अगर आप अपने फोन से Truecaller App को Uninstall करके यह सोच रहे हैं कि आपका Data भी ट्रूकॉलर के Server से Delete हो चुका है। तो मैं आपको बता दूँ कि आप बहुत बड़ी गलतफहमी में जी रहे हैं। दरअसल आपका Data डिलीट नहीं हुआ है। वह अब भी Truecaller के Server पर ज्यों का त्यों मौजूद है। और तब तक रहेगा जब तक कि आप उसे Delete नहींं करेंगे। मगर सवाल यह है कि यह काम होगा कैसे? तो इसके लिए आपको Truecaller Unlist का सहारा लेना होगा। और ट्रूकॉलर के सर्वर से अपने Contacts को Permanently Delete करना होगा। लेकिन कैसे? आइए, विस्तार से जानते हैं।
Truecaller Unlist
जिन लोगों को अब तक यह समझ में आ चुका है कि Truecaller का इस्तेमाल करना कितना घातक हो सकता है। वे इस ऐप को कब का Uninstall कर चुके हैं। मगर समस्या यह है कि App को Uninstall करने से कुछ नहीं होता। क्योंकि एक बार Truecaller App को Install करने के बाद आप चाहे उसे Use करें या न करें। अपने फोन में रखें या डिलीट कर दें, कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि आपका Data तो ट्रूकॉलर के सर्वर पर कब का अपलोड हो चुका है। ऐसे में ऐप को अनइंस्टॉल करने से क्या होगा? इससे आपका Data थोड़े ही डिलीट हो जाएगा?
अवश्य पढ़ें: Online Earning Apps, ऑनलाइन कमाई के लिए 5 सबसे बेस्ट ऐप्स
अगर आपको अपना Data Delete करना ही है तो इसके लिए आपके पास सिर्फ एक ही रास्ता है। और वह है Truecaller Unlist. अब आप पूछेंगे कि यह Truecaller Unlist क्या है? और इसकी मदद से हम अपने Data को डिलीट कैसे कर सकते हैं? साथ ही क्या इससे हमारा पूरा Data Delete हो जाएगा? या सिर्फ Contacts ही डिलीट होगें? और जो Data डिलीट होगा, वह सिर्फ Temporarily Delete होगा या फिर Permanently? आइए, जानते हैं।
Truecaller Unlist क्या है?
Truecaller Unlist ट्रूकॉलर का ही एक खास फीचर है, जिसकी मदद से आप अपनी Contact Details को ट्रूकॉलर के सर्वर से डिलीट कर सकते हैं। मगर यह सुनने में जितना आसान लगता है, उतना आसान है नहीं। क्योंकि इसमें पूरी तरह Truecaller की मर्जी से काम होता है। आप सिर्फ ट्रूकॉलर से Request कर सकते हैं कि वह आपके नाम और मोबाइल नम्बर को अपने Server से हटाए। मगर हटाना, न हटाना ट्रूकॉलर के उपर है। आपका इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। ऐसे में इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपका नाम और नम्बर ट्रूकॉलर से हट ही जाएगा।
अवश्य पढ़ें: Reselling से कमाइए घर बैठे 50,000 रूपये महीना Top-5 Reselling Apps
क्योंकि ऐसे बहुत-से लोग हैं जो बार-बार Request कर चुके हैं, मगर उनकी Contact Details अभी भी Truecaller के Server पर मौजूद है। फिर भी Request करने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है। ऐसे में अपना नाम और नम्बर हटाने का यही एक तरीका है।
Truecaller Unlist कैसे करें
अब सवाल यह है कि Truecaller से अपने नाम और मोबाइल नम्बर को डिलीट कैसे करें? तो इसके लिए आपके पास दो ऑप्शन्स हैं। पहला, अपने Truecaller Account को Deactivate करना। और दूसरा, अपने नाम और मोबाइल नम्बर को Unlist करना। पहला ऑप्शन उन लोगों के लिए है जो अपने फोन में Truecaller App यूज कर रहे हैं। वहीं दूसरा ऑप्शन उन लोगों के लिए है, जो Truecaller User नहींं हैंं। परंतु किसी और की Contact List से उनका नम्बर Truecaller के Server पर अपलोड हो गया है। तो यहाँ मैं आपको दोनों ही ऑप्शन्स के बारे में बता देता हूँ।
Deactivate Truecaller Account
अगर आप Truecaller App इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने फोन या टैबलेट में जाकर Truecaller App को ओपन कीजिए। और Top Left Corner में मौजूद Hamburger Menu के आइकॉन पर टैप कीजिए। जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

अब आपके सामने Truecaller की Menu ओपन हो जाएगी। आपको थोड़ा-सा नीचे स्क्रॉल करना है और Settings के ऑप्शन पर टैप करना है। जैसा कि उपर दूसरे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
अवश्य पढ़ें: फोन की स्क्रीन से निकलने वाली Blue Light क्या है? इसके क्या-क्या नुकसान हैं?
Settings के ऑप्शन पर टैप करते ही आप Truecaller के Settings Page पर पहुंच जाऐंगे। यहाँ आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है और Privacy Center के ऑप्शन पर टैप करना है। जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Privacy Center में आपको स्क्रॉल करके नीचे जाना है और Deactivate के ऑप्शन पर टैप करना है। जैसा कि उपर दूसरे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
अवश्य पढ़ें: Android 10 (Android Q) आधिकारिक रूप से लॉन्च। ये हैं टॉप-10 फीचर्स
अब आपके सामने एक पॉप-अप विंडो ओपन होगी। जिसमें आपको यह बताया जाएगा कि अगर आप अपना Truecaller Account Deactivate करेंगे तो आपका Data डिलीट हो जाएगा। क्या आप जारी रखना चाहते हैं? आपको YES पर टैप करना है। जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

जैसे ही आप YES पर टैप करेंगे, एक और पॉप-अप विंडो ओपन होगी। जिसमें आपको यह बताया जाएगा कि अगर एक बार आपका अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया। तो उसके बाद आप True caller पर अपना नाम प्रबंधित नहीं कर पाऐंगे। क्या आप पक्का अपना अकाउंट डिएक्टिवेट करना चाहते हैं? आपको फिर से YES पर टैप करना है। और जैसे ही आप YES पर टैप करेंगे, आपका Truecaller Account Delete हो जाएगा।
Unlist Contact Number
अगर आपने आज तक कभी Truecaller App इस्तेमाल नहीं की। मगर फिर भी आपका नाम और Mobile Number Truecaller पर Show हो रहा है। तो यह जरूर आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार की मेहरबानी है। पर कोई बात नहीं! आप अपने नाम और मोबाइल नम्बर को Truecaller से Unlist कर सकते हैं। इसके लिए बस अपने फोन या टैबलेट में कोई भी एक Browser ओपन कीजिए। और नीचे दी गई लिंक को Copy करके अपने Browser में खोलिए। या फिर डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कीजिए https://www.truecaller.com/unlisting
जैसे ही आप इस लिंक को ओपन करेंगे, आप Truecaller की Website पर पहुँच जाऐंगे, जहाँ आपको इस तरह का एक पेज (Truecaller Unlist Page) दिखाई देगा। जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

यहाँ आपको सबसे पहले Country Code (+91) के साथ अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना है। और उसके बाद Captcha भरकर Unlist Phone Number के बटन पर टैप करना है। जैसा कि उपर दूसरे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। ध्यान रहे, मोबाइल नम्बर के साथ Country Code जरूर होना चाहिए। क्योंकि यह अनिवार्य है।
अवश्य पढ़ें: Google Content Rating क्या है? यह क्यों दी जाती है? रेटिंग Vs अर्थ
जैसे ही आप Unlist Phone Number के बटन पर टैप करेंगे, एक पॉप-अप विंडो ओपन होगी। जिसमें आपसे यह पूछा जाएगा कि क्या आप वाकई अपना Mobile Number Unlist करना चाहते हैं? यहाँ आपको Unlist के ऑप्शन पर टैप करना है। जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Unlist पर टैप करते ही आपको एक मैसेज दिखाई देगा। जिसमें आपको यह बताया जाएगा कि आपके नाम और मोबाइल नम्बर को Unlist में 24 घंटे का समय लगेगा। इसलिए 24 घंटे इंतजार करें।
अवश्य पढ़ें: Video SEO क्या है? Youtube Videos का SEO क्यों जरूरी है व कैसे करें?
कुछ लोग कह रहे हैं कि Truecaller Unlist Page Not Working. यानि कि Truecaller Unlist Page काम नहीं कर रहा है। साथ ही बहुत-से लोग गूगल पर भी सर्च कर रहे हैं कि Truecaller unlist page not working. पर असल में ऐसा कुछ भी नहीं है। दरअसल आप गलत पेज पर विजिट कर रहे हैं। सही पेज का लिंक मैंने उपर दे दिया है, उस पर विजिट कीजिए।
इसके अलावा कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि पहले Truecaller App की मदद से अपना Account Deactivate कीजिए। और उसके बाद अपना Number Unlist कीजिए। तब जाकर आपका नम्बर डिलीट होगा। जबकि यह भी सही नहीं है। पता नहीं किस बेवकूफ ने यह झूठ फैलाया है। क्योंकि इस झूठ के चक्कर में वे लोग भी Truecaller App डाउनलोड कर रहे हैं, जिन्होंने आज तक इस App को कभी Use ही नहीं किया। मतलब Delete करना तो दूर, उल्टा ये लोग अपना वह Data भी ट्रूकॉलर के Server पर अपलोड कर रहे हैंं, जो Truecaller के पास नहीं है। हद है बेवकूफी की!
अगर नम्बर नहीं हटा तो?
आपको बताना चाहूँगा कि 24 घंटे के बाद आपका नम्बर Truecaller से हट जाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसीलिए अगर 24 घंटे के बाद भी आपका नम्बर Truecaller से न हटे तो आपको एक Request सबमिट करनी होगी। और इसके लिए आपको Truecaller Unlist Request पर टैप करके एक छोटा-सा फॉर्म भरना होगा। और उसे Submit करना होगा। एक बार नम्बर Unlist होने के बाद किसी को भी Truecaller पर आपका नाम नहीं दिखेगा।
क्या-क्या जानकारी डिलीट होगी?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या Truecaller Unlisting से आपका पूरा Data डिलीट हो जाएगा? या सिर्फ नाम और मोबाइल नम्बर ही डिलीट होगा? तो इसका जवाब है, सिर्फ नाम और मोबाइल नम्बर डिलीट होगा। बाकी सारा का सारा Data ट्रूकॉलर के सर्वर पर हमेशा मौजूद रहेगा।
अवश्य पढ़ें: Truecaller का उपयोग करना कितना घातक हो सकता है?
यानि कि आपके सारे के सारे Contacts, Device ID, Geo Location, Apps Data, IP Address, Usages History, IMSI, Network Info, Browser Data, Call Log, Messages और सैंकड़ों तरह की अन्य जानकारी हमेशा Truecaller के पास मौजूद रहेगी। और इस जानकारी को आप Delete भी नहीं कर सकते।
Truecaller Unlist : Summary
अगर देखा जाए, तो Truecaller Unlist एक मजाक है। क्योंकि इसकी मदद से आप अपने नाम और मोबाइल नम्बर को छोड़कर कोई भी जानकारी डिलीट नहीं कर सकते। यानि कि असल में आप अपने पूरे Data का 0.00000001% Data भी डिलीट नहीं कर सकते। अगर आपको Data की कीमत पता है, तो आप अच्छी तरह समझ सकते हैं कि यह कितना महंगा सौदा है। अगर आपको कुछ Unknown Numbers का नाम जानने लिए इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़े, तो पीछे हटने में ही समझदारी है। क्योंकि इतनी छोटी-सी चीज के लिए Privacy और Freedom of Internet को दांव पर लगाना कहीं से भी उचित नहीं है।
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिए आपको Truecaller Unlist Kaise Kare? विषय में काफी उपयोगी जानकारी मिली होगी। अगर अब भी इस टॉपिक को लेकर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे Like और Share कीजिए। और ऐसे ही और ज्ञानवर्धक आर्टिकल्स के लिए ‘टेकसेवी डॉट कॉम’ को Subscribe कर लीजिए। ताकि नया आर्टिकल प्रकाशित होते ही आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जाए।
अवश्य पढ़ें (खास आपके लिए) :-
- Free Website अथवा Blog कैसे बनाऐं और उससे पैसे कैसे कमाऐं?
- Dark Web क्या है? इसे इंटरनेट की रहस्यमयी काली दुनिया क्यों कहा जाता है?
- Samsung Knox क्या है? इसकी मदद से एक फोन को दो फोन्स में कैसे बदलेंं?
- Credit और Debit Card की डिटेल्स कैसे चुराई जाती है व इससे कैसे बचें?
- Cardless Cash Withdrawl क्या है? बिना कार्ड के ATM से Cash कैसे निकालें?
मैं मेघराज मुंशी, एक वेब डिजायनर, ग्राफिक आर्टिस्ट और ब्लॉगर हूँ। वैसे पेशे से मैं एक शिक्षक हूँ और शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार का कर्मचारी हूँ। पढ़ने-पढ़ाने और लिखने के अलावा मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद है। साहित्य, संगीत, सिनेमा, अंतरिक्ष, विज्ञान और तकनीकी मेरे पसंदीदा विषय हैं।
वेबसाइट : https://www.techsevi.com
bracket name kaise delete kare hamesha ke liya name please help me .
अगर आपका Personal Data किसी को बेचा जाता है या उसका गलत इस्तेमाल (दुरुपयोग) होता है, तो Problem ही Problem है। वरना कुछ नहीं।
Sir turecaller uninstall karne ke baad bhi phone number, name reh jate hai. any problem hogi kya?
Uninstall करने के बाद नया Data ट्रूकॉलर के पास नहीं जाता। लेकिन, Uninstall करने से पहले जो Data चला गया, वह ट्रूकॉलर के पास ही रहता है।
Plavon Ji,
जो Data ट्रूकॉलर के सर्वर पर अपलोड हो गया, उसके साथ क्या-क्या हो सकता है? यह सिर्फ ट्रूकॉलर को पता है।
नहीं, Uninstall करने के बाद New Data Send नहीं होता।