छोड़कर सामग्री पर जाएँ
You are here : HomeTips & Tricks6 WhatsApp In 1 Phone

एक फोन में 6 WhatsApp अकाउंट्स कैसे इस्तेमाल करें

WhatsApp

WhatsApp तो आप करीब-करीब सभी इस्तेमाल करते होंगे? है ना? लेकिन आप में से कितने लोग हैं, जो अपने फोन में एक साथ 6-6 Whatsapp Accounts इस्तेमाल करते हैं? शायद बहुत कम लोग होंगे। लेकिन मैंं आपको बताना चाहूँगा कि आप अपने फोन में एक साथ 6 WhatsApp Accounts इस्तेमाल कर सकते हैं। और वह भी बिल्कुल Safe और Legal तरीके से। हालांकि वैसे तो आप 10-12 अकाउंट्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इससे आपकी Privacy खतरे में पड़ जाएगी। लेकिन 6 अकाउंट्स आप पूरी सुरक्षा के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

6 WhatsApp In 1 Phone

वैसे तो ज्यादातर लोग अपने Phone में एक WhatsApp Account ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ लोग 2 या 2 से ज्यादा अकाउंट्स इस्तेमाल करते हैं। मगर वे थर्ड पार्टी ऐप्स (Dual WhatsApp, Parallel WhatsApp आदि) की मदद लेते हैं! जो कि Privacy के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। इसीलिए मैं आपको थर्ड पार्टी ऐप्स यूज करने की सलाह बिल्कुल नहीं दूँगा। मैं आपको बिल्कुल सेफ और सही तरीका बताउँगा।

How To Use 6 WhatsApp Apps

अब सवाल यह है कि एक फोन में 6 WhatsApp Apps कैसे इस्तेमाल करें? How to use 6 whatsapp apps in 1 phone? तो एक फोन में 6 व्हाट्सएप अकाउंट इस्तेमाल करना कोई मुश्किल काम नहीं है। यह बहुत ही आसान है।

अवश्य पढ़ें: ANT/ANT+ क्या है? यह कैसे काम करता है? इसे कैसे Use करें?

दरअसल आजकल के स्मार्टफोन्स में ड्युअल मैंसेजर (Dual Messanger) अथवा ड्युअल ऐप्स (Dual Apps) नाम का फीचर आता है। जिसकी मदद से आप एक App की दो Apps बना सकते हैं। यानि कि एक WhatsApp App की दूसरी कॉपी बना सकते हैं। और दोनों में आप अलग-अलग मोबाइल नम्बर से अकाउंट बना सकते हैं। इतना ही नहीं, इस फीचर की मदद से आप फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और बाकी ऐप्स की भी दो-दो ऐप्स बना सकते हैं।

Dual-Apps
Photo-1.Samsung, Photo-2. Xiaomi

आपको एक जरूरी बात बताना चाहूँगा कि Dual Apps फीचर अलग-अलग स्मार्टफोन में अलग-अलग नाम से आता है। जैसे कि Samsung के फोन्स में यह Dual Messenger के नाम से आता है। वहीं Xiaomi के फोन्स में Dual Apps के नाम से और Onplus के फोन्स में Parallel Apps के नाम से आता है।

अवश्य पढ़ें: Phone Hack करने के कौन-कौनसे तरीके हैं व इनसे कैसे बचें?

इसी तरह बाकी कंपनियों के फोन्स मेंं भी अलग-अलग नामों से आता है। अगर आप सैमसंग, श्याओमी और वनप्लस के अलावा किसी अन्य कंपनी का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। तो हो सकता है आपके फोन में यह किसी और नाम से हो। आप फोन की Settings में जाकर चैक कर सकते हैं कि यह फीचर किस नाम से है।

WhatsApp Messanger

खैर, Dual Apps फीचर की मदद से आप अपने फोन में मौजूद ऑरिजनल WhatsApp App की एक कॉपी बना लीजिए। इस तरह आपके फोन में 2 WhatsApp Apps हो जाऐंगी। बिल्कुल Safe & Secure. क्योंकि व्हाट्सएप ऐप्प की जो कॉपी बनेगी, वह बिल्कुल ऑरिजनल ऐप्प जैसी ही होगी। उसमें सारे Functions और Features भी Original App जैसे ही होंगे। क्योंकि सब-कुछ ऑरिजनल ऐप से ही कॉपी किया जाएगा। अलग से कोई Coding नहीं होगी। कुल मिलाकर आपके फोन में दो व्हाट्सएप ऐप्स हो जाऐंगी।

WhatsApp Business

अब बात करते हैं तीसरे और चौथे व्हाट्सएप अकाउंट की। तो आपको बताना चाहूँगा कि WhatsApp Messenger के अलावा व्हाट्सएप की एक और ऑफिशियल ऐप है! जिसे WhatsApp Business के नाम से जाना जाता है। वैसे तो इस ऐप को बिजनेस के लिए बनाया गया है। लेकिन इसे कोई भी यूज कर सकता हैै। मेरा मतलब, इस ऐप को यूज करने के लिए आपका Businessman होना जरूरी नहीं है। और न ही किसी कंपनी का मालिक होना जरूरी है। आप खुद के नाम सेे अकाउंट बनाकर भी इसे यूज कर सकते हैं।

WhatsApp-Business-App
WhatsApp Business App

WhatsApp Business ऐप में आपको कई सारे ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप में नहीं हैैं। जैसे कि Auto Reply का फीचर। खैर, Google Play Store में जाकर WhatsApp Business App को डाउनलोड कर लीजिए। और Dual Apps की मदद से इसकी भी दो ऐप्स बना लीजिए। इस तरह आपके फोन में 4 व्हाट्सएप ऐप्स हो जाऐंगी, बिल्कुल Safe और Secure. यानि कि अब आप एक ही फोन में 4 व्हाट्सएप अकाउंट्स इस्तेमाल कर सकते हैं। 2 व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप और 2 व्हाट्सएप बिजनेस ऐप।

Secure Folder

रही बात पाँचवें और छठे व्हाट्सएप अकाउंट तो यह सिर्फ Samsung के फोन्स में ही संभव है। इसके लिए Secure Folder में जाइए और Play Store से WhatsApp Messanger और WhatsApp Business App को डाउनलोड कर लीजिए। लो जी, आपके फोन में 2 और व्हाट्सएप ऐप्स हो गई। इस तरह, आप 6 WhatsApp Accounts In 1 Phone इस्तेमाल कर सकते हैं। वह भी बिना किसी Security Risk के।

अवश्य पढ़ें: Fake Shopping Website Fraud क्या है? इससे कैसे बचें?

आपको बताना चाहूँगा कि Secure Folder एक Advanced Feature है, जो आपके फोन को दो फोन्स में बदल देता है। यानि कि दो अलग-अलग Systems में बांट देता है। इसीलिए आप एक ही फोन को दो अलग-अलग फोन्स की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दोनों का Data बिल्कुल Separate रहता है। और एक-दूसरे को Disturb नहीं करता। अगर सुरक्षा की बात करेंं तो Secure Folder, Samsung Knox की मदद करता है। जो कि पूरी तरह Secure है।

How To Use Dual Apps

ड्युअल ऐप्स, ड्युअल मैंसेजर या पैरेलल ऐप्स फीचर को यूज करना बेहद आसान है। इसके लिए अपने फोन की Settings में जाइए और ड्युअल ऐप्स (ड्युअल मैंसेजर या पैरेलल ऐप्स) पर टैप कीजिए। उसके बाद WhatsApp को सलेक्ट कीजिए और Confirm या OK कर दीजिए। अब कुछ सैकंड्स  इंतजार कीजिए। और…. लो जी! व्हाट्सएप की दूसरी Clone App बनकर तैयार है। अब इसमें अपने दूसरे मोबाइल नम्बर से अकाउंट बनाइए और यूज कीजिए।

4-WhatsApp-In-1-Phone
4 WhatsApp Apps In 1 Phone

इसी तरह अगर आपके पास दो फेसबुक अकाउंट हैं। तो आप फेसबुक ऐप की भी Clone App बना सकते हैं। और अपने Phone में एक साथ दो Facebook Apps इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप Twitter, Instagram, Skype और बाकी ऐप्स की भी Clone Apps बना सकते हैं। और एक ही फोन पर दो-दो अकाउंट्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको बार-बार अलग-अलग अकाउंट से Login और Logout नहीं करना पड़ेगा। लेकिन यह फीचर सभी Apps को Support नहीं करता।

उपयोगी सुरक्षा सलाह

अगर आप थर्ड पार्टी Clone Apps का इस्तेमाल करते हैं, तो कृपया ध्यान दें। Google Play Store पर मौजूद Dual WhatsApp, Multiple Accounts, 2 in 1 और Clone Apps जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स को इस्तेमाल करने से बचें। क्योंकि इनके इस्तेमाल से आपके डिवाइस की सुरक्षा और आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है। शायद आपको पता नहीं है कि ये थर्ड पार्टी ऐप्स क्या-क्या कर सकती हैं। ये आपकी WhatsApp Chat को पढ़ सकती हैं, साथ ही आपकी Location जान सकती हैं। इतना ही नहीं, आपके Personal Data को भी एक्सेस कर सकती हैं। और उसे अन्य कंपनियों को बेच सकती हैंं। इसलिए ऐसी ऐप्स का इस्तेमाल न करें।

WhatsApp : FAQs

प्रश्न-1. एक फ़ोन में 6 व्हाट्सएप्प अकाउंट्स कैसे इस्तेमाल करें?

उत्तर: सबसे पहले Google Play Store से WhatsApp Messanger और WhatsApp Business App डाउनलोड कीजिए। और अपने Phone की Settings में जाकर Dual Apps की मदद से दोनों की एक-एक Clone App बना लीजिए। उसके बाद Secure Folder में जाकर व्हाट्सप्प मैसेंजर और व्हाट्सप्प बिजनेस ऐप्प और डाउनलोड कर लीजिए। इस तरह आपके फोन में 6 व्हाट्सप्प ऐप्स हो जाएँगी।

प्रश्न-2. क्या Dual WhatsApp जैसी Apps सुरक्षित हैं?

उत्तर: नहीं, ये आपकी Privacy के लिए Safe नहीं हैं। ये आपकी Personal Chats पढ़ सकती हैं और आपका Data चोरी कर सकती हैं। इसलिए इस तरह की Third Party Apps का इस्तेमाल न करें।

उम्मीद करता हूँ, इस आर्टिकल के जरिए आपको एक Phone में 6 WhatsApp Apps कैसे इस्तेमाल करें? इसके बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे Like और Share कीजिए। और ऐसे ही और ज्ञानवर्धक आर्टिकल्स के लिए ‘टेकसेवी डॉट कॉम’ को Subscribe कर लीजिए। ताकि नया आर्टिकल प्रकाशित होते ही आपको उसका Notification मिल जाए।

अवश्य पढ़ें (खास आपके लिए) :-

Comment

error: Content is protected !!

Discover more from Techsevi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading