आपने Truecaller (ट्रूकॉलर) का नाम तो जरूर सुना होगा! अगर नहीं सुना है तो आज सुन लीजिए। यह दरअसल एक Caller ID और Spam Blocking सर्विस है, जिसका मुख्य काम है Caller ID बताना। यानि कि किसी फोन नंबर के मालिक का नाम बताना। अब आप लोग सोच रहे होंगे कि Truecaller को कैसे पता कि कौनसा नम्बर किसका है? तो इसके पीछे दरअसल आप और हम जैसे लाखों यूजर्स का कीमती Data है और यही हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है। आज के इस आर्टिकल में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि ट्रूकॉलर का उपयोग करना कितना घातक हो सकता है? और क्या इसे इस्तेमाल करना चाहिए? तो आइए, विस्तार से जानते हैं।
Truecaller क्या है?
ट्रूकॉलर एक Caller Identification और Spam Blocking सर्विस है, जिसे स्वीडिश कंपनी True Software Scandinavia AB द्वारा विकसित किया गया है। यह Android, iOS, BlackBerry, Symbian और Windows (Phone) ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है। Truecaller का बेसिक काम है Caller Identification. यानि कि Caller की पहचान करना।
अवश्य पढ़ें: Truecaller Unlist : ट्रूकॉलर से अपना नाम और नंबर कैसे हताएं?
जब आपके पास किसी Unknown Number से कॉल आता है! तो ट्रूकॉलर आपको बता देता है कि वह नम्बर किसका है। साथ ही अगर आप किसी नम्बर को Spam के रूप में चिन्हित कर देते हैं! तो उस नम्बर से आने वाले Calls को ब्लॉक कर देता है।
Truecaller कैसे काम करता है?
ट्रूकॉलर का काम करने का तरीका बहुत ही सिंपल है। जब आप अपने फोन में Truecaller App को Install करते हैं! तो यह आपसे Contacts को एक्सेस करने की Permission माँगती है। और जैसे ही आप इसे परमिशन देते हैं, यह आपके सारे के सारे Contacts को अपने सर्वर पर अपलोड कर लेती है और पूरी दुनिया को बांट देती है। अब आप कहेंगे कि अगर ऐसा है तो परमिशन को Allow ही मत करो। पर समस्या यह है कि जब तक आप परमिशन को Allow नहीं करेंगे, तब तक यह App काम ही नहीं करेगी। यानि कि अगर आपको ट्रूकॉलर ऐप यूज करनी है, तो इसे Contacts की परमिशन देनी ही पड़ेगी। यह अनिवार्य है।
अवश्य पढ़ें: एक आधार कार्ड से अधिकतम कितने सिम कार्ड ख़रीद सकते हैं?
अगर आपने एक बार अपने फोन में ट्रूकॉलर App को Install कर लिया तो आपके सारे Contacts ट्रूकॉलर के सर्वर पर अपलोड हो जाऐंगे। फिर चाहे आप ऐप को यूज करें या ना करें, अपने फोन में रखें या ना रखें, कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि ऐप को Un-Install करने के बाद भी आपके Contacts ट्रूकॉलर के सर्वर पर मौजूद रहेंगे। आज तक जितने भी लोगों ने ट्रूकॉलर ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल किया है, उन सबके Contacts ट्रूकॉलर के सर्वर पर मौजूद हैं। और इन्हीं Contacts की मदद से ट्रूकॉलर आपको Unknown Numbers की जानकारी देता है।
Contact Details
जब आप किसी Unknown नम्बर को ट्रूकॉलर पर Search करते हैं तो उसकी जानकारी इन्हीं Contacts की बदौलत दी जाती है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रूकॉलर के पास कितने सारे Contacts की Datail होगी। अगर आप अकेले Android प्लेटफार्म की ही बात करें तो इस वक्त ट्रूकॉलर ऐप के 500 मिलियन से ज्यादा Downloads हैं। 500 मिलियन मतलब 50 करोड़ (500,000,000). अब अगर एक नॉर्मल स्मार्टफोन यूजर अपने फोन में कम से कम 200-250 Contacts भी रखता है तो आप समझ सकते हैं कि 50 करोड़ फोन्स में कितने Contacts होंगे?
अवश्य पढ़ें: Password Hack कैसे किया जाता है? Safety के लिए क्या उपाय करें?
चलिए, 200-250 न सही, 100 ही मान लेते हैं। अगर एक फोन में 100 Contacts भी हुए, तो 50 करोड़ फोन्स में कितने Contacts होंंगे? 500,000,000×100 = 50,000,000,000 (50 अरब). और 50 अरब Contacts तो अकेले Android प्लेटफॉर्म के हैं। सोचिए, अगर iOS, BlackBerry, Symbian और Windows को भी मिला लें तो कितने Contacts होंगे? कम से कम 60-70 अरब Contacts तो आराम से हो जाऐंगे। कृपया ध्यान दें, यह सिर्फ एक अनुमानित आँकड़ा है।
दरअसल Truecaller के पास अरबों लोगों की Contact Details मौजूद है। और Contact Details से मेरा मतलब सिर्फ नाम और मोबाइल नम्बर नहीं है, बल्कि घर का पता, लोकेशन, ईमेल आईडी और फोन के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की पूरी जानकारी इसमें शामिल है। अगर आप ट्रूकॉलर ऐप यूज कर रहे हैं तो आपसे बेहतर कौन जान सकता है? क्योंकि App को Install करते वक्त आपने ट्रूकॉलर की Privacy Policy जो पढ़ी है! उसमें ये सारी चीजें विस्तार से लिखी हैंं।
क्या यह सही जानकारी देता है?
Does truecaller provide correct information? अगर आप सोचते हैं कि ट्रूकॉलर द्वारा दी गई जानकारी 100% सही होती है, तो आपसे बड़ा बेवकूफ और कोई नहीं है। क्योंकि ट्रूकॉलर के पास जो भी जानकारी मौजूद है, वह सब यूजर्स के फोन से ली गई है। इसीलिए कई बार Truecaller Search के दौरान मम्मी, पापा, भैया, अंकल या ताऊजी जैसे नाम देखने को मिलते हैं। क्योंकि ट्रूकॉलर ने जिस फोन से उस कॉन्टेक्ट को उठाया है, उस फोन में वह इसी नाम से Saved था।
अवश्य पढ़ें: Online Shopping Fraud कैसे किया जाता है व इससे कैसे बचें?
अगर आप Truecaller App इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके फोन में कोई नम्बर Papa के नाम से सेव है! तो ट्रूकॉलर उस नम्बर को Papa के नाम से ही दिखाएगा। जब तक कि किसी दूसरे के फोन से उस नम्बर के Owner का सही नाम न मिल जाए। कैसे?
Contact Name का सच
मान लीजिए आपके पिताजी का नाम Ravi Verma है और उनका मोबाइल नम्बर 9876543210 है, जिसे आपने अपने फोन में Papa के नाम से सेव कर रखा है। अब अगर कोई इस नम्बर को ट्रूकॉलर पर Search करेगा तो उसे यह नम्बर Papa के नाम से ही दिखाया जाएगा। लेकिन मान लीजिए कि आपके पापा के दोस्त भी ट्रूकॉलर ऐप इस्तेमाल करते हैं। और उन्होंने यही नम्बर Ravi, Ravi Bhai या Ravi Verma के नाम से सेव कर रखा है! तो ट्रूकॉलर इस नम्बर को Ravi Verma के नाम से दिखाएगा। क्योंकि Truecaller Algorithm Name और Surname की पहचान कर सकता है। और पहले से Saved नम्बर को अपडेट कर सकता है।
अवश्य पढ़ें: नया अथवा सैकण्ड हैंड फोन खरीदते समय इन बातों का खास ध्यान रखें
अगर कोई नम्बर कई सारे ट्रूकॉलर यूजर्स के फोन में Saved है तो आपको उस नम्बर के Owner की सही जानकारी मिल सकती है। लेकिन अगर वही नम्बर सिर्फ एक व्यक्ति के फोन में Saved है! तो उसके Owner की सही जानकारी मिलना बहुत मुश्किल है। क्योंकि ऐसी स्थिति में आपको सिर्फ वही जानकारी दिखाई जाएगी! जो उस व्यक्ति के फोन में सेव है। अगर उसने Deepak Goyal नाम के किसी व्यक्ति का नम्बर Bhaiya के नाम से Save कर रखा है! तो ट्रूकॉलर भी आपको यही नाम दिखाएगा। ऐसे में ट्रूकॉलर द्वारा दी जाने वाली जानकारी हमेशा सही नहीं होती है।
Is TrueCaller Safe?
ट्रूकॉलर आपके सभी Contacts को Public (सार्वजनिक) कर देता है, जिससे हर कोई आपके Contacts को देख सकता है। अब आप कहेंगे कि इसमें कौनसा खतरा है? तो चलिए, आपको खतरे का अहसास करवाते हैं। मान लीजिए कि आपकी Contact List में आपके परिवार के लोगों (विशेषकर महिलाओं) के नम्बर भी Save हैं, जो कि Truecaller ने सार्वजनिक कर रखे हैं।
अवश्य पढ़ें: स्मार्टफोन के इन 10 नुकसानों के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए
अब कल को अगर आपकी बहन या बेटी का नम्बर किसी मनचले आशिक के हाथ लग गया तो सोचिए क्या होगा! शायद मुझे बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन हाँ, एक बात जरूर बताना चाहूँगा। कुछ निठल्ले लोग, जिनके पास कोई काम-धंधा नहीं होता है, वे दिनभर ट्रूकॉलर पर लड़कियों के Number ही ढूँढते रहते हैं। वे अलग-अलग Numbers को सर्च करते रहते हैं, और जो नम्बर किसी लड़की के नाम से मिल जाता है, उस पर फोन कर-करके तंग करते हैं।
Privacy के लिए बड़ा खतरा
ट्रूकॉलर आपकी प्राइवेसी का खुल्लम-खुला हनन करता है। क्योंकि आपने इसकी परमिशन दे रखी है। साथ ही आप True Caller के Terms & Conditions यानि कि नियम व शर्तो से बँधे हुए हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि ट्रूकॉलर आपके फोन से कौन-कौनसी जानकारी एक्सेस करता है?
1. Personal Data Access
अगर आप सोच रहे हैं कि यह सिर्फ Contacts को ही एक्सेस करता है! तो आप बहुत बड़ी गलतफहमी में जी रहे हैं। क्योंकि असल में आपको पता ही नहीं है कि ट्रूकॉलर आपके फोन से कितनी तरह की जानकारियाँ एक्सेस कर रहा है। अगर आप पूरी लिस्ट देखेंगे तो आपके होश उड़ जाऐंगे। जरा इस लिस्ट पर नजर डालिए।
- आपका नाम
- मोबाइल नम्बर
- Contacts
- ईमेल एड्रेस
- ईमेल एड्रेस बुक
- Geo Location
- आईपी एड्रेस
- Device ID or Unique Idenifier
- डिवाइस मैन्युफैक्चरर व उसका प्रकार
- डिवाइस सेटिंग्स
- हार्डवेयर सेटिंग्स
- SIM card usage
- डिवाइस में मौजूद सभी ऐप्स
- Apps Data Usages
- एडवर्टाइजिंग आईडी
- Ad data
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- वेब ब्राउज़र
- Operators Info
- IMSI
- नेटवर्क इन्फॉर्मेशन
- स्क्रीन रिजोल्यूशन
- Usage statistics
- Default communication Apps
- एड्रेस बुक का एक्सेस
- Device log and event information
- कॉल लॉग्स
- Keywords and meta data of incoming calls
- Keywords and meta data of outgoing calls
- Keywords and meta data of Messages
- टाइप किए जाने वाले कीवर्ड्स
- Version of the Services You use
- ब्राउज़िंग हिस्ट्री
- The webpages You visit
- Content, जो आप देखते हैं
- आपके कमेंट्स
- आपके द्वारा देखे जाने वाले Ads
- Keywords, जो आप Search करते हैं
- आर्डर इन्फॉर्मेशन
- Usage activities
- अन्य सूचनाएं
क्या ऐसी कोई जानकारी बची है, जो Truecaller ने न माँगी हो? शायद नहीं। क्योंकि ट्रूकॉलर को Data की कीमत पता है। और उसे यह भी पता है कि 21वीं सदी की सबसे अमूल्य वस्तु Data ही है। इसीलिए उसने, वह Data भी इकट्ठा कर लिया। जिसकी उसे कोई जरूरत नहीं थी। पता है क्यों? क्योंकि Data को बेचकर अंधाधुंध पैसे कमाये जा सकते हैं।
2. Truecaller’s Privacy Policy
ट्रूकॉलर की Privacy Policy में साफ-साफ लिखा है। Truecaller अपने यूजर्स के Data को Third Party Companies और दूसरे देशों के साथ शेयर कर सकती है। मतलब आपका Data किसी और कंपनी या देश को बेचा जा सकता है। और मजे की बात पता है क्या है? आप इसका विरोध नहीं कर सकते। क्यों? क्योंकि आप ट्रूकॉलर के Terms & Conditions से पूरी तरह सहमत हैं। ये देखिए…

ट्रूकॉलर का विकल्प क्या है?
अगर देखा जाए, तो Truecaller का विकल्प कुछ नहीं है। मेरा मतलब है कि ट्रूकॉलर का विकल्प खुद ट्रूकॉलर ही है। लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है। एक तरीका है, जिसकी मदद से आप बिना किसी Risk के ट्रूकॉलर की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन उससे पहले मैं आप लोगों से यह जानना चाहूँगा कि आपके पास महीने भर में Unknown Numbers से कितने Calls आते होंगे?
अवश्य पढ़ें: Li-Fi क्या है? कैसे काम करता है? यह Wi-Fi से कितना तेज है?
मेरे पास तो मुश्किल से दो या तीन Calls आते हैं, वो भी कंपनी के। अब अगर इन दो-तीन नम्बर्स की जानकारी के लिए मैं Truecaller Mobile App Use करूँ। और अपना सारा का सारा Data ट्रूकॉलर को दे दूँ! तो मुझसे बड़ा बेवकूफ इस दुनिया में कोई नहीं होगा। इसीलिए मैं Truecaller App का Alternative इस्तेमाल करता हूँ। लेकिन यह Alternative क्या है? चलिए, बताता हूँ।
Truecaller Web
दरअसल मैं Truecaller Web का इस्तेमाल करता हूँ। जी हाँ, सही सुना आपने। मैं अपने फोन में ट्रूकॉलर की मोबाइल ऐप नहीं रखता। बल्कि Browser की मदद से ही इस ऐप के सभी फीचर्स को यूज करता हूँ। कैसे? बहुत ही सिंपल है।
- अपने फोन या पीसी में कोई भी एक Web Browser ओपन कीजिए।
- अब ट्रूकॉलर की Official Website खोलिए।
- और एक फर्जी Email ID से Truecaller Account बना लीजिए।
ध्यान रहे, आपको अपना Mobile Number या Personal Email ID नहीं देनी है।

अगर आपके पास कोई फर्जी ईमेल आईडी नहीं है तो बना लीजिए। सिर्फ दो मिनट लगेंगे। फिर उसी इमेल आईडी से ट्रूकॉलर पर अकाउंट बनाइए। और ईमेल आईडी को Verify कर दीजिए। बस, आपका ट्रूकॉलर अकाउंट Use करने के लिए तैयार है। अब जब भी आपको किसी Unknown Number के Owner की जानकारी लेनी हो! आप अपने ब्राउज़र में Truecaller की वेबसाइट खोलकर उस नम्बर को सर्च कर लीजिएगा। आपका काम हो जाएगा। तो इस तरह आप बिना App के भी ट्रूकॉलर की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
Truecaller : सारांश
हालांकि Truecaller एक बेहद उपयोगी ऐप है! जो हमें Unknown Callers की पहचान करने और Spam Calls को ब्लॉक करने में मदद करता है। यह मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए एक भरोसेमंद टूल बन चुका है। लेकिन साथ ही इसमें मौजूद गोपनीयता (Privacy) से जुड़े मुद्दों को समझना भी जरूरी है। अगर इसे समझदारी से इस्तेमाल किया जाए। तो Truecaller आपकी डिजिटल सुरक्षा को मजबूत बना सकता है। और अवांछित कॉल्स से बचाव का आसान समाधान बन सकता है।
उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल आपको Truecaller Kya Hai? यह कैसे काम करता है? और यह हमारी Privacy के लिए कितना खतरनाक है? इसके बारे में उपयोगी जानकारी मिली होगी। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे Like और Share कीजिए। और ऐसे ही और ज्ञानवर्धक आर्टिकल्स के लिए ‘टेकसेवी डॉट कॉम’ को Subscribe कर लीजिए, ताकि जब भी नया आर्टिकल प्रकाशित हो, आपको उसका Notification मिल जाए।
Truecaller : प्रश्नोत्तरी
1. Truecaller क्या है?
उत्तर: Truecaller एक मोबाइल एप्लिकेशन है! जो अज्ञात कॉलर्स की पहचान करता है। और स्पैम कॉल्स या मैसेज को ब्लॉक करता है।
2. Truecaller कैसे काम करता है?
उत्तर: यह यूज़र्स के Contact Data और Global Database का उपयोग करके कॉलर की जानकारी दिखाता है।
3. क्या Truecaller सुरक्षित है?
उत्तर: हाँ, लेकिन इसमें आपकी कॉन्टैक्ट जानकारी Server पर स्टोर की जाती है। इसलिए प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहना चाहिए।
4. क्या Truecaller बिना इंटरनेट के काम करता है?
उत्तर: नहीं, Truecaller को कॉलर की जानकारी दिखाने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है।
5. क्या Truecaller कॉल रिकॉर्ड करता है?
उत्तर: पहले Truecaller में कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प था, लेकिन अब कई डिवाइसों में यह फीचर सीमित कर दिया गया है।
6. Truecaller Premium क्या है?
उत्तर: यह ऐप का पेड वर्जन है। जिसमें आपको एड-फ्री अनुभव, कॉलर आईडी व्यू हिस्ट्री और “Who viewed my profile” जैसी सुविधाएँ मिलती हैं।
7. Truecaller से अपना Data कैसे डिलीट करें?
उत्तर: इसके लिए आप “Truecaller Unlist” का ऑप्शन चुन सकते हैं। और Truecaller से अपना Data हटाकर अपनी प्राइवेसी सुरक्षित कर सकते हैं।


आपकी बात बिल्कुल सच है भाई।
ऐसा मेरे दोस्त की बहन के साथ हो चुका है। एक लड़का ट्रूकॉलर से नम्बर लेकर उसे तंग करने लगा और बाद में उसके कॉलेज तक पहुंच गया। बाद में पुलिस कंपलेन की तब जाकर उस लड़के ने पीछा छोड़ा।
जी, ऐसी ही एक घटना मेरे सामने भी घट चुकी है। और उसी घटना के आधार पर मैंने यह बात लिखी है।
टिप्पणी के लिए धन्यवाद!
I like true caller
आपने ट्रू कॉलर को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से जो लोगो को सचेत किया है, वास्तव में सराहनीय हैl दिल से बेहद बेहद धन्यवाद।और साथ में गुजारिश है की ऐसे ही लोगो को जागरूक करने से संबंधित आर्टिकल लिखतें रहेl आज मैंने आपकी यह पहली आर्टिकल पढ़ी। बहुत ही उपयोगी लगा।
शुक्रिया Devandra जी
Bhai aapki baat bilkul sahi hai but isko kese delete kare taaki nuksan hone se Bach sake Bhai ye bataiye please
Hmm sahi baat he devendra ji
–manoj Kumar kala.