About Techsevi.com : टेकसेवी.कॉम एक तकनीकी वेबसाइट है, जहाँ आपको दैनिक जीवन में आने वाली तकनीकी समस्याओं का सरल भाषा में समाधान मिलता है। इस वेबसाइट पर आपको लेटेस्ट गैजेट्स की जानकारी, ट्यूटोरियल्स, रिव्यू, टेक न्यूज, टिप्स और ट्रिक्स के साथ-साथ मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्टवाच, स्मार्ट टीवी, कैमरा और दैनिक जीवन में काम आने वाले तमाम तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में जानकारी मिलती है। साथ ही ब्लॉगिंग, वेब डिजायनिंग और SEO से जुडी जानकारी भी मिलती है।
About Us
हम अर्थात् टेकसेवी डॉट कॉम (techsevi.com) एक तकनीकी वेबसाइट है, जो ऑनलाइन वेब डायरेक्टरी में टेक्नोलॉजी केटेगरी के अंतर्गत Techsevi.com के नाम से रजिस्टर्ड है. पूरा विवरण इस प्रकार है :- About Techsevi.com
वेबसाइट का नाम | टेकसेवी (Techsevi) |
पता (यूआरएल) | www.techsevi.com |
भाषा | हिन्दी (देवनागरी) |
श्रेणी | तकनीकी |
उप-श्रेणी | लेखन एवं प्रकाशन |
स्थान | राजस्थान (भारत) |
About Techsevi Logo
यह Techsevi.com का Short Logo और Fevicon/Icon है। इसमें बहुत सारे चिन्ह और संकेत छिपे हुए हैं। जैसे कि बैकग्राउंड में कल-पुर्जे, लोगो के Text में मशीनी उपकरण, Smile (मुस्कान) और वेबसाइट का नाम। और नीला रंग तो है ही!

Official Logo
यह है Techsevi.com का आधिकारिक लोगो (Official Logo). यह एक नीले रंग का सीधा-सरल Text है, जो हमारे Content की सरलता को दर्शाता है और इसका नीला रंग आकर्षण, सुकून और ठहराव का प्रतीक है. इसके पीछे की सोच यह है कि जो भी पाठक हमारी वेबसाइट तक आए, वह इसके सीधे-सरल व आसानी से समझ सकने योग्य Content के प्रति आकर्षित हो जाए, और उसे संतुष्टि मिले। खैर, यह है हमारा लोगो…

Website URLs
टेकसेवी डॉट कॉम तक पहुँचने के लिए आपके पास कई सारे विकल्प हैं. आप निम्न में से कोई सा भी एक URL (यूआरएल) काम में ले सकते हैं..
techsevi.com | (Simple URL) |
http://www.techsevi.com | (www) |
https://techsevi.com | (https) |
https://www.techsevi.com | (https+www) |
Management
टेकसेवी डॉट कॉम एक India बेस्ड तकनीकी वेबसाइट है, जिसके प्रबंधन व सञ्चालन का काम Techsevi Team द्वारा ऑनलाइन किया जाता है. टेकसेवी डॉट कॉम का सञ्चालन राजस्थान, भारत से किया जाता है.
Techsevi Team
टेकसेवी डॉट कॉम की एक 3 सदस्यीय प्रबंधन टीम है, जो इस वेबसाइट का सुचारू रूप से सञ्चालन करती है. आइए, आपको हमारी टीम से मिलवाते हैं…
Meghraj Munshi | Founder & CEO |
Satish Bhardwaj | SEO Manager |
Vickey R. Verma | Management |
हमारा उद्देश्य
टेकसेवी डॉट कॉम का मकसद नए लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में सही जानकारी देना है. हमारी कोशिश है कि जब भी आप इन्टरनेट पर किसी विषय में जानकारी खोजने आयें तो आपको उस विषय पर ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिले. हम हिन्दी भाषा में ज्यादा से ज्यादा कंटेंट उपलब्ध करवाने की कोशिश में जुटे हैं. techsevi.com का सपना है कि इन्टरनेट पर हर जानकारी हिन्दी भाषा में उपलब्ध हो, ताकि अंग्रेजी न जाने वालों को कोई परेशानी न हो. इस काम में हम आपसे भी सहयोग की अपेक्षा रखते हैं.
About Gallery
टेकसेवी डॉट कॉम के Official Logos, Fevicons और Icons का संकलन. इन सभी Images पर Techsevi.com का कॉपीराइट (Copyright) है.