जब आप कोई नया Phone खरीदने जाते है! तो आपके में यह सवाल जरूर आता होगा कि कौनसा Phone खरीदें? और फ़ोन खरीदते वक़्त किन-किन बातों का ध्यान रखें? साथ ही Budget के हिसाब से फ़ोन में कौन-कौनसे फीचर्स होने चाहिए? और उन्हें Cheak कैसे करें? और सबसे जरूरी बात! Old Phone (Second Hand Phone) खरीदते वक़्त किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? और कौन-कौनसे Features को Cheak करके देखना चाहिए? आइए, विस्तार से जानते हैं
Buying Old Phone?
कुछ लोग थोड़े-थोड़े समय बाद अपना Smartphone बदलते रहते हैं। क्योंकि उन्हें New Technology का शौक होता है। इसलिए वे अपना Old Phone बेच देते हैं और कुछ पैसे और मिलाकर नया Phone खरीद लेते हैं। इसके विपरीत कुछ लोग Used Phone (Second Hand Phone) खरीदना पसंद करते हैं। क्योंकि उनके पास पर्याप्त Budget नहीं होता। इसलिए वे Old Phone खरीदना पसंद करते हैं। मगर कई बार यह सौदा जी का जंजाल बन जाता है, जब फोन खराब या चोरी का निकलता है। इसलिए Phone खरीदते वक़्त चेक करना बहुत जरुरी है।
अवश्य पढ़ें: Android Mobile की सुरक्षा के लिए 10 जरूरी टिप्स
अगर आप Brand New Phone खरीद रहे हैं! तो यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कहाँ से खरीद रहे हैं? मेरा मतलब ऑनलाइन (Flipkart, Amazon आदि से) या फिर ऑफलाइन (किसी दुकान से)? अगर आप Online खरीद रहे हैं तब तो आप फोन को खरीदने से पहले चैक कर नहीं सकते। और अगर आप किसी दुकान से खरीद रहे हैं, तब आप जरूर चैक कर सकते हैं।
वैसे नये फोन में ज्यादा कुछ चैक करने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि कंपनी पहले से ही अच्छी तरह फोन को टेस्ट करके भेजती है। फिर भी कुछ ऐसे Features हैं जिन्हें आप अपनी संतुष्टि के लिए एक बार अवश्य चैक करें, जैसे कि –
इन Features को जरूर चैक करें
आप भले ही नया Phone खरीदें, या फिर Second Hand, चैक जरूर करें। खासकर Second Hand Phone को तो विशेष रूप से चैक करें। और पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही खरीदें। लेकिन सवाल यह है कि Phone में चैक क्या करें? यानि कि कौन-कौनसे Features को चैक करें? तो इसके लिए मैं यहाँ एक Features की List दे रहा हूँ। इसे गौर से पढ़िएगा…
Phone Camera
कैमरा, फ़ोन का काफी महत्वपूर्ण Part होता है। इसके बिना न तो आप Photo खींच सकते हैं और न ही Video शूट कर सकते हैं। इसलिए Camera को जरूर चेक करें। सबसे पहले कैमरा को ओपन करके देखें कि वह ठीक से काम कर रहा है या नहीं? उसके बाद फोटो और वीडियो शूट करके देखें। साथ ही Photos और Videos की क्वालिटी चैक करें।
अवश्य पढ़ें: Cryptocurrency क्या है? यह कैसे काम करती है? Explanation
इसके अलावा Camera Features जरूर चैक करें। देखें कि Camera में वाइड-एंगल, पोर्ट्रेट मोड, स्लो-मोशन और फास्ट-मोशन जैसे जरूरी फीचर्स हैं या नहीं। वैसे इन फीचर्स का होना न होना बजट पर भी निर्भर करता है। फिर भी आजकल 15,000 रूपये के बजट में आने वाले करीब-करीब Smartphones में ये कैमरा फीचर्स आते हैं।
स्पीकर (Speaker)
अगर आप बिना Headphones के गाने सुनते हैं तो Speaker को अवश्य चैक करें। फोन में कोई गाना या वीडियो चलाकर देखें और चैक करें कि स्पीकर लाउड है या नहीं? साथ ही Sound Quality भी चैक करें और यह भी देखें कि वॉल्युम फुल करने पर आवाज फटती तो नहीं है?
WiFi & Hotspot
इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना Phone किस काम का? यह Phone का सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण फीचर है। इसीलिए Phone इसे जरूर चैक करें। फोन को WiFi Network या Hotspot से कनेक्ट करके देखें कि उसमें कोई गड़बड तो नहीं है?
Phone’s Performance
Processor और प्रोसेसिंग स्पीड अवश्य चैक करें। देखें कि ऐप्स को ओपन होने और लोड होने में सामान्य से ज्यादा समय तो नहीं लग रहा? फोन स्मूदली काम कर रहा है या नहीं? Phone Hang तो नहीं हो रहा?
Touch Response
फोन की स्क्रीन को अच्छी तरह टच करके देखें। कई बार फोन का Touch Response थोड़ा Slow होता है, और आपके टच करने के एक-दो सैकंड बाद रिस्पॉन्ड करता है। ऐसा फोन लेने पर बाद में आपको काफी परेशानी हो सकती है।
Phone की Memory
आजकल ज्यादातर Smartphones अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं। ऐसे में आप पहले ही तय कर लें कि आपको फोन में कितना Storage चाहिए। आपको बताना चाहूँगा कि जितना स्टोरेज कंपनी द्वारा बताया जाता है! और बॉक्स के ऊपर पर लिखा होता है, उतना स्टोरेज फोन में खाली नहीं मिलता है।
अवश्य पढ़ें: Samsung Knox : एक फोन को बदलिए दो फोन्स में
क्योंकि हर फ़ोन में कुछ System Apps होती हैं, जो फोन को चलाने के लिए जरूरी होती हैं। साथ ही कुछ Blotware Apps भी होती है, जो फोन की Internal Memory का उपयोग करती हैं। इसलिए Storage Settings में जाकर चैक कर लें फोन में आपके इस्तेमाल के लिए कितना Space खाली है? और यह आपके लिए पर्याप्त है या नहीं?
Software Information
अगर आप नया Phone खरीद रहे हैं तो कोशिश करें कि उसमें Latest Software हो। ताकि दो साल तक Updates मिलते रहें। इससे आपका फोन समय के साथ-साथ अप-टू-डेट, सुरक्षित और फास्ट बना रहेगा।
Phone Battery
फोन की Battery Capacity अवश्य चैक करें कि यह आपके उपयोग के हिसाब से पर्याप्त है या नहीं? बैटरी जितनी ज्यादा पॉवरफुल होगी, उतनी अच्छी है। कम से कम 4000 mAh की बैटरी तो होनी चाहिए।
Fast Charging
अगर बैटरी बड़ी है तो Fast Charging का फीचर होना बेहद जरूरी है। इसलिए यह अवश्य चैक करें कि Phone फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है या नहीं? अगर बड़ी बैटरी के बावजूद फोन में फास्ट चार्जिंग का फीचर नहीं है! तो फोन धीमी गति से Charge होगा, और इसमें काफी ज्यादा वक्त लगेगा। इसलिए Fast Charging Feature को विशेष प्रथमिकता दें।
USB Port
आजकल यूएसबी टाईप-सी (USB Type-C) का जमाना है और भविष्य में आपको Mobile, Tablet, Laptop, Smartwatch, Powerbank… हर गैजेट में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट ही देखने को मिलेगा। इसलिए जहाँ तक हो सके, USB Type-C Port वाला Phone ही खरीदें।
Display & Quality
अपनी जरूरत के हिसाब से Display Size का चुनाव करें। और कम से कम IPS और Super AMOLED पैनल चुनें। साथ ही डिस्प्ले का Resolution जरूर चैक करें। अगर रिजोल्यूशन HD (720×1280 पिक्सल) से कम है तो ऐसे फोन को Avoid करें। अगर आपका Budget ठीक-ठाक है तो कम से कम Full HD Plus (1080p प्लस) रिजोल्यूशन वाले डिस्प्ले का चुनाव करें। ताकि Videos देखते वक़्त बढ़िया Quality मिले।
अवश्य पढ़ें: Dark Web क्या है? डार्क वेब पर क्या-क्या होता है?
इसके अलावा डिस्प्ले की Pixel Density जरूर चैक करें। पिक्सल डेन्सिटी जितनी अधिक होगी, क्वालिटी उतनी ही बेहतर मिलेगी। इसके अलावा आजकल 90Hz और 120Hz Refresh Rate वाले डिस्प्ले का चलन है। इसलिए बेहतर रिफ्रेश-रेट वाला डिस्प्ले चुनें। हालाँकि यह आपके Budget पर निर्भर करता है कि कितना पैसा खर्च कर रहे हैं। क्योंकि Budget Range Smartphones में यह चीज़ नहीं मिलती।
Phone Heating
आजकल बड़ी Battery के कारण हम फोन को लम्बे समय तक यूज कर पाते हैं। लेकिन इससे Phone गर्म हो जाता है। और हमें Phone Heating की समस्या से जूझना पड़ता है। हालाँकि वैसे तो यह नॉर्मल है! लेकिन कई बार तकनीकी खराबी की वजह से फोन हद से ज्यादा गर्म हो जाता है और फट जाता है। इसलिए Phone खरीदते समय ‘Back Pannel’ को छूकर अवश्य देखें! कहीं फोन जल्दी (थोड़ा सा यूज करते ही) गर्म तो नहीं हो रहा?
Main Sensors
बहुत-से लोगों को आज भी Sensors के बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए Phone खरीदते समय अक्सर लोग गलती कर बैठते हैं। और ऐसा फोन खरीद लेते हैं जिसमें मूलभूत Sensors भी नहीं होते। इसलिए फोन खरीदते समय यह अवश्य चैक करें कि फोन में सभी जरूरी सेंसर्स हैंं या नहीं? जरूरी सेंसर्स से मेरा मतलब Accelerometer, Proximity, Compass, Gyroscope और Ambient Light Sensor से है।
Defect In Phone
कई बार Manufacturing के दौरान फोन में कोई न कोई कमी रह जाती है। जो बाद में खरीददार के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। इसलिए यह चैक करना बेहद जरूरी है कि आप जो Phone खरीदने जा रहे हैं। उसमें कोई Defect तो नहीं है? इसके लिए आप फोन को कम से कम 10-15 मिनट तक यूज करके देखें। और अगर आपको कोई असामान्य गतिविधि या गड़बड़ नजर आती है, तो उसे ना खरीदें।
Service Centre
यह चैक करना बेहद जरूरी है कि आप जिस Company का Phone खरीदने जा रहे हैं, उसका Service Center आपके शहर में है या नहीं। क्योंकि कल को अगर आपके फोन में कोई दिक्कत आ गई तो आपको सर्विंस सेंटर की जरूरत पड़ेगी।
अवश्य पढ़ें: 5G Phones के नाम पर बेवकूफ बना रही हैं स्मार्टफोन कंपनियां
तो ये थी New Phone Buy करते समय ध्यान में रखने योग्य कुछ जरूरी बातें। और अब बात करते हैं Old Phone (Used Phone) की! तो Old Phone खरीदते वक़्त कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। जैसे कि फोन के सभी Functions ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं? फोन में कोई Defect तो नहीं है? फोन चुराया हुआ तो नहीं है? वैगेरह-वैगेरह। इसलिए Old Phone खरीदते वक़्त निम्न बातों का ख़ास ध्यान रखें:-
Old Phone की टेस्टिंग
अगर आप कोई Used Phone खरीद रहे हैं तो आपको अत्यंत सावधानी बरतने की जरूरत है। Second Hand Phone बहुत ही संभलकर और भली-भाँति जाँच-परखकर खरीदना चाहिए। यह बात हमेशा ध्यान में रखें कि कहीं Phone बेचने वाला व्यक्ति किसी खामी (खराबी) की वजह से तो फोन नहीं बेच रहा है? इसके लिए आपको फोन का ‘कंपलीट टेस्ट‘ करके देखना है। Complete Test के बारे में बताने से पहले मैं आपको कुछ बेहद जरूरी बातें बताना चाहूँगा।
Cheak All Features
अगर आप Used Smartphone खरीद रहे हैं। तब भी उपर नये फोन के लिए बताए गए सभी फीचर्स चैक करें। इसके अलावा Mobile Data, WiFi और Hotspot भी यूज करके देखें कि नेटवर्क सिग्नल्स और Connectivity में कोई Problem तो नहीं है?
Physical Condition
Second Hand Phone खरीदते समय यह चैक करना बेहद जरूरी हो जाता है कि फोन की बॉडी पर चोट, डेन्ट, रगड़ या खरोंच के निशान तो नहीं हैं? Display को बारीकी से चैक करें। Phone को तिरछा करके देखें कि डिस्प्ले कहीं क्रैक तो नहीं है? इसके अलावा यह भी देखें कि फोन कहीं पानी में गिरा हुआ तो नहीं है? साथ ही फिजिकल बटन्स (पॉवर और वॉल्यूम बटन) को भी दबाकर देखें कि वे ठीक-से काम कर रहे हैं या नहीं।
Phone Bill
जब भी आप कोई Used Phone Buy करें तो उसका Original Bill लेना कभी न भूलें। सिर्फ Bill लेना ही काफी नहीं है, बिल को अच्छी तरह चैक करना भी जरूरी है। बिल में लिखी तारीख, दुकान नाम-पता, फोन का Model Number और IMEI जैसी चीजों पर गौर करें। और देखें कि IMEI Number Duplicate तो नहीं है? क्योंकि आजकल चोरी के Phones बेचने के लिए लोग IMEI Cloning और Dublicate Bill का सहारा लेते हैं। इसलिए आप Phone के साथ ओरिजनल Accessories लेना ना भूलें। आपको बताना चाहूँगा कि चोरी किए हुए फोन के साथ ओरिजनल एसेसरीज का मिलना बहुत ही मुश्किल है।
Battery & Charging
Used Phone का बैटरी बैकअप नये फोन के मुकाबले थोड़ा कम होता है। यह बिल्कुल नॉर्मल है। लेकिन अगर Battery Backup सामान्य से कुछ ज्यादा ही कम है। या यूँ कहें कि फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म हो रही है! तो इसका मतलब यह हो सकता है कि बैटरी खराब है। इसके अलावा फोन को चार्ज भी करके देखें कि कहीं Charging Port में कोई खराबी तो नहीं है?
अवश्य पढ़ें: Phone Hack करने के कौन-कौनसे तरीके हैं व इनसे कैसे बचें?
तो यह तो हो गई Used Smartphone खरीदते समय ध्यान रखने योग्य कुछ जरूरी बातें। आइए, अब बात करते हैं ‘कंपलीट टेस्ट’ के बारे में। तो इसके लिए आपको एक App की जरूरत पड़ेगी। और इस ऐप का नाम है – TestM Hardware (टेस्टएम हार्डवेयर)। यह बड़े ही काम की ऐप है। और इसे आप Google Play Store से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। (स्क्रीनशॉट : गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद TestM Hardware ऐप)

Complete Old Phone Test
TestM Hardware ऐप को उस Old Phone में इंस्टॉल करें, जिसे आप खरीदना चाहते हैं। इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन कीजिए और शुरू हो जाइए। आपको बताना चाहूँगा कि इस ऐप की मदद से आप Vibration, Flash, माईक, स्पीकर, साउण्ड्स, कनेक्टिविटी, Network Strength, Touch Response, Sensors और बहुत से अन्य फीचर्स को Test करके देख सकते हैं। इसका User Interface काफी साफ-सुथरा है। और इसे यूज करना बेहद आसान है।
Old Phone Buying Guide
आमतौर पर फोन बेचने की 3 वजहें होती हैं:- पहली, अगर नया फोन लेना हो। दूसरी, फोन में कोई खराबी हो। और तीसरी, फोन चोरी का हो। इसके अलावा कभी-कभार व्यक्ति मजबूरी में भी अपना फोन बेच देता है। लेकिन ऐसा बहुत काम होता है। इसीलिए Old Phone खरीदते वक़्त पता करना बहुत जरुरी है कि सामने वाला अपना फोन क्यों बेच रहा है। और उसके फोन बेचने की असली वजह क्या है?
अगर Old Phone बेचने वाला व्यक्ति आपका दोस्त, रिश्तेदार या जान-पहचान का है! और आपको उस पर भरोसा है तो आप बेझिझक फोन खरीद सकते हैं। लेकिन अगर फोन बेचने वाला व्यक्ति आपके लिए अनजान है! और आपको उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है! तो ऐसी स्थिति में फोन न खरीदें। और सस्ते के चक्कर में कभी न फंसे। हालाँकि Old Phones सस्ते मिलते हैं, लेकिन अगर कोई फोन हद से ज्यादा सस्ता मिल रहा है तो वह चोरी का सकता है। क्योंकि जो इंसान पैसे देकर फोन खरीदता है वह ज्यादा से ज्यादा कीमत में बेचने की कोशिश करता है।
सारांश
संक्षेप में, जब भी Old Phone खरीदें, अच्छी तरह चेक करें। Physical Location से लेकर Internal Functions तक हर चीज़ अच्छे-से चेक करें। और फ़ोन का Complele Test करके देखें। साथ ही फोन की Original Accessories और Original Bill जरूर लें। बिना Bill के कभी भी Second Hand Phone न खरीदें। आप मुसीबत में पद सकते हैं।
तो दोस्तों, इस तरह पूरी जाँच-पड़ताल करके आप एक बेहतर Smartphone का चुनाव कर सकते हैं। और बहुत-सी परेशानियों से बच सकते हैं। उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर पसंद आया तो इसे Like और Share कीजिए। और ऐसे ही और Articles के लिए ‘टेकसेवी डॉट कॉम’ को Subscribe कर लीजिए। ताकि जब भी कोई नया आर्टिकल प्रकाशित हो, आपको उसका Notification मिल जाए।
अवश्य पढ़ें (खास आपके लिए) :-
- क्या आपके फोन का IMEI Number वैलिड है? पता कीजिए इन 3 तरीकों से
- फोन खोने या चोरी होने पर CEIR पोर्टल पर सूचना दें, सरकार ढूंढेगी आपका फोन
- TrueCaller का उपयोग करना कितना घातक हो सकता है? और कैसे?
- Credit और Debit Card की डिटेल्स कैसे चुराई जाती है व इससे कैसे बचें?
- ऑनलाइन शॉपिंग Fraud कैसे किया जाता है व इससे कैसे बचें? साइबर सिक्योरिटी
मैं मेघराज मुंशी, एक वेब डिजायनर, ग्राफिक आर्टिस्ट और ब्लॉगर हूँ। वैसे पेशे से मैं एक शिक्षक हूँ और शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार का कर्मचारी हूँ। पढ़ने-पढ़ाने और लिखने के अलावा मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद है। साहित्य, संगीत, सिनेमा, अंतरिक्ष, विज्ञान और तकनीकी मेरे पसंदीदा विषय हैं।
वेबसाइट : https://www.techsevi.com