अगर आप डिजिटल दुनिया से थोड़ा-सा भी वास्ता रखते हैं तो Paypal के बारे में जरूर जानते होंगे। यह दरअसल एक Digital Payment Solution है, जो देश-विदेश में ऑनलाइन भुगतान के लिए जाना जाता है। इसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने में ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं और मंगवा सकते हैं। साथ ही अपने Business के लिए Online Payment रिसीव कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास Paypal Account होना जरूरी है। अब आप पूछेंगे कि यह पेपल अकाउंट क्या है? और पेपल अकाउंट कैसे बनाऐं? तो आइए, स्टेप-बाई-स्टेप समझते हैं।
Paypal (पेपल)
पेपल एक अमेरिकी कंपनी है, जो 1998 में Confinity के नाम से शुरू हुई थी। शुरुआत में यह एक Software Developer Company थी, जो Handheld Devices के लिए Security Softwares बनाती थी। लेकिन 1999 में अपना Business Model चेंज किया। और ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के बिजनेस में आ गई।
हालांकि उस वक्त Online Payment का बिल्कुल भी चलन नहीं था। लेकिन पेपल ने शायद भविष्य देख लिया था। इसीलिए 1999 में Paypal Electronic Payment System का पहला वर्जन लॉन्च कर दिया। और आज दुनिया की सबसे बड़ी Online Payment Company है।
Paypal क्या है?
पेपल एक विश्व-स्तरीय डिजिटल भुगतान सिस्टम है, जो World-Wide Online Payment की सुविधा देता है। अर्थात दुनियाभर में पैसे भेजने और मंगवाने की सुविधा देता है। इसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी देश में ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं। और मंगवा सकते हैं। साथ ही अगर आप कोई Online काम करते हैं या कोई डिजिटल प्रोडक्ट (जैसे कि ऑनलाइन कॉर्स आदि) बेचते हैं! तो Paypal के जरिए अपने विदेशी ग्राहकों से Online Payment Receive कर सकते हैं।
अवश्य पढ़ें: eRUPI क्या है? यह कैसे काम करता है? इसे कैसे Use करें?
इसके लिए आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर, Credit Card, Debit Card और Bank Details कुछ भी शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ती। अर्थात पेपल की मदद से आप बिना कोई Personal Details शेयर किए पेमेंट रिसीव कर सकते हैं। बस आपको अपनी Email ID बतानी पड़ती है। अगर सरल शब्दों में कहें तो Paypal एक Simple और Easy-To-Use प्लेटफॉर्म है! जो दुुुनियाभर में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देता है।
Paypal कैसे काम करता है?
जब आप पेपल पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपसे एक ईमेल आईडी मांंगी जाती है। और जिस ईमेल आईडी से आप रजिस्टर करते हैं वह आपकी Registered Email ID कहलाती है। यही ईमेल आईडी आपकी Payment ID होती है और यही आपका Paypal Account Number. यानि कि पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए इसी ईमेल आईडी का इस्तेमाल होता है। लेकिन कैसे? आइए, जानते है।
Send Payments
जब आप किसी को ऑनलाइन पेमेंट करते हैं या पैसे भेजते हैं, तो आपको Email ID की जरूरत पड़ती है। यानि कि प्राप्तकर्ता की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी चाहिए। जैसे कि अगर आप अपने दोस्त को पैसे भेजेंगे तो आपको उसकी ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी। और आप उसे जितनी राशि भेजेंगे, वह आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगी। अगर आप Card से पेमेंट करेंगे, तो आपको Transaction Fees अलग से चुकानी पड़ेगी।
Receive Payments
जब कोई आपको पैसे भेजता है तो आपके पास एक Mail आता है। जिसमें भेजी गई राशि का पूरा विवरण होता है। इस राशि को आप अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं। और चाहें तो Paypal Account में भी रख सकते हैं। लेकिन Paypal India में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसीलिए जब भी कोई पेमेंट रिसीव होता है, पेपल खुद-ब-खुद आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर देता है।
अवश्य पढ़ें: Cryptocurrency क्या है? यह कैसे काम करती है? Explanation
यानि कि पेपल अपनी Fees काटकर बची हुई राशि आपके बैंक अकाउंट में जमा कर देता है। अगर पैसे भेजने वाला कोई विदेशी है। और उसने किसी और करेंसी में भुगतान किया है! तो आपको फिक्स्ड और ट्रांजेक्शन फीस के साथ-साथ Currency Conversion Fees भी चुकानी पड़ती है। खैर, Fees और Charges के बारे में हम बाद में बात करेंगे। पहले यह जानते हैं कि पेपल अकाउंट क्या है?
Paypal Account क्या है?
पेपल अकाउंट एक Digital Account है, जो Funds को Electronically Store और Manage करने की सुविधा देता है। अर्थात यह एक Digital Wallet है, जो पैसे रखने, भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है। साथ ही इसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी देश में Online Shopping कर सकते हैं। और घर बैठ Payment कर सकते हैं।
अगर आप एक Seller या Merchant हैं! तो पेपल के Payment Gateway का इस्तेमाल करके अपने Customers से ऑनलाइन पेमेंट रिसीव कर सकते हैं। और उन्हें Bills बनाकर भेज सकते हैं। आपको बताना चाहूँगा कि पेपल एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है। जहाँ आपको सुरक्षित भुगतान और विड्रॉल का ऑप्शन मिलता है। साथ ही Online Fraud और Card Fraud के खिलाफ पूरी Protection मिलती है। इतना ही नहीं, अगर कोई Sellers आपके साथ धोखाधडी करे, तो आप उसके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। पेपल उसका Account Freeze कर देगा।
खैर, Paypal Account के लिए Email ID जरूरी है। क्योंकि सारा लेन-देन इसी के जरिए होता है। इसके अलावा पेमेंट भेजने के लिए Credit या Debit Card और प्राप्त करने के लिए Bank Account जरूरी है। अगर आप पेपल अकाउंट बनाने जा रहे हैं तो आपके पास ये तीन चीजें होनी जरूरी हैं। खैर, Paypal Account भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं। आइए, इनके बारे में जानते हैं।
Types of Paypal Account
पेपल अकाउंट 2 तरह के होते हैं। एक Individual Account और दूसरा Business Account. इन्हें Personal Account और Merchant Account के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन सवाल यह है कि इन दोनों में फर्क क्या है? तो आइए, जानते हैं:
1. Individual Account
इसे Personal Account के नाम से भी जाना जाता है। यह दरअसल एक Basic Account है, जो Worldwide Online Payment की सुविधा देता है। यह खासकर उन लोगों के लिए है, जो ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। इसकी मदद से आप किसी भी देश में ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। अगर सुरक्षा की बात करें तो इसमें आपको 24/7 ऑनलाइन फ्रॉड और Card Fraud Protection की सुविधा मिलती है।
2. Business Account
यह एक Fully Featured Account है, जो दुनियाभर में Online Payment Receive करने की सुविधा देता है। इसे Merchant Account तथा Seller Account के नाम से भी जाना जाता है। इसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी देश में ऑनलाइन सामान बेच सकते हैं और पेमेंट रिसीव कर सकते हैं। साथ ही अपने Customers के लिए Detailed Invoices Create कर सकते हैं। और उन्हें Track कर सकते हैंं।
अवश्य पढ़ें: Bitcoin क्या है? बिटकॉइन खरीदने की स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस
यह उन लोगों के लिए है, जो ऑनलाइन सामान बेचते हैं या कोई सर्विस मुहैया करवाते हैं। जैसे कि Businessmen, Freelancers, Influencers आदि। अगर सुरक्षा की बात करें तो बिजनेस अकाउंट में Online Fraud Protection, Card Fraud Protection और Seller Protection जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही सुरक्षित Withdrawal का ऑप्शन मिलता है।
Paypal Account कैसे बनाऐं?
पेपल अकाउंट बनाने से पहले यह Decide कर लीजिए कि आपको कौनसा अकाउंट बनाना है? अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो Individual आपके लिए बेस्ट है। लेकिन अगर आप कुछ Online Sell करना चाहते हैं। और वर्ल्ड वाइड पेमेंट रिसीव करना चाहते हैं तो बिजनेस अकाउंट का चुनाव कीजिए। हालांकि इसमें आपको Fees चुकानी पड़ती है। लेकिन इसके बारे में हम बाद में बात करेंगे। फिलहाल बात करते हैं पेपल अकाउंट के बारे में! यानि कि पेपल अकाउंट कैसे बनाऐं?
तो जैसा कि मैंने बताया कि पेपल अकाउंट दो तरह के होते हैं। और दोनों का प्रोसेस अलग-अलग है। इसीलिए हम एक-एक करके दोनों के बारे में बात करेंगे। लेकिन पहले इंडीविजुअल अकाउंट (Personal Account) बनाना सीखेंगे। तो आइए, शुरूआत करते हैं
Paypal Individual Account
इंडीविजुअल अकाउंट बनाना काफी आसान है। इसकी प्रोसेस ज्यादा लम्बी नहीं है। आइए, स्टेप-बाई-स्टेप समझते हैं कि पेपल इंडीविजुअल अकाउंट कैसे बनाया जाता है:-
Step-1. SignUp For Individual Account
सबसे पहले अपने Web Browser को ओपन कीजिए। और पेपल की ऑफिशियल वेबसाइट Paypal.com पर विजिट कीजिए। उसके बाद नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाए अनुसार Sign Up for free के बटन पर क्लिक कीजिए।

Step-2. Choose Account Type
जैसे ही आप Sign Up For Free के बटन पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज ओपन होगा। जहाँ आपको Account Type चुनने के लिए कहा जाएगा। यहाँ आपको Individual Account चुनना है। और Next के बटन पर क्लिक करना है। जैसा कि उपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
Step-3. Verify Mobile Number
अगले पेज पर आपसे मोबाइल नम्बर मांगा जाएगा। यहाँ आपको अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना है। और Next पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Next पर क्लिक करेंगे, आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा। साथ ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहाँ आपसे ओटीपी मांगा जाएगा। आपको मैसेज में देखकर ओटीपी दर्ज करना है।
Step-4. Email & Password
ओटीपी दर्ज करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जहाँ आपसे Email ID और Password दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। यहाँ आप जो भी Email ID दर्ज करेंगे, वह आपके अकाउंट नम्बर की तरह इस्तेमाल होगी। यानि कि पेमेंट भेजने और रिसीव करने के लिए इसी ईमेल आईडी का इस्तेमाल होगा। इसीलिए Genuine Email ID दर्ज करें। और उसे Verify करें।
अवश्य पढ़ें: Online Earning के 50 तरीके, घर बैठे Regular पैसे कमायें
रही बात पासवर्ड की तो पासवर्ड वाले खाने में एक नया पासवर्ड दर्ज करना है। यानि कि अंग्रेजी के छोटे-बड़े वर्णों, अंकों और स्पेशल कैरेक्टर्स की मदद से एक नया और Strong Password बनाना है और उसे निर्धारित स्थान पर Enter करना है। ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के बाद Next पर क्लिक करना है। और एक कैप्चा भरना है।
Step-5. Fill Your Address
कैप्चा भरने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहाँ आपसे नाम-पता भरने के लिए कहा जाएगा। आपको अपना नाम, पता, पिन कोड आदि भरकर, Terms & Conditions को Accept करना है। और Agree & Create Account के बटन पर क्लिक करना है। लो जी, आपका अकाउंट तैयार है। लेकिन अभी आप Payment नहीं कर सकते। इसके लिए आपको अगला स्टेप फॉलो करना होगा।
Step-6. Link Card
जैसे ही आप Agree & Create Account के बटन पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज ओपन होगा। जहाँ आपसे Card Details मांगी जाएगी। यहाँ आपको अपने Credit Card या Debit Card की डिटेल्स भरनी है। यानि कि Card Number, Expiry Date और Security Code (CVV) दर्ज करना है। और Link Card के बटन पर क्लिक करना है।
अवश्य पढ़ें: Dark Web क्या है? इसे Internet की काली दुनिया क्यों कहा जाता है?
आपको बताना चाहूँगा कि Payment के लिए Card Link करना जरूरी है। क्योंकि इसके बिना आप पेमेंट नहीं कर सकते। इसीलिए अपना क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जरूर एड करें। ताकि आप हर Seller को आराम से Payment कर सकें। कार्ड लिंक करने बाद Next बटन पर क्लिक करें।
Step-7. Add Bank Account
अब आपको Bank Account Add करने के लिए कहा जाएगा। यहाँ आपको दो ऑप्शन्स मिलेंगे। पहला, IFSC Code और दूसरा, Bank Name/Location. आप इनमें से कोई सा भी ऑप्शन चुन सकते हैं। अगर आप IFSC Code का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको आईएफएससी कोड और अकाउंट नम्बर दर्ज करना होगा।

आईएफएससी कोड आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं। इसके लिए अपने बैंक और ब्रांच का नाम लिखकर अंत में IFSC Code लिखिए और सर्च करना है। जैसे कि अगर आपका खाता SBI की स्टेशन रोड़, अलवर शाखा में है, तो आपको SBI Station Road Alwar IFSC Code लिखकर सर्च करना है।
Step-8. Verify Your Bank Account
अब एक नया पेज ओपन होगा, जहाँ आपसे Bank Account Verify करने के लिए कहा जाएगा। यहाँ आपको OK के बटन पर क्लिक करना है। जैसा कि उपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। अब 3-5 दिन के भीतर Paypal आपके Bank Account में दो छोटे-छोटे Amounts जमा करेगा। जैसे कि 1.04 रूपये और 1.17 रूपये। आपको अपने बैंक अकाउंट में लॉगिन करके दोनों राशियों को नोट करना है। और अपने पेपल अकाउंट में जाकर दोनों राशियाँ दर्ज करनी है।
अवश्य पढ़ें: Reselling से कमाइए 50,000 रूपये महीना, Top-5 Reseller Apps
अगर आपके पास Internet Banking की सुविधा नहीं है। तो आप ATM जाकर अपनी Transaction History निकाल सकते हैं। और पता कर सकते हैं कि पेपल ने आपके अकाउंट में कितनी-कितनी राशि जमा की है। खैर, अमाउंट दर्ज करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है। और लो जी! आपका अकाउंट पूरी तरह तैयार है। अब आप Payment कर सकते हैं।
Paypal Business Account
अब सवाल यह है कि पेपल बिजनेस अकाउंट कैसे बनाऐं? तो इसकी प्रोसेस थोड़ी लम्बी है। क्योंकि इसमें Business, Sales, Income, Tax आदि की डिटेल्स देनी पड़ती है। इसीलिए प्रक्रिया थोड़ी लम्बी है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। क्योंकि हम आपको स्टेप-बाई-स्टेप समझाऐंगे कि पेपल बिजनेस अकाउंट कैसे बनाया जाता है? तो चलिए, शुरुआत करते हैं
Step-1. Visit to Paypal.com
सबसे पहले अपने फोन अथवा पीसी में कोई भी एक वेब ब्राउजर ओपन कीजिए। और एड्रेस बार में Paypal.com लिखकर OK अथवा Enter दबाइए। आपके सामने पेपल की वेबसाइट खुल जाएगी। यहाँ आपको Sign Up for free का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कीजिए। जैसा कि इंडीविजुअल अकाउंट के पहले स्टेप में किया था।
Step-2. Choose Business Account
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहाँ आपको Account Type चुनने के लिए कहा जाएगा। Individual Account और Business Account का ऑप्शन मिलेगा। आपको दूसरा ऑप्शन (Business Account) सलेक्ट करना है। और Next के बटन पर क्लिक करना है।
Step-3. Choose Payment Mode
अब आपसे 2 जानकारियाँ मांगी जाऐंगी। पहली, Payment Accept करने का माध्यम, और दूसरी, Annual Sales Volume. पहले ऑप्शन में आपको यह बताना है कि आप पेमेंट किस तरह Accept करेंगे। इसके लिए आपको तीन ऑप्शन्स मिलेंगे :-
- On website selling goods or services
- Via email, invoicing or link
- On marketplaces or Freelancer platforms
आपको इनमें से कोई भी एक ऑप्शन सलेक्ट करना है। जैसे कि अगर आप अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए Payment Accept करते हैं। तो आपको पहला ऑप्शन सलेक्ट करना है।

इसी तरह दूसरे ऑप्शन में Annual Sales Volume बताना है। यानि कि सालभर में कितनी Sale (बिक्री) हो जाती है? इसके लिए आपको 5 ऑप्शन्स मिलेंगे। जिनमें से कोई एक ऑप्शन सलेक्ट करना है। जैसे कि 250K से 500K USD. Annual Sales Volume सलेक्ट करने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है। जैसा कि उपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
Step-4. SignUp For Business Account
अब आपसे ईमेल आईडी मांगी जाएगी। ध्यान रहे, यही ईमेल आईडी आपकी Payment ID भी होगी। इसीलिए Genuine Email ID दर्ज करें। और Submit बटन पर क्लिक करें। सबमिट पर क्लिक करते ही एक नया पेज होगा, जहाँ आपसे Password दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। यहाँ आपको एक नया पासवर्ड बनाकर दर्ज करना है। और Submit बटन पर क्लिक करना है। जैसा कि उपर इंडीविजुअल अकाउंट के चौथे स्टेप में किया था।
Step-5. Describe Your Business
अब आपको अपने Business के बारे में बताना है। यानि कि अपनी कंपनी या व्यवसाय के बारे में बताना है। इसके लिए आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे। जैसे कि पहला विकल्प है Business Type. इसमें आपको 4 अलग-अलग ऑप्शन्स मिलेंगे, जिनमें से कोई एक ऑप्शन चुनना है। उदाहरण के लिए Individual.
अवश्य पढ़ें: Digital Marketing क्या है? डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार व फायदे
दूसरा विकल्प है, Product or service keyword. इसमें भी अलग-अलग ऑप्शन्स हैं जिनमें से कोई एक ऑप्शन्स सलेक्ट करना है। जो आपके प्रोडक्ट या सर्विस को ठीक से Describe करता हो।

उसके बाद तीसरा विकल्प है Purpose Code. यानि कि बिजनेस का उद्देश्य। इसमें आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे, जिनमें से एक का चुनाव करना है। वह ऑप्शन, जो आपके बिजनेस के उद्देश्य को ठीक से परिभाषित करता हो। जैसे कि Media.
उसके बाद चौथे ऑप्शन में Company का PAN Number दर्ज करना है। अगर आपने Business Type में Partnership या Corporate चुना है! तो अगले ऑप्शन में आपको कंपनी के शुरू होने की तारीख और Region भी बताना होगा। जैसा कि उपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
अवश्य पढ़ें: Affiliate Marketing क्या है? एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं?
खैर, उसके बाद अगले ऑप्शन में CC Statement Name दर्ज करना है। यानि कि Credit Card Statements में कंपनी का जो नाम लिखा आता है, वह दर्ज करना है। और अंत में बिजनेस वेबसाइट का (अगर है, तो) URL दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना है।
Step-6. Fill Contact Information
अब आपसे Business Owner की Contact Details पूछी जाएगी। इसमें आपको बिजनेस ऑनर का पूरा नाम, पता, मोबाइल नम्बर आदि भरकर Primary Currency सलेक्ट करनी है। और Agree & Continue बटन पर क्लिक करना है।
Step-7. What do you sell?
अब आपसे Sell & Services के बारे में पूछा जाएगा। इसके लिए आपको चार ऑप्शन्स मिलेंगे। Goods, Service, Other और You’re not selling yet. आप इनमें से एक या एक से ज्यादा विकल्प चुन सकते हैं। जैसे कि अगर आप Goods और Service दोनों Sell करते हैं तो पहला और दूसरा विकल्प चुन सकते हैं। वहीं अगर आप कुछ नहीं बेचते, तो चौथा ऑप्शन सलेक्ट कीजिए और Next के बटन पर क्लिक कीजिए।
Step-8. How would you sell?
अगले पेज पर आपसे यह पूछा जाएगा कि आप किस तरह Sell करना पसंद करेंगे? यानि कि Customers से Payment कैसे प्राप्त करेंगे? इसके लिए आपको तीन विकल्प मिलेंगे, जिनमें से कोई एक विकल्प चुनना है :-
- Take payments on your website or in your app
- Send invoices or estimates
- Create a link you can use to request payment.
अगर आप वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप्प के जरिए Payment Accept करते हैं, तो पहला ऑप्शन सलेक्ट कीजिए। वहीं अगर ग्राहक को खर्चे का बिल भेजते हैं तो दूसरा, और Link के जरिए पेमेंट रिक्वेस्ट भेजते हैं तो तीसरा ऑप्शन सलेक्ट कीजिए। और Next के बटन पर क्लिक कीजिए।
Step-9. Choose Purchase Type
अब आपसे यह पूछा जाएगा कि Customers आपके प्रोडक्ट्स को कैसे खरीदते हैं? इसके लिए दो ऑप्शन्स मिलेंगे। Buy in a single transaction और Subscribe on a recurring basis. अगर आप कोई प्रोडक्ट्स वगैरह Sell करते हैं तो पहला ऑप्शन सलेक्ट करें। वरना सब्सक्रिप्शन बेसिस सर्विस के लिए दूसरा ऑप्शन चुनें। और Next बटन पर क्लिक करें।
Step-10. Choose Setup Experience
अब आपसे यह पूछा जाएगा कि किस तरह का Setup Experience आपके लिए बेस्ट रहेगा? यानि कि Chekout के लिए किस तरह का Setup चाहिए? तो इसके लिए आपको ये दो ऑप्शन्स मिलेंगे :-
- A pre-build solution, that doesn’t require coding
- Let your developer take carre of it for you.
आपको इनमें से किसी एक का चुनाव करना है। अगर आपको Coding नहीं आती। और आपने किसी Developer को हायर नहीं किया है, तो पहला ऑप्शन सलेक्ट कीजिए। वहीं अगर आपने Developer को हायर किया है और वह Custom Setup Build करना चाहता है तो दूसरा ऑप्शन्स चुनिए। उचित विकल्प का चुनाव करने के बाद Next बटन पर क्लिक कीजिए।
Step-11. Start Setup
अब आपको अपना Chekout Page Setup करना है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस, कुछ सिंपल-से सवालों का जवाब देना है। बाकी काम Paypal खुद कर देगा। यानि कि पेपल आपके लिए एक Code Generate कर देगा। जिसे कॉपी करके आप अपनी वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप्प में पेस्ट कर सकते हैं।
अवश्य पढ़ें: PVC Aadhaar Card क्या है? इसे घर बैठे कैसे Order करें?
उसके बाद आपको अपने अकाउंट की सैटिंग्स करनी है। यानि कि Alerts, Payments और Tax से संबंधित कुछ जरूरी सवालों का जवाब देना है। इसके लिए आपको डैशबोर्ड में निर्देश और Recommendations मिल जाऐंगे। आपको एक-एक करके सभी का जवाब देना है और सेटअप कंपलीट करना है।
Step-12. Ad Bank Account
अंत में आपको अपने बिजनेस अथवा कंपनी का Bank Account Add करना है। इसके लिए आपको Add Bank पर क्लिक करना है। और इंडीविजुअल अकाउंट के स्टेप नम्बर-7 में बताए अनुसार अपना बैंक अकाउंट एड करना है। साथ ही अपना Credit Card अथवा Debit Card भी Link करना है। एक बार कार्ड और Bank Account Link होने के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
Paypal Fees
पेपल आपको Worldwide Online Money Transfer की सुविधा देता है। साथ ही दूसरे देशों की करेंसीज को आपके देश की करेंसी में कन्वर्ट करके आपके Bank Account में जमा करता है। इसीलिए इसके बदले कुछ फीस लेता है, जो कि अलग-अलग Region के हिसाब से अलग-अलग है। पेपल आपसे कई तरह की फीस लेता है। मसलन, Fixed Fess, Commercial Transaction Fees, Currency Conversion Fees, Withdrawal Fess, Dispute Fess आदि। आइए, इनके बारे में थोड़ा जान लेते हैं।
Fixed Fees
फिक्स्ड फीस, Currency पर आधारित है। यानि कि करेंसी के हिसाब से अलग-अलग Fixed Fees लगती है। जैसे कि भारतीय रूपये (INR) पर 3.00 रूपये फिक्स्ड फीस लगती है। जबकि Australian Dollar पर 0.30 AUD (लगभग 17 रूपये) फिक्स्ड फीस लगती है। इसी तरह हर करेंसी के लिए अलग-अलग फिक्स्ड फीस निर्धारित है।
Commercial Transaction Fees
अगर आप भारत के बाहर किसी दूसरे देश से पेमेंट रिसीव करते हैं! तो आपको Per Transaction 4.40% कमर्शियल ट्रांजेक्शन फीस देनी पड़ती है। साथ ही करेंसी के हिसाब से फिक्स्ड फीस अलग से लगती है।
Dispute Fees
कई बार कस्टमर खरीदा हुआ Product वापिस कर देता है। और अपना पैसा वापिस लेने के लिए Dispute Claim File कर देता है। खासकर तब, जब आपका प्रोडक्ट उसे पसंद नहीं आता। ऐसी स्थिति में आपको Customer का पैसा वापिस करना पड़ता है। और इसके Paypal Dispute Fees लेता है। यह अलग-अलग करेंसी के हिसाब से अलग-अलग होती है। जैसे कि भारतीय रूपये पर 580 रूपये Dispute Fees लगती है।
Currency Conversion Fees
कस्टमर्स अपनी-अपनी करेंसी में पेमेंट करते हैं। लेकिन पेपल आपको सारा पैसा आपकी करेंसी में कन्वर्ट करके देता है। इसीलिए पेपल आपसे Standard Currency Conversion Rate से 3% ज्यादा फीस लेता है। यानि कि जब आप किसी दूसरी करेंसी में पेमेंट रिसीव करते हैं, तो आपको स्टैण्डर्ड करेंसी कन्वर्जन फीस + 3% Extra Fees देनी पड़ती है। स्टैण्डर्ड करेंसी कन्वर्जन फीस 4% है।
इसके अलावा पेपल आपसे कई तरह की Fees लेता है। जिनके बारे में आप यहाँ विस्तार से पढ़ सकते हैं:- Paypal Merchant Fee Page. इस लिंक पर क्लिक करके आप सभी तरह की Fee और Charges के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
Paypal : Summary
पेपल एक अमेरिकी कंपनी है, जो 1998 में Confinity के नाम से शुरू हुई थी। शुरुआत में यह एक Software Developer Company थी, जो Handheld Devices के लिए Security Softwares बनाती थी। लेकिन 1999 में अपना Business Model चेंज किया। और ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के बिजनेस में आ गई।
अवश्य पढ़ें: Ransomware क्या है? यह कैसे काम करता है? इससे बचें कैसे?
हालांकि उस वक्त Online Payment का बिल्कुल भी चलन नहीं था। लेकिन पेपल ने शायद भविष्य देख लिया था। इसीलिए 1999 में Paypal Electronic Payment System का पहला वर्जन लॉन्च कर दिया। और आज दुनिया की सबसे बड़ी Online Payment Company है।
Paypal : FAQs
प्रश्न-1. पेपल क्या है?
उत्तर: पेपल एक Online Money Transfer Service है, जो दुनियाभर में ऑनलाइन पैसे भेजने और मंगवाने की सुविधा देती है?
प्रश्न-2. पेपल की शुरुआत कब हुई?
उत्तर: मूल रूप से पेपल की शुरुआत 1998 में एक सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी Confinity के रूप में हुई थी। लेकिन Paypal Electronic Payment System की शुरुआत 1999 में हुई थी।
प्रश्न-3. पेपल की खोज किसने की?
उत्तर: पेपल की खोज Peter Thiel, Luke Nosek और Max Levchin ने की थी।
प्रश्न-4. पेपल अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर: पेपल अकाउंट 2 प्रकार के होते हैं। एक Individual Account और दूसरा Business Account.
प्रश्न-5. पेपल अकाउंट क्या है?
उत्तर: पेपल अकाउंट एक डिजिटल खाता है, जो आपके Funds को Electronically Store व Manage करने की सुविधा देता है। इसकी मदद से आप दुनियाभर में Online Fund Transfer कर सकते हैं।
प्रश्न-6. पेपल अकाउंट कैसे बनाऐंं?
उत्तर: सबसे पहले पेपल की ऑफिशियल वेबसाइट (Paypal.com) पर जाइए। और Signup for free के बटन पर क्लिक कीजिए। उसके बाद अकाउंट टाईप चुनिए। यानि कि Individual और Business Account में से किसी एक का चुनाव कीजिए। और उपर बताई गई Process फॉलो कीजिए।
प्रश्न-7. पेपल फीस (Paypal Fees) क्या है?
उत्तर: पेपल अपनी सेवाओं के बदले जो शुल्क वसूलता है, उसे Paypal Fees कहा जाता है। ये शुल्क कई तरह के होते हैं। जैसे कि Fixed Fees, Commercial Transaction Fees, Currency Conversion Fees, Dispute Fees, Micropayment Fees, Withdrawal Out Fees आदि।
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिए आप अच्छे-से समझ गए होंगे कि Paypal Kya Hai? और Paypal account kaise banaye? अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे Like और Share जरूर करें। साथ ही टेकसेवी डॉट कॉम को Subscribe कर लीजिए। ताकि जब भी हम कोई नया आर्टिकल पब्लिश करें, आपको सूचना मिल जाए।
अवश्य पढ़ें (खास आपके लिए) :-
- Cardless Cash Withdrawl, बिना कार्ड के निकालें ATM से कैश
- Phone Hack करने के कौन-कौनसे तरीके हैं व इनसे कैसे बचें?
- Truecaller का उपयोग करना कितना घातक हो सकता है? और कैसे?
- ऑनलाइन Shopping Fraud कैसे किया जाता है व इससे कैसे बचें?
- Developer Options क्या है? इसे कैसे Use करें? टॉप फीचर्स
मैं मेघराज मुंशी, एक वेब डिजायनर, ग्राफिक आर्टिस्ट और ब्लॉगर हूँ। वैसे पेशे से मैं एक शिक्षक हूँ और शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार का कर्मचारी हूँ। पढ़ने-पढ़ाने और लिखने के अलावा मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद है। साहित्य, संगीत, सिनेमा, अंतरिक्ष, विज्ञान और तकनीकी मेरे पसंदीदा विषय हैं।
वेबसाइट : https://www.techsevi.com
Paypal account मे ज्यादा fees देना पड़ता है।
Paypal account बहत बढ़िया है। लेकिन इसमें बहुत fees देना पड़ता है।
जी, बिल्कुल! दोनों के पास पेपल अकाउंट होना जरूरी है।
अच्छी जानकारी, अभी तक हम phone pay, Gpay प्रयोग करते रहे।क्या पाने वाले और भेजने वाले दोनों के पास PayPal account होना चाहिए?
OK sir, धन्यवाद!