छोड़कर सामग्री पर जाएँ
You are here : HomeTop-5JPG To PDF Converters

JPG To PDF कन्वर्जन के लिए 5 सबसे बेहतरीन टूल्स

best-jpg-to-pdf-converter-tools

आज पीडीएफ का उपयोग काफी बढ़ गया है। और इसका सबसे बड़ा कारण इस File Format की अनुकूलता है, जो आपके Data को पूरी तरह सुरक्षित रखती है। लेकिन जब आप सीधे तौर पर JPG File का उपयोग करते हैं, तो Pixels की क्षति के कारण Image धुंधली हो जाती है। और उसकी Quality खराब हो जाती है। लेकिन अगर आप चाहें, तो इस समस्या से बच सकते हैं। आपको सिर्फ एक अच्छे JPG to PDF Converter Tool की जरूरत है।

JPG To PDF Converter

आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सबसे बेहतरीन JPG to PDF Converter Tools के बारे में बात करेंगे, जो बिलकुल Free हैं। और इनकी मदद से आप सिर्फ कुछ ही माइक्रोसेकण्ड्स में अपनी JPG Files को PDF में Convert कर सकते हैं। वह भी बिना Quality खोए। लेकिन उससे पहले, यह समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर हमें पीडीएफ़ की जरूरत क्यों है? तो आइए, विस्तार से समझते है!

JPG की जगह PDF क्यों?

आमतौर पर लोग निम्नलिखित कारणों से सामान्य jpg फ़ाइल के बजाय पीडीएफ़ का उपयोग करना पसंद करते हैं:

अवश्य पढ़ें: यूट्यूब वीडियोज डाउनलोड कीजिए बिना किसी ऐप्प के

  • पीडीएफ सार्वभौमिक रूप से पहुंच योग्य हैं। जिसका अर्थ है कि PDF Files हमेशा एक जैसी देखेंगी। चाहे आप उन्हें कहीं से भी Access करें।
  • पीडीएफ़ फाइल में एक से अधिक Pages को संग्रहित किया जा सकता हैं। लेकिन JPG फाइल सिर्फ एक ही छवि को सहेज सकती है।
  • पीडीएफ फाइल प्रारूप सुरक्षित हैं। यह सभी डिवाइसों और अनुप्रयोगों में अपना स्वरूप बनाए रखता है।
  • पीडीएफ़ Text और Vector Graphics के Compression में दोषरहित है।
  • मुद्रण या संशोधन जैसे अवांछित कार्यों को रोकने के लिए पीडीएफ को एन्क्रिप्शन, पासवर्ड और अनुमतियों से सुरक्षित किया जा सकता है।
  • PDF में हाइपरलिंक, मीडिया और फॉर्म भी शामिल हो सकते हैं। जबकि JPG Files केवल स्थिर छवियों तक ही सीमित है।
  • पीडीएफ को प्रिंट करना, कंप्यूटर स्क्रीन पर दस्तावेज़ को देखने जैसा है। इसलिए इसमें कोई डिज़ाइन या लेआउट का झंझट नहीं होता।
  • पीडीएफ हाइलाइटिंग, टिप्पणी और एनोटेटिंग जैसी इंटरैक्टिव सुविधाओं की अनुमति देते हैं। जो JPG में संभव नहीं हैं।
  • पीडीएफ आपको पाठ को चिह्नित करने, उसे खोजने और कॉपी करने की अनुमति देता है, जिससे शोध प्रक्रिया तेज हो जाती है।

Top-5 JPG To PDF Converters

ऑनलाइन JPG to PDF कनवर्टर का उपयोग करके आप JPG Files की तुलना में पीडीएफ के इन सभी Features का आनंद ले सकते हैं। और अपनी जेपीजी फाइल्स को बड़ी ही आसानी से पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके लिए हमने 5 सबसे Best JPG To PDF Converter Tools का पता लगाया है, जो निम्नलिखित हैं:-

1. It’s PDF

यह कन्वर्टर सबसे लोकप्रिय Tools में से एक है। जो अपनी तेज Speed के लिए जाना जाता है। पीडीएफ और जेपीजी के बीच तत्काल रूपांतरण (Instant Conversion) के लिए यह काफी लोकप्रिय है। आइए, इसके मुख्य फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं:-

its-pdf-converter
Its PDF Converter
  • Turn jpg into pdf सीधे और एकल फ़ाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आपको एक ही पीडीएफ में एक से अधिक जेपीजी फाइलों को संयोजित करने की अनुमति देता है।
  • आपको Data निकालने और उसे संपादन योग्य पीडीएफ दस्तावेज़ में बदलने के लिए jpg छवियों को स्कैन करने की अनुमति देता है।

अवश्य पढ़ें: Video SEO क्या है? Youtube वीडियोज का SEO कैसे करें?

यह आपको अपनी फ़ाइलों को Drag & Drop करने और बिना किसी देरी के Conversion शुरू करने का अवसर देता है। इस टूल का उपयोग करने के लिए आपको एक पैसे का भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह पूरी तरह ऑनलाइन और फ्री है।

It’s PDF का उपयोग कैसे करें?

इस कनवर्टर टूल का उपयोग करना काफी आसान है। क्योंकि इसके लिए कुछ सरल चरणों का पालन करना होगा, जो कि निम्नलिखित हैं:-

  • अपनी पीडीएफ फाइलों को अपलोड करने के लिए उपलब्ध तरीकों में से कोई एक तरीका चुनें।
  • अब अपनी फाइल को कन्वर्ट करने के लिए CONVERT बटन दबाएँ।
  • पलक झपकते ही आपकी फाइल आपके पास होगी।

इतना ही नहीं, It’s PDF आपको JPG To PDF के अलावा और भी सैकड़ों रूपांतरण करने की अनुमति देता है।

2. The Online Converter

यह एक अत्यंत लोकप्रिय और मुफ्त ऑनलाइन कन्वर्टर हैं! जो बिना साइनअप और किसी इंस्टॉलेशन प्रक्रिया के जेपीजी को पीडीएफ में बदलने की सुविधा देता है। theonlineconverter का उपयोग करना बहुत ही आसान है। इसे इस्तेमाल करने के लिए,

jpg-to-pdf-online-converter
Online Converter
  • सबसे पहले टूल को ओपन कीजिए।
  • उसके बाद अपनी jpg file को अपलोड कीजिए। इसके लिए आपको तीनअलग-अलग ऑप्शन्स मिलेंगे।
  • एक बार फाइल अपलोड करने के बाद CONVERT बटन पर टैप कीजिए।
  • और अपनी फ़ाइल डाउनलोड कर लीजिए।

3. Card Scanner

जैसा कि नाम से ही पता चल जाता है कि यह एक उन्नत साइट है! जो Documents को Scan करने की सुविधा देती है। और यह प्रोसेस सिर्फ कुछ ही सेकंड में पूरी हो जाती है। यह website आपको Personal Image Storage और OCR Process सहित विभिन्न रूपांतरण विधियों की सहायता से convert JPG images to pdf फ़ाइल प्रारूप की सुविधा देती है।

card-sacanner-convert-jpg-to-pdf
Card Scanner

आइए, इस टूल की कार्यप्रणाली पर आते हैं! यह वाकई काफी आश्चर्यजनक है। इस टूल की मदद से पलक झपकते ही आपकी PDF File तैयार हो जाएगी। जिसमें जेपीजी पैक किया जाएगा। लेकिन सवाल यह है कि इस टूल का उपयोग कैसे करें? आइए, जानते हैं:-

  • सबसे पहले टूल को ओपन कीजिए और अपनी Images को अपलोड कीजिए।
  • इसके बाद अलग-अलग पीडीएफ इमेज या मल्टीपल इमेज पीडीएफ का विकल्प चुनिए।
  • अब, कन्वर्ट बटन पर टैप कीजिए।
  • और अपनी पीडीएफ फाइल Download कर लीजिए।

4. Free PDF Converter

यह सबसे बेहतरीन डॉक्यूमेंट कन्वर्टर टूल्स में से एक है, जो JPG to PDF के साथ-साथ कई अन्य Document Formats को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से आप किसी भी इमेज अथवा फाइल को अपने मनचाहे डॉक्यूमेंट फॉर्मेट कन्वर्ट कर सकते हैं। साथ ही उसे शेयर भी कर सकते हैं। इसमें आपको Free और Paid दोनों का विकल्प मिल जाता है।

अवश्य पढ़ें: Password Safety : पासवर्ड Hacking के तरीके व बचाव

यह एक Fast और Easy To Use कन्वर्टर टूल है। जो 256-bit SSL Encryption का उपयोग करता है। साथ ही Conversion के बाद आपके Data को तुरंत डिलीट कर देता है। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ ये तीन Steps फॉलो करने पड़ते हैं :-

  • टूल को ओपन कीजिए। और अपनी फाइल्स को अपलोड अथवा Drag & Drop कीजिए।
  • अब Create PDF के बटन पर टैप कीजिए।
  • और अपनी PDF File को डाउनलोड कर लीजिए।

5. PDF24

पीडीएफ24 एक पॉवरफुल डॉक्यूमेंट कन्वर्टर के साथ-साथ एक Complete PDF Solution है! जो आपको PDF Files को Merge, Split, Edit, Compress और Sign करने की सुविधा देता है। साथ ही Multiple File Formats में डॉक्यूमेंट्स कन्वर्ट करने की सुविधा देता है। यह पूरी तरह सुरक्षित और इस्तेमाल करने में आसान है। इसे इस्तेमाल करने के लिए,

  • पीडीपी24 टूल को ओपन कीजिए।
  • अपनी फाइल्स को Select अथवा Drag & Drop कीजिए।
  • उसके बाद अपना मनचाहा Size और Orientation का चुनिए। और Convert बटन पर टैप कीजिए।
  • बस, आपकी पीडीएफ फाइल तैयार है। उसे डाउनलोड कर लीजिए।

इन JPG To PDF Converters को क्यों चुनें?

वैसे तो इन कन्वर्टर्स के बारे में हम ऊपर बात कर चुके हैं। लेकिन फिर भी इनके कुछ ऐसे गुण हैं, जो इनको सबसे भरोसेमंद Tools में से एक बनाते हैं। क्योंकि जब JPG to PDF Converters की बात आती है तो इसमें कई चीज़ें शामिल होती हैं, जैसे कि :-

Batch Coversion :

ये टूल्स आपको Batch Conversion की सुविधा देते हैं। यानि कि आप एक साथ Multiple Images को अपलोड करके और उन्हें एक क्लिक में पोर्टेबल दस्तावेज़ प्रारूप (PDF) में Convert कर सकते हैं। इससे आपका समय बचता है। और आप कम समय में बहुत सारी तस्वीरों को पीडीएफ (images to pdfs) में बदल सकते हैं।

Multiple Languages :

ऊपर बताए गए सभी Converters कई भाषाओं का समर्थन करते हैं। इसका फायदा यह कि आप इन्हें अपनी पसंदीदा भाषा या राज्य में बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर सकते हैं।

Secure Conversion :

आपका Data सबसे कीमती है। और इसकी सुरक्षा बेहद जरूरी है। इसीलिए ये टूल्स Data Encryption का उपयोग करते हैं। ताकि आपका Data Safe रहे। इतना ही नहीं, जब आप JPG To PDF कन्वर्टर टूल का उपयोग करते हैं! तो Conversion की प्रक्रिया पूरी होते ही आपका डेटा तुरंत Delete कर दिया जाता है। और यह एक उच्च स्तरीय सुरक्षा फीचर है।

JPG To PDF Converters : सारांश

पीडीएफ के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। यह एक ऐसा File Format है, जो आपको बिना किसी परेशानी के बहुत सारे कार्य करने देता है। जिसमें Instant Sharing, Compact Size और Data Safety जैसे तत्व शामिल हैं। आजकल छात्रों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य लोगों को रोज ढ़ेर सारे Documents और Notes साझा करने पड़ते हैं। और इसके लिए बड़े पैमाने पर JPG to PDF Converters का उपयोग किया जाता है।

उम्मीद है, इस आर्टिकल के जरिए आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा। और इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे LIKE और SHARE कीजिए। और ऐसे ही और ज्ञानवर्धक आर्टिकल्स के लिए टेकसेवी डॉट कॉम को SUBSCRIBE कर लीजिए। ताकि जब भी हम कोई नया आर्टिकल पब्लिश करें, आपको तुरंत सूचना मिल जाए।

अवश्य पढ़ें (ख़ास आपके लिए) :-

Comment

error: Content is protected !!

Discover more from Techsevi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading