छोड़कर सामग्री पर जाएँ
You are here : HomeReviewGalaxy A9 (2018)

Galaxy A9 (2018) दुनिया का पहला क्वाड-कैमरा फोन

Samsung-Galaxy-A9-(2018)

आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद दुनिया का पहला क्वाड कैमरा स्मार्टफोन Galaxy A9 (2018) भारत में लॉन्च हो ही गया। World’s First Quad Camera Smartphone होने के कारण यूजर्स को इस फोन से काफी उम्मीदें थी, खासकर इसके Camera को लेकर। लेकिन एक आम भारतीय यूजर हमेशा Multi-Functional स्मार्टफोन को ही प्राथमिकता देता है। ऐसे में क्या Galaxy A9 (2018) भारतीय यूजर्स की उम्मीदों पर खरा उतरता है? आइए जानते हैं…. Galaxy A9 (2019) : Price, Specifications & Review…

Galaxy A9 (2018) Review

अगर Samsung की मानें तो Galaxy A9 (2018) दुनिया का पहला Quad Camera Smartphone है। और सबसे ज्यादा चर्चा भी इसी बात को लेकर हो रही है। लेकिन क्या फोन में सिर्फ कैमरा ही है? और कुछ नहीं है? हाँ, माना कि आजकल Camera Smartphones का ट्रेंड चल रहा है। और Galaxy A9 का कैमरा बहुत अच्छा है। मगर इसका मतलब यह थोड़े ही है कि सिर्फ कैमरा देखकर ही फोन खरीद लें! बाकी फीचर्स भी तो होने चाहिए?

अवश्य पढ़ें: Phone Hack करने के कौन-कौनसे तरीके हैं व इनसे कैसे बचें?

तो ऐसा है कि Phone में अकेला कैमरा ही नहीं है। बाकी Features भी हैं। जैसे कि डिस्प्ले, प्रोसेसर, RAM, Internal Storage, बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स, Sensors वैगेरह-वैगेरह। लेकिन इनके बारे में बात करने से पहले यह जान लेते हैं कि Galaxy A9 (2018) में क्या ख़ास है? तो आइए, शुरू करते हैं Galaxy A9 (2018) का रिव्यू।

Galaxy A9 (2018) में क्या खास है?

सबसे खास तो यही है कि Galaxy A9 (2018) सैमसंग का पहला Smartphone है, जो Quad Camera सेटअप के साथ आता है। यानि कि इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं। लेकिन मैं बात करूँगा इसके बाकी फीचर्स की, तो एक तो मुझे इसका डिजायन बहुत अच्छा लगा। क्योंकि एक तो इसके कलर्स इतने कमाल के हैं कि पहली नजर में ही भा जाते हैं। और दूसरा, इसका लुक काफी प्रीमियम है। अब जिन लोगों को Notch का कीड़ा है, उनकी बात अलग है। वरना मेरे हिसाब से तो इसका Infinity Display परफेक्ट है। क्योंकि इसमें हर डिटेल पूरी दिखाई देती है।

डिस्प्ले (Display)

Galaxy A9 (2018) में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस SuperAMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080×2220 पिक्सल; ऑस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 और डेन्सिटी 339 पिक्सल प्रति इंच है। मतलब डिस्प्ले काफी अच्छा है। और वैसे भी अमोलेड डिस्प्ले बनाने में Samsung का दूर-दूर तक कोई सानी नहीं है।

अवश्य पढ़ें: Smartphone Hack हुआ है या नहीं, कैसे पता करें?

सुना है दुनिया कि कई बड़ी-बड़ी कंपनियां Samsung का ही Display इस्तेमाल करती हैं। यहाँ तक कि Apple भी अपने iPhones में सैमसंग के डिस्प्ले ही यूज करती है। खैर, नॉच प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल Galaxy A9 (2018) में Notch Display नहीं है। इसलिए अगर आप नॉच के हिसाब से देखें तो यह फोन थोड़ा Out dated लग सकता है

सॉफ्टवेर (Software)

अगर सॉफ्टवेयर की बात करें तो Galaxy A9 (2018) में Android 8.0 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। और वो भी Samsung Experience UI के साथ। अगर आप सैमसंग यूजर हैं तो आपको पता ही है कि एक्सपीरियंस यूआई किस बला का नाम है! खैर, आगे बढ़ते हैं।

प्रॉसेसर (CPU)

सैमसंग Galaxy A9 (2018) में क्वॉलकॉम का Snapdragon 660 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। और यह अधिकतम 2.2Ghz की Clock Speed पर काम करता है। लेकिन मुझे लगता है कि Processor के बारे में जानकर आपको मजा नहीं आया। है ना? मुझे भी। मतलब 2 साल पहले इसी कीमत में Galaxy C9 Pro आया था, जिसमें Snapdragon 653 था।

अवश्य पढ़ें: Smartphone कम्पनियाँ हमें किस तरह बेवकूफ बनाती हैं?

और आज 2 साल बाद फिर उसी लेवल का प्रोसेसर दिया है। अगर कायदे से देखा जाए तो Snapdragon 653 और 660 में कोई बहुत ज्यादा फर्क नहीं है। बहुत ही मामूली-सा फर्क है। लेकिन क्या करें जनाब? जो है, सो है। OnePlus 6 की तरह Snapdragon 845 तो दे नहीं सकते। क्योंकि वो तो इन्होंने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में दे रखा है। खैर, आगे बढ़ते हैं…

मैमोरी (Memory)

अगर बात करें मैमोरी की, तो Galaxy A9 (2018) को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहले वेरिएंट में आपको 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। जबकि दूसरे वेरिएंट में 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। अगर इतना स्टोरेज भी कम पड़ रहा है तो चिन्ता की कोई बात नहीं है। क्योंकि इसमें आप 512 GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। और इस लिहाज से यह Phone परफेक्ट है।

कैमरा (Camera)

वैसे कैमरा के बारे में तो आप पहले ही बहुत कुछ सुन चुके हैं। क्योंकि इसके Quad Camera को लेकर Samsung ने पहले ही इतने ढोल पीटे हैं कि क्या बताऐं? अभी तक कानों में एक ही लाइन गूँज रही है – World’s First Quad Camera Smartphone. मतलब, सवाल ही नहीं उठता कि आपने इसके Camera बारे में न सुना हो। मैं खुद हजारों बार सुन चुका हूँ। लेकिन जब Review कर ही रहे हैं तो कैमरा के बारे में भी बता देते हैं

अवश्य पढ़ें: रातभर Charging में लगाए रखने से फोन में विस्फोट?

तो भैया, Galaxy A9 (2018) में चार रियर कैमरा दिए गए हैं। यानि कि Quad Camera सेटअप। दरअसल Galaxy A9 में 24 मेगापिक्सल के मुख्य सेंसर के साथ-साथ 10 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर्स लगे हैं। और इनका पूरा ब्यौरा आप पुरानी पोस्ट में पढ़ सकते हैं। साथ ही इसमें 24 मेगापिक्सल का Front Camera दिया गया है। इसके कैमरा को लेकर सिर्फ एक ही बात कहना चाहूँगा… मजा आया! मतलब कैमरा जबरदस्त है। इसके कैमरा से आपको कोई शिकायत नहीं होगी।

बैटरी (Battery)

और बैटरी? बैटरी भी जबरदस्त है श्रीमान! Galaxy A9 (2018) में 3800 mAh की नॉन रिमूवेबल लीथियम-ऑयन बैटरी दी है। और साथ ही इसमें Fast Charging का फीचर भी मौजूद है। जी हाँ, फास्ट चार्जिंग का फीचर! मतलब, टेंशन की कोई बात नहीं है। फोन फटाफट चार्ज हो जाएगा।

सेंसर्स (Sensors)

सेंसर्स, फोन की ज्ञानेन्द्रियाँ होती हैं। इनकी मदद से हमारा फ़ोन, ज्ञान प्राप्त करता है। यानि कि चीज़ों को Sense (महसूस) करता है। इसलिए इनका होना बहुत जरूरी है। लेकिन अगर आपको नहीं पता की फ़ोन में कौन-कौनसे सेंसर्स होते हैं। और वे क्या काम करते हैं तो Sensors (सेंसर्स) पर क्लिक करके जान सकते हैं। खैर, सेंसर्स के मामले में Samsung वाले बहुत कंजूस हैं।

अवश्य पढ़ें: Developer Options क्या है? इसे कैसे Use करें?

Galaxy A9 (2018) में आपको एंबियंट लाईट सेंसर (Ambient Light Sensor) एक्सीलेरोमीटर (Accelerometer), प्रोक्सीमिटी (Proximity), कंपास/मैग्नेटोमीटर (Compass/Mangetometer) और जायरोस्कोप (Gyroscope) सेंसर्स मिलते हैं। और अपना चिर-परिचित Fingerprint Sensor तो है ही है। तो टेंशन नहीं लेने का, क्योंकि सभी जरूरी सेंसर्स हैं इसमें।

कनेक्टिविटी (Connectivity)

अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो Galaxy A9 (2018) में 4G VoLTE, WiFi, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v5.0, GPS, A-GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक और OTG जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। मुझे डर था कहीं दूसरों की देखा-देखी सैमसंग भी 3.5mm ऑडियो जैक को गायब न कर दे। लेकिन भला हो सैमसंग का, जो ऐसा बेहूदा काम करने की सोची तक नहीं। यूजर्स की खुशी के लिए इस फोन में भी 3.5mm का ऑडियो जैक दे दिया.. लव यू सैमसंग! म्म्मुआआआआहहहहह!!!

Galaxy A9 के अन्य फीचर्स

खैर चलिए, अब बात कर लेते हैं कुछ बचे-खुचे, मगर खास-खास Features के बारे में तो Galaxy A9 (2018) एक ड्युअल सिम स्मार्टफोन है और इसमें आप दो नैनो सिम लगा सकते हैं। साथ ही MicroSD Card के लिए इसमें अलग से डैडिकेटेड स्लॉट दिया गया है। यानि कि इसमें आप 2 सिम कार्ड और 1 मैमोरी कार्ड लगा सकते हैं।

अवश्य पढ़ें: 5G Phones के नाम पर बेवकूफ बना रही हैं स्मार्टफोन कंपनियां

वही अगर Security Features की बात करें तो इसमें Fingerprint Scanner और ‘थोबड़ा अनलॉक’ मेरा मतलब Face Unlock फीचर दिया गया है। वैसे फिंगरप्रिंट स्कैनर, औसत है। यह उतना Fast नहीं है जितना होना चाहिए। वैसे Samsung के फोन्स में यह समस्या काफी आम है

Galaxy A9 (2018) Price

खैर, अब जाते-जाते कीमत की भी बात कर ही लेते हैं। तो भैया इसके 6 GB + 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 36,990/- रूपये और 8 GB + 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,990/- रूपये है। यानि कि 6 GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत दो साल पहले लॉन्च हुए Galaxy C9 Pro के बराबर ही है। लेकिन फर्क जमीन-आसमान का है।

Galaxy A9 (2018) खरीदें या नहीं?

अगर आप Samsung के फैन हैं और स्नैपड्रैगन 660 से आपको कोई दिक्कत नहीं है। साथ ही Notch Display आपके लिए कोई मायने नहीं रखता। और आप खरीदना चाहते हैं दुनिया का पहला क्वॉड कैमरा स्मार्टफोन, तो आप इसे बेझिझक खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आपको नॉच डिस्प्ले वाला फोन चाहिए, तो आप इसे बिल्कुल भी मत खरीदिए। बल्कि कोई सस्ता सा ओप्पो-वीवो का फोन खरीद लीजिए। आपके पैसे बचेंगे। क्योंकि Galaxy A9 (2018) काफी महंगा है।

उम्मीद करता हूँ Samsung Galaxy A9 (2018) का यह Review आपको काफी पसन्द आया होगा। अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे Like और Share कीजिए। और ऐसे ही और ज्ञानवर्धक आर्टिकल्स के लिए टेकसेवी डॉट कॉम को Subscribe कर लीजिए। ताकि जब भी कोई नया आर्टिकल प्रकाशित हो, तो आपको सूचना मिल जाए।

अवश्य पढ़ें (खास आपके लिए) :-

Comment

error: Content is protected !!

Discover more from Techsevi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading