए आपको अच्छे-से समझ में आ गया होगा! कि Youtube Videos Ko Kaise Download Kare? और बिना किसी App या Software के कैसे डाउनलोड करें? अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे Like और Share कीजिए। और ऐसे ही और ज्ञानवर्धक आर्टिकल्स के लिए ‘टेकसेवी डॉट कॉम’ को Subscribe कर लीजिए। ताकि जब भी हम कोई नया आर्टिकल प्रकाशित करें, आपको नोटिफ़िकेशन मिल जाए।

यह अवश्य पढ़ें (खास आपके लिए) :-

Comment

error: Content is protected !!

Discover more from Techsevi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading