आज इंटरनेट से ऑनलाइन कमाई करने के सैंकड़ों तरीक़े मौजूद हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर फर्जी हैं। ऐसे में अगर आप Internet से Online Earning करना चाहते हैं, तो आपको सही तरीका मालूम होना बहुत जरूरी है। Reselling एक ऐसा ही तरीका है, जो बिल्कुल Genuine है। यह एक Free Business Model है, जो आजकल काफी लोकप्रिय है। इसकी मदद से आप बिना Investment के अच्छा पैसा कमा सकते हैंं। लेकिन सवाल यह है कि कैसे? Reselling से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? और कितने? आइए, विस्तार से जानते हैं।
Reselling से Earning
वैसे तो Online Earning के लिए कई सारे विकल्प मौजूद हैं। जैसे कि Blogging, Websites, Youtube Channel, Mobile Apps, Share Market, Advertising, Affiliate Marketing आदि-आदि। लेकिन यहाँ हम सिर्फ एक विकल्प के बारे में ही बात कर पाऐंगे। क्योंकि एक आर्टिकल में इससे ज्यादा लिख पाना संभव नहीं है। लेकिन हाँ, आने वाले आर्टिकल्स में हम एक-एक करके इन सभी विकल्पों के बारे में बात करेंगे। खैर, फिलहाल बात करते हैंं इस वक्त के सबसे पॉपुलर Business Model – Reselling के बारे में।
Reselling Kya Hai
दरअसल Reselling दो शब्दों से मिलकर बना है – Re और Selling. यहाँ Re का अर्थ है दुबारा या फिर से, और Selling का अर्थ है बेचना। इस तरह Reselling का अर्थ हुआ – किसी वस्तु अथवा सामान को खरीदकर फिर से बेचना। यानि कि इस व्यवसाय में व्यक्ति किसी बड़े विक्रेता से सामान खरीदता है, उसमें अपना Commission जोड़ता है और उसे बेच देता है। इस तरह वह एक बिचौलिए की भूमिका में रहकर अच्छे पैसे कमाता है। आपको बता दें कि ऐसे बिचौलियों को Reseller कहा जाता है।
Reselling की शुरुआत
Reselling कोई नया Business Model नहीं है बल्कि यह हजारों साल पुराना है। और अनादिकाल से चला आ रहा है। लेकिन फर्क बस इतना है कि अब इसका डिजिटलाइजेशन हो गया है। और यह पूरी तरह Online हो गया है। आपको याद होगा कि आज से कुछ समय पहले फेरी वाले आया करते थे। जो कि गाँव-गाँव, गली-गली और घर-घर जाकर अपना सामान बेचा करते थे। ये लोग शहर के किसी बड़े व्यापारी से थोक में सामान खरीदते थे। और उसे घूम-घूमकर बेचते थे। उस वक्त यह काम बहुत मुश्किल था। क्योंकि पूरा दिन सिर पर गट्ठरी उठाऐ यहाँ से वहाँ घूमना पड़ता था।
अवश्य पढ़ें: Online Earning के 50 तरीके, घर बैठे पैसे कैसे कमाऐं?
लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब यह काम काफी आसान हो गया है और शारीरिक परिश्रम घटकर बिल्कुल शून्य हो गया है। क्योंकि अब न तो कहीं सामान खरीदने जाना पड़ता है। और न ही सिर पर गट्ठरी उठाए गली-गली घूमना पड़ता है। आज आप घर बैठे Reselling का काम कर सकते हैं। और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यानि कि अब इस काम में मेहनत बहुत ही कम है, लेकिन मुनाफा बहुत ज्यादा है। इसीलिए Reselling आज के दिन सबसे Popular Business है। साथ ही Online Earning का एक अच्छा विकल्प है।
Reselling से पैसे कैसे कमाऐं?
Reselling से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। इसके लिए से आपके पास ये तीन चीजें होनी जरूरी हैंं :-
- स्मार्टफोन (Smartphone)
- इंटरनेट कनेक्शन (Internet Connection)
- बैंक खाता (Bank Account)
अगर आपके पास ये तीनों चीजें मौजूद हैं तो बधाई हो! आप Reselling से Unlimited Earning कर सकते हैं। अगर आपके पास खुद का Bank Account नहीं भी है, तो भी कोई बात नहीं। क्योंकि आप अपने माता-पिता अथवा घर के किसी अन्य सदस्य का Bank Account भी Link कर सकते हैं। खैर, आइए अब जानते हैं Reselling se paise kamane ka tarika…
Be A Reseller
सबसे पहले आपको एक Reseller बनना होगा। और इसके लिए आपको किसी अच्छी Reseller Company का चुनाव करना होगा। तभी आप Reselling se unlimited earning कर पाऐंगे। खैर, Reseller बनने के लिए आपको किसी Company के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि यह काम आप घर बैठे कर सकते हैं। लेकिन किसी भी कंपनी का Reseller बनने से पहले इसके बारे में थोड़ा जान लीजिए। ताकि आगे चलकर आपको कोई परेशानी न हो। और आपकी कमाई तब भी चालू रहे, जब आप सो रहे हों। यानि कि आप सोते हुए भी पैसे कमा पाऐं।
How To Become A Reseller?
आज कई सारी कंपनियां आ गई हैं, जो आपको घर बैठे Reseller बनने और Unlimited Earning करने का मौका दे रही हैं। ये कंपनियाँ Delivery से लेकर Payment Collect करने तक सारा काम कर देती हैं। आपको बस अपने Customers से Order लेकर उनका Delivery Address दर्ज करना होता है। और अपना कमीशन Add करके Order Confirm करना होता है। बस! बाकी का काम ये कंपनियाँ खुद करती हैं। और जैसे ही कस्टमर Payment कर देता है, आपका Commission आपके Account में जमा हो जाता है।
अवश्य पढ़ें: Youtube चैनल को सफल बनाने के 7 मूलमंत्र, जो कोई नहीं बताएगा
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि भरोसा किस पर करें? क्योंकि हर कंपनी अपने आपको India’s No.1 Reseller Company कहती हैं। जबकि यह मुमकीन नहीं है। तो इसके लिए मैं आपको Top-5 Reseller Companies In India के बारे में बता रहा हूँ। आप इन पाँचों में से किसी के साथ भी काम कर सकते हैं।
Top Reseller Companies
यहाँ मैं भारत की उन 5 रिसेलर कंपनियों की बात कर रहा हूँ, जो इस वक्त सबसे टॉप पर हैं। आपको बताना चाहूँगा कि ये पाँचों कंपनियां काफी लम्बे समय से काम कर रही हैं। और पूरी तरह विश्वसनीय हैं। आज इनके लाखों-करोड़ों Active Users हैं। इसीलिए आप इनके उपर भरोसा कर सकते हैं। खैर, आइए जानते हैं Top-5 Reseller Companies of India के बारे में।
1. Meesho
Meesho भारत की सबसे Popular Reselling Company कंपनी है! जो काफी समय से काम कर रही है। लेकिन पिछले कुछ सालों में इसने तेजी से Growth की है। यही वजह है कि आज इसके 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं।

Meesho पर आपको कई सारे Products मिल जाते हैं। जिन्हें Resell करके आप अच्छी-खासी Earning कर सकते हैं। यहाँ आप खुद का Online Store बना सकते हैं और उसमें अपनी पसंद के Products Add कर सकते हैं। साथ ही एड किए Products को Social Media पर Share करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं। और ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं। आपको सिर्फ Order Place करना है। सामान डिलीवर करने और Payment कलेक्ट करने का काम कंपनी खुद करेगी।
2. Shop 101
यह एक Popular Reseller Company है! जो Meesho के काफी बाद आई है। लेकिन अपनी बेहतर सर्विस और ग्राहकों के भरोसे की वजह से काफी कम समय में लोकप्रिय हो गई। आज इसके 10 मिलियन से भी ज्यादा Active Users हैं।

इसका सिस्टम भी Meesho की तरह ही है। यानि कि यहाँ भी आप अपना Online Store बनाकर उसमें Products एड कर सकते हैं। और उन्हें Social Media पर शेयर करके मनचाही कीमत पर बेच सकते हैं। इस तरह Shop101 से भी आप घर बैठे अच्छी-खासी Income Generate कर सकते हैं।
अवश्य पढ़ें: Online Shopping Fraud क्या है? इससे कैसे बचें?
आपको बताना चाहूँगा कि Shop101 App में आपको कई शानदार Offers मिलते हैं। साथ ही हर हफ्ते Weekly Bonus भी मिलता है। इतना ही नहीं, यहाँ अलग-अलग Contest में हिस्सा लेकर आप Cash Prize भी जीत सकते हैं।
3. ResellMe
ResellMe एक नया Reselling Platform है! जो उपयोगकर्ताओं के बीच तेजी-से लोकप्रिय हो रहा है। यह ऐप विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है! जो Online Shopping के साथ-साथ Reselling के जरिए Extra Income Generate करना चाहते हैं। फिलहाल इसके 1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं।
प्लेटफॉर्म का इंटरफेस User-friendly है। जिससे नए उपयोगकर्ता भी आसानी से खरीदारी और बिक्री की प्रक्रिया को समझ सकते हैं। यहाँ फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान और कई अन्य श्रेणियों के उत्पाद उपलब्ध हैं। यहां खरीदारों को विभिन्न Discounts और Offers का लाभ मिलता है। जबकि विक्रेता अपने उत्पादों को आसानी से लिस्ट कर सकते हैं। और व्यापक Customer Base तक पहुँच बना सकते हैं।
अवश्य पढ़ें: Fake Shopping Website Fraud क्या है? इससे कैसे बचें?
ResellMe यूजर्स को Secure Payment Options और विश्वसनीय Delivery System प्रदान करता है। जिससे लेन-देन प्रक्रिया सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाती है। हालाँकि, कुछ Sellers को शुरुआत में Product Listing और Marketing में दिक्कत महसूस हो सकती है। लेकिन कुल मिलाकर, ResellMe रीसेलिंग के लिए एक उपयोगी प्लेटफॉर्म है। जो सुविधा और कमाई के नए अवसर प्रदान करता है।
4. CheaperZone Reseller
यह एक New Reselling Platform है! जो यूजर्स को घर बैठे उत्पादों को Resell करके Earning करने का अवसर प्रदान करता है। यह एप्प विशेष रूप से छोटे व्यापारियों, गृहिणियों और पार्ट-टाइम कमाई करने वालों के लिए उपयोगी है। लेकिन अभी इसके सिर्फ 100K+ यूजर्स ही हैं।
इस प्लेटफॉर्म पर आप Fashion, Electronics, Home Appliances और दैनिक जरूरत के उत्पाद बेच सकते हैं। App का User Interface सरल है। जिससे नए उपयोगकर्ताओं के लिए नेविगेशन आसान हो जाता है। CheaperZone की खासियत है इसका लो-कॉस्ट बिजनेस मॉडल। उपयोगकर्ता बिना किसी बड़े Investment के सिर्फ अपने स्मार्टफोन से ही Reselling शुरू कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर Product Listing की प्रक्रिया काफी सरल है।
अवश्य पढ़ें: Free Website कैसे बनाऐं और उससे Earning कैसे करें?
हालांकि, कुछ उपयोगकर्ताओं ने प्रारंभिक चरण में Commission Rates और Payment Processing को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दी है। कुछ क्षेत्रों में Logistic Support भी सीमित नजर आता है। लेकिन कुल मिलाकर, CheaperZone Reseller App भारतीय Resellers के लिए एक सुलभ डिजिटल प्लेटफॉर्म है। जो Minimum Investment के साथ Online Business शुरू करने का अवसर देता है।
5. DealShare
डीलशेयर भारत का एक पॉपुलर B2B Wholesale Reselling Platform है! जो मुख्य रूप से छोटे दुकानदारों और किराणा स्टोर्स को सस्ती रेट में किराणा का सामान उपलब्ध कराता है। हालांकि पहले यह एक Reselling Platform हुआ करता था। लेकिन अब इसका Business Model Change हो चुका है। अब यह एक B2B Wholesale Platform बन चुका है! जो FMCG प्रोडक्ट्स को थोक में बेचता है।
DealShare की सबसे बड़ी खासियत है इसकी Competitive Pricing। यह सिर्फ ₹1000+ के मिनिमम ऑर्डर पर Fast Delivery देता है। जो अन्य प्लेटफॉर्म्स पर दुर्लभ है। अगर आप एक छोटे व्यापारी हैं। और थोक में सामान खरीदते हैं! तो यह आपके लिए Best Option हो सकता है।
अवश्य पढ़ें: Credit Debit Card की डिटेल्स कैसे चुराई जाती है?
हालांकि, अब यह Individual Resellers के लिए उपयुक्त नहीं है। अगर आप घर बैठे Reselling करना चाहते हैं! तो आपके लिए Meesho और Shop101 बेहतर विकल्प हैं। DealShare सिर्फ किराना और फूड बिजनेस वालों के लिए Best है।
How To Get Payment
अब सवाल यह है कि ये कंपनियां Payment कैसे करती हैं? यानि कि कमाये हुए पैसे हमारे हाथ में कैसे पहुँचेंगे? तो इसके लिए सभी कंपनियों का एक जैसा ही सिस्टम है। दरअसल इसके लिए आपको अपना Bank Account Link करना पड़ेगा। और उसे Verify करना पड़ेगा। उसके बाद आप जो भी Online Earn करेंगे, वह सीधे आपके Bank Account में जमा होता रहेगा। इस तरह आपका Earn किया हुआ पैसा आप तक पहुँचेगा।
Best Reselling Company
इन 5 कंपनियों के अलावा भी भारत में कुछ अच्छी Reseller कंपनियाँ हैंं। जैसे कि Bigly, Selltm, HiBoss, Milmila आदि। अगर आप चाहें, तो इन्हें भी आजमाकर देख सकते हैं। क्योंकि सबकी अपनी-अपनी खूबियाँ और कमियाँ हैं। ऐसे में किसी भी कंपनी के साथ काम शुरू करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह जाँच-पड़ताल करना बहुत जरूरी है। इसीलिए Shipping Charges, Payment Options, Delivery Time, Products Quality, Prepaid Commission और Bonus के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद ही काम शुरू करें।
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिए आपको Reseller Business kya hai? और Reselling se paise kaise kamaye? इसके बारे में काफी उपयोगी जानकारी मिली होगी। अगर अब भी आपके मन में इस Topic को लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे Like और Share कीजिए। साथ ही टेकसेवी डॉट कॉम को Subscribe कर लीजिए। ताकि नया आर्टिकल प्रकाशित होते ही आपको सूचना मिल जाए।
अवश्य पढ़ें (ख़ास आपके लिए) :-
- Online Earning Apps, ऑनलाइन कमाई के लिए 5 सबसे Best मोबाइल ऐप्स
- Quora क्या है? क्या यह ऑनलाइन कमाई का आसान और भरोसेमंद विकल्प है?
- Truecaller का उपयोग करना कितना घातक हो सकता है? और कैसे?
- Cardless Cash Withdrawl क्या है? बिना कार्ड के ATM से Cash कैसे निकालें?
- Dark Web क्या है? इसे Internet की काली दुनिया क्यों कहा जाता है?
Aapne reselling Ko bahut achhe se samjhaya hai.
Bahut hi easy tarika se aapne bataya, thanks
पिंगबेक: महिलाएँ घर बैठे पैसे कैसे कमाए Offline व Onlaine दोने तरीको से कमाए omutech.in
Ek resellme app hai kya vo bhi best hai reselling k liye.or ek baat maan lijiye koi customer order krta hai to payment to mujhe hi krni padegi fir mai customer se paise transfer krwaungi