छोड़कर सामग्री पर जाएँ
You are here : HomeTop-5Top-5 Smartphones Under 10000

10,000 रू. से कम कीमत वाले 5 सबसे बढ़िया स्मार्टफोन

Top-5-Smartphones-Under-10000

दोस्तों, क्या आप नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं? क्या आपका बजट 10,000 रूपये है? क्या आप चाहते हैं कि इस कीमत में आपको एक बढ़िया फोन मिले? अगर हाँ, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको ऐसे 5 Smartphones Under 10000 बताने जा रहे हैं, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से युक्त होते हुए भी कीमत में काफी सस्ते हैं। इन Smartphones में आपको Full View Display, Poweful Processor, बड़ी Battery और Multi Camera Setup जैसे फीचर्स मिलेंगे। तो लीजिए, पेश हैं Top 5 Smartphones Under 10,000 In India

Top-5 Smartphones Under 10,000

भारतीय Smartphone Market में इस वक़्त Budget और Entry Level Smartphones की धूम है। आज के दिन मार्केट में आपको काम कीमत में अच्छे Smartphones देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में हम ढूंढकर लाए हैं 5 ऐसे Smartphones, जो अपने सेगमेंट में सबसे Best Smartphones हैं।

अवश्य पढ़ें: सैकण्ड हैंड फोन खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

इनमे आपको 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाला FullView डिस्प्ले, Quad Camera, Powerful Processor, 3 GB से 4 GB तक RAM और खूबसूरत Design देखने को मिलता है। लेकिन इनकी कीमत बेहद कम है। ये Smartphones आपके बजट में हैं और आप इन्हे आराम से खरीद सकते हैं। ये हैं Best Smartphones Under 10,000 In India

1. Redmi 9 Prime

Redmi 9 Prime एक ड्युअल सिम 4G Smartphone है, जो Latest Features के साथ आता है। यह 10,000 से कम कीमत में मिलने वाला एक बेहतरीन Smartphone है। यह Android के लेटेस्ट वर्जन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Redmi 9 Prime में 1080×2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.53 इंच का Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G80 ऑक्टा-कोर Processor दिया गया है। साथ ही Fast Charging फीचर के साथ 5020 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। मैमोरी के आधार पर इसके दो वेरिएंट्स है। पहले वेरिएंट मेंं 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 4 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सैमसंग Galaxy A90 (5G) भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

अगर कैमरा की बात करें तो Redmi 9 Prime में Quad Camera Setup दिया गया है। इसमें 13 + 8 + 5 + 2 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Security के लिए इसमें Fingerprint Scanner और Face Unlock का फीचर दिया है। Connectivity के लिए 4G VoLTE, WiFi, Hotspot, Bluetooth v5.0, GPS, A-GPS, 3.5mm Audio Jack और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Price : अगर कीमत की बात करें तो इसके 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999/- रूपये और 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999/- रूपये रखी गई है। 

2. Realme Narzo 10A

यह Realme की तरफ से एक शानदार Budget Smartphone है। जो 10,000/- रूपये से कम कीमत में मिलता है। अगर Specs-Wise देखें तो यह 10,000 रूपये के अंदर आने एक बेहतरीन Smartphone है। यह Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

Realme Narzo 10A में 720×1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.52 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। अगर Processor की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G70 ऑक्टा-कोर Processor दिया गया है। साथ ही इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। मैमोरी के आधार पर इसके दो वेरिएंट्स है। पहले वेरिएंट मेंं 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 4 GB रैम के साथ 64 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Realme X : लेटेस्ट फीचर्स से लेस एक बेहतरीन मिडरेंज स्मार्टफोन

अगर कैमरा की बात करें तो Realme Narzo 10A में Triple Camera Setup दिया गया है। इसमें 12 + 2 + 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Security के लिए इसमें Fingerprint Scanner और Face Unlock का फीचर दिया है। Connectivity के लिए 4G VoLTE, WiFi, Hotspot, Bluetooth v5.0, GPS, A-GPS, 3.5mm Audio Jack और Micro USB 2.0 पोर्ट दिया गया है।

Price : अगर कीमत की बात करें तो इसके 3GB+32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999/- रूपये और 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999/- रूपये रखी गई है।

3. Realme C3

Realme की तरफ से एक और शानदार बजट फोन, जो 10,000/- की कीमत के अंदर आता है। यह एक बेहतरीन Entry-Level Smartphone है, जो Specs-Wise काफी अच्छा है। यह Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

Realme C3 में 720×1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.52 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। वहीं परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G70 ऑक्टा-कोर Processor दिया गया है। मैमोरी के आधार पर इसके दो वेरिएंट्स है। पहले वेरिएंट मेंं 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 4 GB रैम के साथ 64 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जिसे Micro SD Card की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Blue Light क्या है? और इसके क्या-क्या नुकसान हैं?

अगर कैमरा की बात करें तो Realme C3 में Dual Camera Setup दिया गया है। इसमें 12 + 2 मेगापिक्सल का ड्युअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Security के लिए इसमें Face Unlock फीचर दिया है। वहीं Connectivity के लिए 4G VoLTE, WiFi, Hotspot, Bluetooth v5.0, GPS, A-GPS, 3.5mm Audio Jack और Micro USB 2.0 Port दिया गया है।

Price : अगर कीमत की बात करें तो इसके 3GB+32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999/- रूपये और 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999/- रूपये रखी गई है।

4. Moto G8 Power Lite

यह एक ड्युअल सिम 4G Smartphone है, जो कि Hybrid SIM Card Slot के साथ आता है। यह 10,000/- रूपये से कम कीमत में मिलने वाला एक बढ़िया Entry-Level Smartphone है। यह Android 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

Moto G8 Power Lite में 720×1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। अगर Processor की बात करें तो इसमें MediaTek Helio P70 ऑक्टा-कोर Processor दिया गया है। साथ ही इसमें 5000 mAh की पॉवरफुल Battery दी गई है। Moto G8 Power Lite में 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जिसे Micro SD Card की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Phone Hack करने के कौन-कौनसे तरीके हैं व इनसे कैसे बचें?

अगर कैमरा की बात करें तो Moto G8 Power Lite में Triple Camera Setup दिया गया है। इसमें 16 + 2 + 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Security के लिए इसमें Fingerprint Scanner और Face Unlock का फीचर दिया है। Connectivity के लिए 4G VoLTE, WiFi, Hotspot, Bluetooth v5.0, GPS, A-GPS, 3.5mm का Audio Jack और Micro USB 2.0 पोर्ट दिया गया है।

Price : अगर कीमत की बात करें तो Moto G8 Power Lite की कीमत इस वक्त 9,999/- रूपये है।

5. Realme 5

Realme 5 एक शानदार बजटरेंज Smartphone है। जो Specs के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे है। यह 10,000 रूपये से कम कीमत में आने वाला एक बेहतरीन Smartphone है। जो अपने दमदार Features के लिए जाना जाता है। यह Android 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

Realme 5 में 720×1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.52 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। बेहतर Performance के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 665 ऑक्टा-कोर Processor दिया गया है। मैमोरी के आधार पर इसके तीन वेरिएंट्स है। पहले वेरिएंट मेंं 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जबकि तीसरे वेरिएंट में 4 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Smartphone Hack हुआ है या नहीं, कैसे पता करें और ठीक कैसे करें

अगर कैमरा की बात करें तो Realme 5 में Quad Camera Setup दिया गया है। इसमें 12 + 8 + 2 + 2 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अगर Security की बात करें तो Realme 5 में Fingerprint Scanner और Face Unlock फीचर दिया है। वहीं Connectivity के लिए 4G VoLTE, WiFi, Hotspot, Bluetooth v5.0, GPS, A-GPS, 3.5mm Audio Jack और Micro USB 2.0 Port दिया गया है। साथ ही 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Price : अगर कीमत की बात करें तो इसके 3GB+32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999/- रूपये, 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999/- रूपये, और 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999/- रूपये है।

Smartphones Under 10,000

हमारा देश, बजट और मिडरेंज Smartphones का सबसे बड़ा बाजार है। इसीलिए ज्यादातर Smartphone कंपनियाँ इसी सेगमेंट पर सबसे ज्यादा फोकस करती है। हालांकि कम कीमत में बेहतर Specification देना एक चुनौती भरा काम है। लेकिन चीनी स्मार्टफोन कंपनियाँ इस काम में माहिर हैं। इसीलिए इस Segment में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों का दबदबा है। यही वजह है कि Top-5 Smartphones Under 10,000 की इस लिस्ट में करीब-करीब Smartphones इन्हीं कंपनियों के हैं।

Smartphones-Under-10000
Best Smartphones Under 10,000

उम्मीद है Top-5 Smartphones Under 10,000 In India की यह लिस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। और आपको सही Smartphone का चुनाव में आसानी होगी। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे Like और Share कीजिए। और ऐसे ही और आर्टिकल्स के लिए टेकसेवी डॉट कॉम को Subscribe कर लीजिए। ताकि जब भी हम कोई नया आर्टिकल पब्लिश करें, आपको उसकी सूचना मिल जाए।

यह भी पढ़ें (खास आपके लिए) :-

Comment

error: Content is protected !!

Discover more from Techsevi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading