क्या आपको पता है, नए नियम के अनुसार आप एक Aadhar Card से अधिकतम कितने SIM Card खरीद सकते हैं? क्या आपको यह भी पता है कि आपका आधार कार्ड इस वक़्त कहाँ-कहाँ इस्तेमाल हो रहा है और किस-किस सर्विस से Link है? क्या आपको मालूम है, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का सिम कार्ड से संबंधित पुराना नियम बदल चुका है। साथ ही UIDAI का ऑनलाइन पोर्टल भी पूरी तरह बदल गया है। अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो यह आर्टिकल ख़ास आप ही के लिए है।
Table of Contents
Aadhar Card से जुड़ा नियम
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने अपने SIM Card खरीदने संबंधी नियमों में संशोधन किया है। जिसके बाद एक Aadhar Card से खरीदे जाने वाले SIM Cards की संख्या में बदलाव आ गया है। साथ ही Aadhaar Card से Linked अधिकतम सिम कार्ड्स और Operators की संख्या में भी बदलाव हुआ है। क्या बदलाव हुआ है? आइए, विस्तार से समझते हैं।
यह था ट्राई का पुराना नियम :-
ट्राई के पुराने नियम के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं। फिर भी मैं आपको बताना चाहूँगा कि पुराने नियम के अनुसार आप एक ही Operator के 9 सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते थे। यानि कि सारे सिम कार्ड्स एक ही Operator (जैसे कि Airtel, Jio या Vi) के इस्तेमाल कर सकते थे।
अवश्य पढ़ें: PVC Aadhaar Card क्या है? इसे घर बैठे कैसे Order करें?
लेकिन अब यह नियम बदल गया है। क्योंकि इससे Monopoly Create होने का खतरा था। यानि कि पूरे Telecom Market पर किसी एक कंपनी का आधिपत्य होने और दूसरी कंपनियों के खत्म होने का डर था। इसीलिए इस नियम में बदलाव किया गया है।
यह है ट्राई का नया नियम :-
ट्राई ने Aadhar Card से खरीदे जाने वाले SIM Cards की संख्या को लेकर नया नियम जारी किया है। इस नियम के तहत आप एक आधार कार्ड से अधिकतम 9 SIM Cards खरीद सकते हैं। लेकिन सारे सिम कार्ड्स किसी एक ऑपरेटर के नहीं ले सकते है। एक ऑपरेटर के अधिकतम 6 सिम कार्ड्स ले सकते हैं। बाकी के 3 सिम कार्ड्स किसी अन्य ऑपरेटर के लेने होंगे। जैसे कि अगर आपने 6 सिम कार्ड्स Jio के ले रखे हैं, तो 3 सिम कार्ड्स Airtel या Vi के लेने होंगे।
1 Number Aadhar Linked
इसके अलावा सारे SIM Cards Aadhaar Card से Link नहीं होंगे। सिर्फ 1 सिम कार्ड ही आधार से Link होगा। बाकी के जितने भी सिम कार्ड हैं, वे आधार से लिंक नहीं होंगे। अब आप कहेंगे कि यह क्या मजाक है? तो यह कोई मजाक नहीं है। Aadhaar Card Security से जुड़ा एक नियम है, जो बेहद महत्वपूर्ण है। चलिए, इसे आसान भाषा में समझते हैं।
अवश्य पढें: Password Safety : पासवर्ड Hacking के तरीके व बचने के उपाय
मान लीजिए कि आपके पास 9 सिम कार्ड हैं। और सारे आधार कार्ड से लिंक्ड हैं। तो जब आप कोई Online Payment करेंगे या किसी Aadhaar Service का इस्तेमाल करेंगे! तो आपका जो OTP आएगा, वह किस नम्बर पर आएगा? अगर पूरे 9 सिम कार्ड्स आधार से लिंक्ड हैं तो जाहिर-सी बात है सारे Numbers पर OTP आएगा। और कोई भी आपको चूना लगा सकता है।
यानि कि अगर आपका कोई भी सिम कार्ड किसी दूसरे व्यक्ति के पास होगा! तो वह आपके आधार कार्ड से जुड़ी तमाम सर्विसेज (जैसे कि Bank Account, Credit Card, गैस कनेक्शन, राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, जॉब कार्ड, PAN Card, विद्युत कनेक्शन, आवास, पेंशन खाता, छात्रवृत्ति खाता आदि) को Access कर सकता है। और आपको नुकसान पहुँचा सकता है। अब आप बताइए कि क्या सारे SIM Cards को आधार से लिंक करना Safe है? नहीं ना? इसीलिए आधार कार्ड से सिर्फ एक ही नम्बर लिंक होता है।
Aadhar Card Safety
खैर, आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं Aadhar Card Safety की। चूँकि आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण Document है और यह हर Service से Linked है। ऐसे में इसकी Safety बहुत जरूरी है। यानि कि आपको पता होना चाहिए कि आपका आधार कार्ड कहाँ-कहाँ इस्तेमाल हो रहा है? और उससे कौन-कौनसी Services Linked हैं? साथ ही जो सर्विसेज लिंक्ड हैं, उनको आपने लिंक करवाया है या किसी और ने?
अवश्य पढ़ें: Phone Hack करने के कौन-कौनसे तरीके हैं व इनसे कैसे बचें?
कहीं आपके आधार कार्ड को कोई और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा? अब आप पूछेंगे कि यह कैसे पता चलेगा? तो इसकी जानकारी के लिए Aadhar Card History Cheak करनी पड़ेगी। कैसे? आइए, स्टेप-बाई-स्टेप समझते हैं कि आधार कार्ड हिस्ट्री कैसे पता की जाती है?
Aadhar Card History
आपके Aadhaar Card को कहाँ-कहाँ इस्तेमाल किया गया है? और कब-कब किस-किस सर्विस से Link किया गया है? यह आप आसानी से जान सकते हैं। साथ ही अगर आपका Aadhar Card Lost हो गया है। और उसका गलत इस्तेमाल हो रहा है तो आप उसे Lock भी कर सकते हैं। खैर, आधार कार्ड की Authentication History जानने के लिए आपको UIDAI Portal (uidai.gov.in) पर जाना है और My Aadhar टैब में मौजूद Aadhar Authentication History के ऑप्शन पर क्लिक करना है (जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है)

अब आपके सामने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाए अनुसार एक नया पेज ओपन हो जायेगा। यहाँ पहले खाने में अपना Aadhar Number और दूसरे खाने में Security Code एंटर करके Send OTP के बटन पर Click कर दीजिए। सिक्योरिटी कोड, दूसरे खाने के बिल्कुल सामने कैप्चा इमेज में दिख जाएगा। (जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है)

Send OTP पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP Message आएगा। इस मैसेज में एक कोड होगा, जिसे संभालकर रखना है। क्योंकि थोड़ी देर में इसकी जरूरत पड़ेगी। खैर, अब आपके सामने एक नया पेज Open हो जाएगा। (जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है)

Aadhar Authentication Form
यहाँ आपको 5 डिटेल्स भरनी हैं। सबसे पहले खाने (Authentication Type) में All सलेक्ट करना है। उसके बाद दूसरे खाने में Starting Date और तीसरे खाने में Ending Date दर्ज करनी है। उसके बाद चौथे खाने में Records की संख्या लिखनी है। आपको बताना चाहूँगा कि एक बार में आप अधिकतम 50 रिकार्ड्स ही देख सकते हैं। उसके बाद अंतिम खाने में मैसेज वाला OTP Code डालिए। और Verify OTP/TOTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए!
अवश्य पढ़ें: फोन खोने या चोरी होने पर CEIR पोर्टल पर सूचना दें, सरकार ढूंढेगी आपका फोन
अब आपके सामने जो नया पेज खुलेगा, उसमें आपके Aadhar Card की पूरी Usage History होगी। यहाँ आप देख पायेंगे कि आपके आधार कार्ड को कब-कब, कहाँ-कहाँ और किसलिए इस्तेमाल किया गया है। यानि की कब Biomatric के लिए इस्तेमाल किया गया है और कब OTP के लिए। अगर आपको कोई असामान्य गतिविधि देखने को मिलती है तो तुरंत अपना Aadhar Card Lock करें। यहाँ Lock करने का मतलब सुरक्षित करना है, न कि Block करना।
Aadhar Card Lock
दरअसल ‘आधार कार्ड लॉक’ Aadhar Card का एक खास सुरक्षा फीचर है। इसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड को Lock लगा कर रख सकते हैं। ताकि आपके अलावा कोई दूसरा आपके आधार कार्ड को इस्तेमाल न कर पाए। सुरक्षा के लिए अपने आधार कार्ड को हमेशा Locked रखें और जरूरत पड़ने पर ही Unlock करें। लॉक करने के लिए Aadhar Card Authentication के ऊपर वाले ऑप्शन Lock/Unlock Biomatrics पर क्लिक करें। बाकि प्रोसेस Same है। इसलिए उपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीद करता हूँ यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी! अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे Like और Share कीजिए। और ऐसे ही और ज्ञानवर्धक आर्टिकल्स के लिए ‘टेकसेवी डॉट कॉम’ को Subscribe कर लीजिए। ताकि जब भी कोई नया आर्टिकल प्रकाशित हो, आपको उसका Notification मिल जाए।
अवश्य पढ़ें (खास आपके लिए) :-
- Trojan Horse क्या है? यह कैसे काम करता है? इससे कैसे बचें?
- Truecaller का उपयोग करना कितना घातक हो सकता है? और कैसे?
- Cryptocurrency क्या है? यह कैसे काम करती है? Explanation
- Supercomputer क्या है? दुनिया के टॉप सुपर कम्प्यूटर्स और भारत
- Smartphone Hack हुआ है या नहीं, कैसे पता करें और ठीक कैसे करें
मैं मेघराज मुंशी, एक वेब डिजायनर, ग्राफिक आर्टिस्ट और ब्लॉगर हूँ। वैसे पेशे से मैं एक शिक्षक हूँ और शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार का कर्मचारी हूँ। पढ़ने-पढ़ाने और लिखने के अलावा मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद है। साहित्य, संगीत, सिनेमा, अंतरिक्ष, विज्ञान और तकनीकी मेरे पसंदीदा विषय हैं।
वेबसाइट : https://www.techsevi.com